Last Updated:March 25, 2025, 08:29 IST
भारत ने संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान को कश्मीर मुद्दे पर जमकर लताड़ा. राजदूत हरीश पी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और पाकिस्तान को अवैध कब्जा छोड़ना होगा.

भारत ने एक बार फिर पाकिस्तान की इंटरनेशनल बेइज्जती की है. पाकिस्तान ने यह बेइज्जती खुद करवाई है. दरअसल, संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान ने एक बार फिर कश्मीर का जिक्र कर दिया. इसके बाद लगे हाथों भारत ने जमकर लताड़ दिया. भारत ने पाकिस्तान को साफ-साफ कह दिया कि पाक अधिकृत कश्मीर में तुम्हारा अवैध कब्जा है और तुम्हें खाली करना ही होगा.
दरअसल, संयुक्त राष्ट्र में एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के बीच जम्मू-कश्मीर को लेकर तनाव देखने को मिला. पाकिस्तान के प्रतिनिधि ने संयुक्त राष्ट्र मंच पर भारतीय केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर के खिलाफ अनुचित टिप्पणी की. इसके जवाब में भारत के स्थायी प्रतिनिधि राजदूत हरीश पी ने कड़ा रुख अपनाया . उन्होंने कहा कि इस तरह के बार-बार उल्लेख न तो उनके अवैध दावों को प्रमाणित करते हैं और न ही उनके राज्य-प्रायोजित सीमा पार आतंकवाद को उचित ठहराते हैं.
राजदूत हरीश ने स्पष्ट किया कि जम्मू और कश्मीर भारत का अभिन्न अंग था, है और हमेशा रहेगा. उन्होंने पाकिस्तान पर आरोप लगाया कि वह जम्मू-कश्मीर के कुछ क्षेत्रों पर अवैध रूप से कब्जा किए हुए है और उसे तुरंत इन क्षेत्रों को खाली करना चाहिए. भारत ने यह भी दोहराया कि पाकिस्तान को अपने आतंकवादी समर्थन को खत्म करना होगा.
यह ख़बर बिल्कुल अभी आई है और इसे सबसे पहले आप News18Hindi पर पढ़ रहे हैं. जैसे-जैसे जानकारी मिल रही है, हम इसे अपडेट कर रहे हैं. ज्यादा बेहतर एक्सपीरिएंस के लिए आप इस खबर को रीफ्रेश करते रहें, ताकि सभी अपडेट आपको तुरंत मिल सकें. आप हमारे साथ बने रहिए और पाइए हर सही ख़बर, सबसे पहले सिर्फ Hindi.News18.com पर…
First Published :
March 25, 2025, 08:29 IST