Live now
Last Updated:August 26, 2025, 08:28 IST
Today Live Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात में बैटरी इलेक्ट्रिक वाहन निर्यात शुरू करेंगे, मोहन भागवत दिल्ली में संघ शताब्दी वर्ष की शुरुआत करेंगे, नौसेना में दो नीलगिरी क्लास फ्रीगेट शाम...और पढ़ें

संघ प्रमुख मोहन भागवत दिल्ली में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष की शुरुआत करेंगे. (Organiser)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुजरात दौरे का आज दूसरा दिन है. पीएम मोदी यहां 100 देशों के लिए बैटरी इलेक्ट्रिक वाहनों के निर्यात को हरी झंडी दिखाएंगे. वहीं संघ प्रमुख मोहन भागवत दिल्ली में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष की शुरुआत करेंगे. दूसरी तरफ भारतीय नौसेना के इतिहास में आज एक सुनहरा अध्याय जुड़ने जा रहा है. एक ही दिन में ब्रह्मोस से लैस दो नीलगिरी क्लास स्टेल्थ फ्रीगेट नौसेना में शामिल होंगे.
August 26, 2025 08:30 IST
संघ प्रमुख मोहन भागवत करेंगे RSS के शताब्दी वर्ष समारोह की शुरुआत
दिल्ली के विज्ञान भवन में आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत शताब्दी वर्ष के कार्यक्रमों की शुरुआत करेंगे. यह तीन दिन का व्याख्यान श्रृंखला होगी, जिसमें संघ की आगामी दृष्टि और भविष्य के लिए निर्धारित कार्यों पर विचार-विमर्श होगा. यह आयोजन संघ के 100 साल के सफर को रेखांकित करेगा और समाज सेवा, शिक्षा, और राष्ट्रीय एकता के क्षेत्र में उसके योगदान पर प्रकाश डालेगा.
August 26, 2025 08:28 IST
पीएम मोदी आज 100 देशों के लिए इलेक्ट्रिक वाहन निर्यात को हरी झंडी दिखाएंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुजरात दौरे का आज दूसरा दिन है, जो विकास और नवाचार का प्रतीक बनेगा. पीएम मोदी आज सुबह गांधीनगर के राजभवन से सड़क मार्ग से सचिवालय हेलीपैड के लिए रवाना होंगे. इसके बाद वे MI-17 हेलीकॉप्टर से हंसलपुर के लिए उड़ान भरेंगे. हंसलपुर हेलीपैड पर उतरने के बाद वे सड़क मार्ग से सुजुकी मोटर के कार्यक्रम स्थल तक पहुंचेंगे. इस दौरान वे हंसलपुर में आयोजित एक सार्वजनिक समारोह में हिस्सा लेंगे, जहां वे बैटरी इलेक्ट्रिक वाहन निर्यात को 100 देशों के लिए हरी झंडी दिखाएंगे. यह कदम भारत को हरित ऊर्जा और वैश्विक निर्यात में अग्रणी बनाने की दिशा में एक बड़ा प्रयास है. कार्यक्रम के समापन के बाद वे हंसलपुर हेलीपैड के लिए वापस जाएंगे और MI-17 हेलीकॉप्टर से अहमदाबाद हवाई अड्डे के लिए प्रस्थान करेंगे.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
August 26, 2025, 08:27 IST