Last Updated:August 26, 2025, 12:14 IST
Zero Dep Car Insurance : जीरो डेप और सामान्य बीमा में क्या अंतर है. आखिर ज्यादातर लोग जीरो डेप का ही चुनाव क्यों करते हैं. इसमें किस तरह का फायदा मिलता है, जो जीरो डेप में नहीं मिलता.

नई दिल्ली. कार खरीदने वाले ज्यादातर लोग इंश्योरेंस का चुनाव करते समय जीरो डेप्रिसिएशन या निल डेप्रिसिएशन का चुनाव करते हैं. लेकिन, क्या आपको पता है कि जीरो डेप बीमा कवर सभी कारों को नहीं दिया जाता. साथ ही इस तरह के बीमा कवर को खरीदने का आखिर क्या फायदा होता है. ऐड ऑन और जीरो डेप्रिसिएशन बीमा कवर में अंतर क्या है, क्या दोनों में एक जैसी सुविधा मिल जाती है. बीमा एजेंट इन बातों की जानकारी नहीं देते, आप यहां आसानी से इसकी पूरी डिटेल ले सकते हैं.
सामान्य तौर पर जीरो डेप्रिसिएशन का मतलब लोग इस बात से लगाते हैं कि किसी हादसे और नुकसान की स्थिति में उन्हें अपनी कार सही कराने के लिए किसी भी तरह का कोई भुगतान नहीं करना होगा. इस तरह के बीमा में कार के सभी पार्ट कवर होते हैं, जिससे नुकसान होने पर ग्राहकों की जेब पर इसका कोई असर नहीं होगा. कमोबेश इसी तरह के कवर ऐड ऑन बीमा में भी मिलते हैं. फिर आखिर दोनों अंतर क्या है और किस तरह की कार के लिए कौन सा बीमा कवरेज बेहतर होगा.
क्या है जीरो डेप्रिसिएशन कवर?
जीरो डेप्रिसिएशन कवर भी एक तरह का वैकल्पिक ऐड ऑन है, जो कार के नुकसान की पूरी तरह से भरपाई कर देता है. इस तरह के कवर में कार की प्लास्टिक, रब और फाइबर के हिस्सों का भी बीमा किया जाता है. यानी नुकसान के समय इन नाजुक हिस्सों का भी पूरा भुगतान हो जाएगा. इस तरह का बीमा ज्यादातर नई कार या लग्जरी कार के लिए फायदेमंद होता है, क्योंकि इसका प्रीमियम अन्य कारों की तुलना में ज्यादा होता है. इस तरह के बीमा कवरेज में ज्यादा क्लेम करने का मौका मिलता है.
सामान्य और जीरो डेप में क्या अंतर
उदाहण से समझें क्या है अंतर
प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्वेस्टमेंट टिप्स, टैक्स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...और पढ़ें
प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्वेस्टमेंट टिप्स, टैक्स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
August 26, 2025, 12:14 IST