हिमाचल के पंडोह डैम के पांचों गेट खोले, दवाड़ा फुटब्रिज टूटा, लाइव VIDEO आया

4 hours ago

Last Updated:August 26, 2025, 13:12 IST

Bear River Flood: मंडी में भारी बारिश से ब्यास नदी का जलस्तर बढ़ा, पंडोह डैम के पांचों गेट खुले, विद्युत उत्पादन बंद, दवाड़ा फुट ब्रिज टूटा, चंडीगढ़-मनाली हाईवे बंद, लोग फंसे हुए हैं.

हिमाचल के पंडोह डैम के पांचों गेट खोले, दवाड़ा फुटब्रिज टूटा, लाइव VIDEO आयाहिमाचल प्रदेश में रेड अलर्ट के बीच बीते 48 घंटे से हो रही बारिश के चलते मंडी जिले में ब्यास नदी के जलस्तर में भारी इजाफा हुआ है.

मंडी. हिमाचल प्रदेश में रेड अलर्ट के बीच बीते 48 घंटे से हो रही बारिश के चलते मंडी जिले में ब्यास नदी के जलस्तर में भारी इजाफा हुआ है. इसी के चलते मंडी जिला के तहत आने वाले पंडोह डैम के पांचों गेट खोलकर एक लाख क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है. पानी में सिल्ट की मात्रा अत्याधिक आने के कारण बग्गी टनल के लिए जाने वाली सप्लाई को भी रोक दिया गया है जिस कारण विद्युत उत्पादन भी बंद हो गया है.

ब्यास नदी में जो भी पानी आ रहा है उसे डैम से सीधा आगे ब्यास नदी में ही छोड़ा जा रहा है. पानी के फ्लो को देखते हुए डैम की फ्लशिंग का कार्य भी शुरू कर दिया गया है.

डीसी मंडी अपूर्व देवगन ने इस संदर्भ में अलर्ट जारी करते हुए लोगों से ब्यास नदी और अन्य नदी नालों से दूर रहने की अपील की है. उन्होंने बताया कि बारिश के कारण नदी नालों के जलस्तर में ईजाफा हुआ है. पंडोह डैम से फ्लशिंग का कार्य किया जा रहा है. इस कारण ब्यास नदी का जलस्तर बढ़ा है. उन्होंने आपदा की स्थिति में जिला प्रशासन द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क करने को कहा है.

दवाड़ा के पास ब्यास नदी पर बना फुट ब्रिज टूटा

वहीं, ब्यास नदी के जलस्तर में हुई बढ़ोतरी के कारण दवाड़ा के पास फिर से पानी हाईवे पर आकर बहने लग गया है. यहां वर्ष 2023 में भी कुछ ऐसे ही हालत उत्पन्न हो गए थे और लारजी पावर हाउस को भारी नुकसान पहुंचा था. लारजी पावर हाउस के ही नदी के दूसरे छोर पर बने भवन तक जाने के लिए बनाया गया झूलानुमा फुट ब्रिज आज ब्यास नदी की लहरों में समा गया. जलस्तर बढ़ने से पुल तक पानी आ पहुंचा जिस कारण यह पुल टूट गया है. इसका लाइव वीडियो भी सामने आया है. चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे यातायात के लिए पूरी तरह से बंद है और बहुत से लोग इस कारण फंसे हुए हैं.

कहां कहां कितनी बारिश

हिमाचल में बीते 12 घंटे में सबसे अधिक बारिश बिलासरपुर के नैना देवी में 160.8 मिमी रिकार्ड की गई है. भटियात (चुवाड़ी) में 125.2 मिमी, मनाली में 102.0 मिमी, धर्मशाला में 102.0 मिमी, घमरोर में 91.4 मिमी, कांगड़ा में 89.0 मिमी, नग्रोता सुरियां में 88.8 मिमी, पालमपुर में 88.0 मिमी और कोठी में 85.8 मिमी वर्षा दर्ज हुई है. इसके अलावा भुंतर में 77.2 मिमी, चंबा (AWS) में 74.0 मिमी, गुलेर में 71.8 मिमी, करसोग में 65.2 मिमी, सुजानपुर टीरा में 60.6 मिमी, रोहड़ू में 60.0 मिमी, जोगिंदरनगर में 59.0 मिमी, नादौन में 58.2 मिमी, देहरा गोपीपुर में 57.0 मिमी, बंजार में 57.0 मिमी, अघर में 55.0 मिमी और सुंदरनगर में 51.3 मिमी वर्षा दर्ज की गई है.

Vinod Kumar Katwal

Results-driven journalist with 13 years of experience in print and digital media. Proven track record of working with esteemed organizations such as Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesari and Amar Ujala. Currently...और पढ़ें

Results-driven journalist with 13 years of experience in print and digital media. Proven track record of working with esteemed organizations such as Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesari and Amar Ujala. Currently...

और पढ़ें

Location :

Mandi,Mandi,Himachal Pradesh

First Published :

August 26, 2025, 13:12 IST

Read Full Article at Source