64 साल पहले पहली 'अमूल बेबी' थीं शशि थरूर की बहन शोभा, अब वह क्या करती हैं

4 hours ago

Last Updated:August 26, 2025, 13:05 IST

25 अगस्त के आसपास सोशल मीडिया अमूल गर्ल को लेकर चर्चाओं से भर उठा. जिसमें शशि थरूर की बहन को इससे जोड़ा जाने लगा. आखिर वो कैसे अमूल से जुड़ीं और अब क्या कर रही हैं

64 साल पहले पहली 'अमूल बेबी' थीं शशि थरूर की बहन शोभा, अब वह क्या करती हैं

30 जून 2023 को संसद सदस्य शशि थरूर ने एक दिलचस्प लेख में लिखा, “अमूल ब्रांड के साथ मेरे परिवार के साथ व्यक्तिगत जुड़ाव रहा है.” उन्होंने लिखा, “1961 में अमूल की विज्ञापन एजेंसी अपनी तरह के पहले विज्ञापन अभियान में अपने दूध पाउडर के लिए एक बेबी की तलाश कर रही थी. तब उनकी तलाश उनके पिता तक पहुंची. एड कंपनी एएसपी के क्रिएटिव हेड सिल्वेस्टर दा कुन्हा ने मेरे पिता से पूछा, आपका भी एक छोटा सा बच्चा है, उसकी तस्वीर तो दिखाइए. और फिर 10 महीने की उम्र में ही शशि थरूर की बहन शोभा थरूर श्रीनिवासन एक मॉडल बन गईं.

शशि थरूर इस बात पर गर्व करते हैं कि मेरी बहन शोभा पहली अमूल बेबी बनी थी. इसके बाद उनकी छोटी बहन स्मिता पहली रंगीन अमूल बच्ची बनी. बाद में तो खैर शशि थरूर भी अमूल गर्ल के गुदगुदाने वाले कार्टूनों में आए.

अब क्या करती हैं शोभा

अब शोभा थरूर श्रीनिवासन क्या करती हैं. कहां रहती हैं. शोभा बच्चों की किताबों की मशहूर लेखिका हैं. उन्होंने भारत और अमेरिका में लीडिंग पब्लिशिंग हाउसेज के लिए कई किताबें लिखी हैं. उन्होंने अपनी मां को तब सुर्खियों में ला दिया जब पेंगुइन ने बच्चों के साहित्य की दुनिया से बाहर अपनी पहली किताब लांच की, जो उनकी मां लिली थरूर पर एक जीवनी थी – Good Innings: The Extraordinary, Ordinary Life of Lily Tharoor (अच्छी पारी: लिली थरूर का असाधारण, साधारण जीवन). इस किताब को बहुत तारीफ मिली.

मां पर लिखी किताब पर हुए कार्यक्रम के दौरान अपनी दोनों बहनों के साथ शशि थरूर

लोगों ने बहुत उत्सुकता के साथ उस जीवनी को पढ़ा. अब शोभा थरूर श्रीनिवासन कैलिफोर्निया में रहती हैं. वह लेखक एक कवि, अनुवादक, संपादक भी हैं. उन्होंने विकलांग लोगों के लिए एक वकील और फंड रेजर के तौर पर दो दशक तक भी काम किया. उन्होंने बारिश की लय – केरल मानसून डॉक्युमेंट्री पर जो वॉयस ओवर किया, वो प्रसिद्ध हो गया. इस पर उन्हें 2022 में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में सम्मानित किया.

जब पेंगुइन ने शोभा थरूर श्रीनिवासन से उनकी मां पर जीवनी लिखने के अनुरोध के साथ संपर्क किया, तो वह झिझक रही थीं. खूब यात्राएं करने वाली उनकी मां ने एक उल्लेखनीय जीवन जीया है, उन्होंने अपने बच्चों (शशि थरूर, शोभा थरूर श्रीनिवासन और स्मिता थरूर) को लीक से हटकर सोचने और अपनी अधिकतम क्षमता तक पहुंचने के लिए प्रेरित किया.

अमूल के एड में शोभा थरूर श्रीनिवासन. (फाइल फोटो)

लिली थरूर अब 89 वर्ष की हो रही हैं. 2024 में प्रकाशित एक लेख के अनुसार, शशि थरूर की 88 वर्षीय माँ लिली थरूर उस समय सक्रिय और स्वस्थ थीं. वह शशि थरूर के साथ दिल्ली में रहती हैं. 82 साल की उम्र में उन्होंने अपना ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यु कराया और चुनाव प्रचार अपने बेटे के समर्थन के लिए आगे रहीं.

शोभा लगातार लिखती हैं और साथ में कई और काम

शोभा की अपनी वेबसाइट है, जिस पर वह लगातार लिखती रहती हैं. भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका दोनों देशों में शोभा की आवाज़ का इस्तेमाल डॉक्युमेंट्रीज, एड्स, कॉर्पोरेट ट्रेनिंग मैनुअल, मंच प्रस्तुतियों, यात्रा वृतांतों, शैक्षिक और पत्रकारिता परियोजनाओं और ऑडियो पुस्तकों में किया गया है.

शोभा के पास कैंपबेल, कैलिफ़ोर्निया में एक होम स्टूडियो है, जहां से वह सभी प्रकार के मीडिया के लिए अपने कई वॉयस-ओवर असाइनमेंट देती हैं – ये हर तरह के क्षेत्रों के लिए होता है.

शोभा थरूर श्रीनिवासन को केरल के मानसून पर बनी डॉक्युमेंट्री पर बेस्ट वॉयस ओवर के लिए अवार्ड देती हुईं प्रेसीडेंट द्रौपदी मुर्मू

शोभा ने अपने जीवन के शुरुआती वर्ष कई स्थानों पर बिताए। उन्होंने एक साक्षात्कार में कहा, “मैं एक जिम्मेदार मध्यम संतान थी. मेरा एक बड़ा भाई और एक शरारती छोटी बहन थी, इसलिए मेरा बचपन सीखने और मौज-मस्ती से भरा था.” उन्होंने लिखती हैं, “हम प्रवासी मलयाली थे क्योंकि मेरे माता-पिता छोटी उम्र से ही अपनी जड़ों से दूर केरल सहित विदेश में लंदन में रहते थे.”

मिस कलकत्ता बनीं

बहुत छोटी उम्र से ही, शोभा को साहित्य के प्रति अत्यधिक प्रेम हो गया. वह हर साल अपनी गर्मी की छुट्टियां केरल में बिताती थीं. नाटकों में अभिनय करती थीं. उनकी किशोरावस्था के दौरान उनका परिवार कोलकाता में रहता था. उनकी मां ने हमेशा शोभा और उनके भाई-बहनों को न केवल शिक्षा बल्कि खेल से लेकर दूसरी गतिविधियों के लिए प्रोत्साहित करती थीं. जब मिस कलकत्ता प्रतियोगिता हुई, तो उन्होंने अपनी दोनों बेटियों – शोभा और स्मिता को वहां भेजा. शोभा को मिस कलकत्ता का ताज पहनाया गया, उनकी छोटी बहन पहली रनर अप रहीं.

शशि थरूर अपनी दोनों बहनों और पेरेंट्स के साथ बचपन में (फाइल फोटो)

फिर अमेरिका में पढ़ाई, शादी और रहना

कलकत्ता के बाद हायर स्टडीज के लिए शोभा अमेरिका चली गईं. वहां डिग्री लेने के बाद उन्होंने वहां से अंग्रेजी में स्नातकोत्तर की पढ़ाई पूरी की. वहीं उन्हें प्रेम हुआ और फिर उससे शादी करके वह वहीं बस गईं. तब से चार दशक हो गए. काम और पारिवारिक प्रतिबद्धताओं के लिए वह लगातार भारत आती हैं. बहु-प्रतिभाशाली लेखिका और वॉयसओवर कलाकार के तौर पर उन्होंने बहुत खास जगह बना ली है.

शशि थरूर की एक और बहन स्मिता क्या करती हैं

स्मिता थरूर सबसे छोटी बहन हैं. वह लंदन में रहती हैं लेकिन दिल्ली की जिंदल यूनिवर्सिटी में भी पढ़ाती हैं. वह मोटिवेशनल स्पीकर, कोच, ट्रेनर और आर्गनाइजेशनल डेवलपमेंट एक्सपर्ट हैं. वह भारत और इंग्लैंड दोनों जगह सक्रिय हैं.

Sanjay Srivastavaडिप्टी एडीटर

लेखक न्यूज18 में डिप्टी एडीटर हैं. प्रिंट, टीवी और डिजिटल मीडिया में काम करने का 30 सालों से ज्यादा का अनुभव. लंबे पत्रकारिता जीवन में लोकल रिपोर्टिंग से लेकर खेल पत्रकारिता का अनुभव. रिसर्च जैसे विषयों में खास...और पढ़ें

लेखक न्यूज18 में डिप्टी एडीटर हैं. प्रिंट, टीवी और डिजिटल मीडिया में काम करने का 30 सालों से ज्यादा का अनुभव. लंबे पत्रकारिता जीवन में लोकल रिपोर्टिंग से लेकर खेल पत्रकारिता का अनुभव. रिसर्च जैसे विषयों में खास...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh

First Published :

August 26, 2025, 13:05 IST

homeknowledge

64 साल पहले पहली 'अमूल बेबी' थीं शशि थरूर की बहन शोभा, अब वह क्या करती हैं

Read Full Article at Source