Last Updated:August 26, 2025, 10:43 IST
Saurabh Bhardwaj News: दिल्ली में सौरभ भारद्वाज के घर ईडी ने अस्पताल निर्माण घोटाले में छापेमारी की. 13 ठिकानों पर रेड चल रही है. इस मामले में सत्येंद्र जैन भी जांच के घेरे में हैं.

Saurabh Bhardwaj News: दिल्ली में आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज के घर हलचल मची है. सौरभ भारद्वाज पर ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय ने शिकंजा कसा है. आज यानी मंगलवार सुबह सौरभ भारद्वाज के घर ईडी की टीम पहुंची और तलाशी शुरू की. सौरभ भारद्वाज के आवास समेत जांच एजेंसी दिल्ली में कम से कम 13 ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सौरभ भारद्वाज के राष्ट्रीय राजधानी स्थित आवास पर उनके दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री रहते हुए अस्पतालों के निर्माण में हुए कथित घोटाले के सिलसिले में छापेमारी की. सौरभ भारद्वाज दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री रह चुके हैं. सूत्रों ने बताया कि यह मामला कई अस्पताल परियोजनाओं में कथित अनियमितताओं से जुड़ा है, जिनमें बड़े पैमाने पर वित्तीय कुप्रबंधन और गबन के आरोप हैं. भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) ने सबसे पहले इस कथित घोटाले की सूचना दी थी. चलिए जानते हैं सौरभ भारद्वाज के ठिकानों पर रेड से जुड़ी बड़ी खबरें.
Saurabh Bhardwaj ED Raid News Live:
– सौरभ भारद्वाज के घर ED की रेड पर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह सरकार द्वारा एजेंसीज के दुरुपयोग का एक और मामला है. मोदी सरकार आम आदमी पार्टी के पीछे पड़ गई है. जिस तरह “आप” को टारगेट किया जा रहा है, ऐसे इतिहास में किसी पार्टी को नहीं किया गया. “आप” को इसलिए टारगेट किया जा रहा है क्योंकि मोदी सरकार की गलत नीतियों और भ्रष्ट कामों के खिलाफ सबसे मुखर आवाज “आप” की है. मोदी सरकार हमारी आवाज दबाना चाहती है. ये कभी नहीं होगा.
“आप” बीजेपी की इन रैडों से डरने वाली नहीं। हम हमेशा की तरह देश हित में ग़लत नीतियों और भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाते रहेंगे।
– सौरभ भारद्वाज के घर पहुंची AAP पार्षद आशु ठाकुर ने कहा कि मोदी जी की डिग्री से ध्यान हटाने के लिए ये कार्रवाई हुई है. AAP नेताओं पर लगातार ED-CBI कार्रवाई कर रही है. सतेंद्र जैन को क्लीन चिट मिल गई. उनके परिवार ने जो झेला है उस पर क्या कहेंगे. कोई प्रोटेस्ट नहीं है, जिस-जिसको पता चल रहा वो यहां पहुंच रहा है.
– आम आदमी पार्टी (आप) ने पार्टी की दिल्ली इकाई के प्रमुख सौरभ भारद्वाज के परिसर पर मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी को ‘ध्यान भटकाने की रणनीति’’ बताया और दावा किया कि उनके खिलाफ मामला पूरी तरह झूठा है. मनीष सिसोदिया ने कहा, ‘यह छापेमारी केवल ध्यान भटकाने की कोशिश है. मामला उस समय का है जब भारद्वाज किसी मंत्री पद पर नहीं थे. यह मामला झूठा और बेबुनियाद है.’
– आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, ईडी धन शोधन की जांच के तहत दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज (45) और अन्य से जुड़े कई ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. उन्होंने बताया कि धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत राष्ट्रीय राजधानी में लगभग एक दर्जन स्थानों पर तलाशी ली जा रही है. सूत्रों के अनुसार, यह जांच दिल्ली की पिछली ‘आप’ सरकार के दौरान स्वास्थ्य अवसंरचना परियोजनाओं में कथित भ्रष्टाचार से संबंधित एक मामले से जुड़ी है.
– सौरभ भारद्वाज के घर रेड पर आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद संजय सिंह का बयान आया है. संजय सिंह ने कहा कि सौरभ भारद्वाज को जिस केस में फंसाया जा रहा है, वह उसमें मंत्री थे ही नहीं. इससे पहले सत्येंद्र जैन को 3 साल जेल में रखा गया और सीबीआई ने कहा कि उनके पास कोई सबूत नहीं है. आम आदमी पार्टी के नेताओं पर ED की कार्यवाही नीति बन गई है.
एसीबी की जांच से पता चला कि साल 2018-19 में दिल्ली सरकार ने 24 अस्पतालों के निर्माण के लिए 5,590 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट्स को मंजूरी दी थी. इनमें 11 ग्रीनफील्ड परियोजनाएं और 13 ब्राउनफील्ड परियोजनाएं शामिल थीं। 6 महीने में आईसीयू अस्पताल बनने थे, लेकिन 3 साल बाद भी काम अधूरा रहा। इनमें से कई प्रोजेक्ट्स में गंभीर अनियमितताओं के आरोप लगे हैं.
क्या है आरोप
आरोप है कि एलएनजेपी अस्पताल की लागत बिना किसी ठोस प्रगति के 488 करोड़ रुपए से बढ़कर 1,135 करोड़ रुपए हो गई. कई जगहों पर निर्माण कार्य बिना अनुमति के शुरू किया गया था और ठेकेदारों की भूमिका संदिग्ध पाई गई. इसके अलावा, अस्पताल सूचना प्रबंधन प्रणाली (एचआईएमएस) का काम 2016 से लंबित है और इसमें जानबूझकर देरी के आरोप हैं.
सत्येंद्र जैन की भी जांच
इस मामले में भारद्वाज के अलावा आप नेता सत्येंद्र जैन की भी जांच चल रही है. सौरभ भारद्वाज पहले दिल्ली विधानसभा में ग्रेटर कैलाश निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते थे. वह आप सरकार में स्वास्थ्य, शहरी विकास और जल जैसे महत्वपूर्ण विभागों में कार्यरत थे.
Shankar Pandit has more than 10 years of experience in journalism. Before News18 (Network18 Group), he had worked with Hindustan times (Live Hindustan), NDTV, India News Aand Scoop Whoop. Currently he handle ho...और पढ़ें
Shankar Pandit has more than 10 years of experience in journalism. Before News18 (Network18 Group), he had worked with Hindustan times (Live Hindustan), NDTV, India News Aand Scoop Whoop. Currently he handle ho...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
August 26, 2025, 10:11 IST