सौरभ का भी होगा केजरीवाल-सिसोदिया वाला हाल? ED ने क्यों मारी रेड, क्या है कांड

4 hours ago

Last Updated:August 26, 2025, 10:53 IST

Saurabh Bhardwaj ED Raid: प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता सौरभ भारद्वाज के घर समेत 13 ठिकानों पर अस्पताल निर्माण घोटाले में छापेमारी की. इस छापेमारी से दिल्ली की राजनीति गरमा गई है. ...और पढ़ें

सौरभ का भी होगा केजरीवाल-सिसोदिया वाला हाल? ED ने क्यों मारी रेड, क्या है कांडअरविंद केजरीवाल ने कहा कि सौरभ भारद्वाज के घर ED की रेड जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का एक और मामला है.

दिल्ली की सियासत में एक बार फिर हलचल मच गई है. अरविंद केजरीवाल के करीबी और दिल्ली के पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज के घर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की छापेमारी ने आम आदमी पार्टी (AAP) को घेरा दिया है. ईडी ने मंगलवार सुबह अस्पताल निर्माण में कथित घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली और आसपास के इलाकों में 13 ठिकानों पर छापेमारी की, जिसमें सौरभ भारद्वाज का घर भी शामिल है.

इस मामले पर सत्ताधारी बीजेपी और आप में जुबानी जंग छिड़ गई है. बीजेपी ने इसे AAP सरकार के घोटाले पर एक्शन पर बता रहे हैं. उनका दावा है कि ‘दिल्ली को लूटने वाले’ केजरीवाल और सिसोदिया की तरह अब सौरभ भारद्वाज भी जेल जाएंगे. उधर आतिश, संजय सिंह सहित आप के तमाम नेता इसे केंद्र की साजिश बता रहे हैं. उनका कहना है कि जिस वक्त का यह मामला बताया जा रहा है, तब स्वास्थ्य मंत्रालय सौरभ भारद्वाज के पास नहीं था. उनका कहना है कि यह पूरा केस ही झूठा है और सत्येंद्र जैन की तरह भारद्वाज के खिलाफ कोई मामला नहीं निकलेगा.

ED ने आखिर क्यों मारी रेड?

यह मामला साल 2018-19 में पास की गई 24 अस्पताल परियोजनाओं से जुड़ा है, जिनकी लागत करीब 5,590 करोड़ रुपये थी. इनमें 11 नए ग्रीनफील्ड अस्पताल और 13 पुराने अस्पतालों का अपग्रेडेशन शामिल था. शिकायत में आरोप है कि इन अस्पतालों में काम न के बराबर हुआ, लागत कई गुना बढ़ गई और सैकड़ों करोड़ रुपये का गबन हुआ.

सबसे बड़ा उदाहरण है 1,125 करोड़ रुपये का आईसीयू हॉस्पिटल पोजेक्ट, जिसके तहत 6,800 बेड बनाने का वादा था. लेकिन भारी भरकम खर्च के बावजूद यह प्रोजेक्ट आज भी आधा अधूरा है.

ईडी के मुताबिक, इन प्रोजेक्ट्स में समय से काम नहीं हुआ, लागत बढ़ती गई और धन के दुरुपयोग के सबूत मिले. यही नहीं, ठेकेदारों के साथ मिलीभगत और बजट में हेरफेर के भी आरोप लगे हैं.

ईडी की रेड पर AAP-बीजेपी में संग्राम

ईडी की रेड पर आम आदमी पार्टी ने पलटवार किया है. दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने इसे ‘साजिश’ बताते हुए कहा कि यह कार्रवाई सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिग्री पर उठ रहे सवालों से ध्यान भटकाने के लिए की गई है. आतिशी ने आरोप लगाया, ‘जिस समय का केस बताया जा रहा है, उस वक्त सौरभ जी मंत्री भी नहीं थे. यह पूरा मामला झूठा और राजनीति से प्रेरित है.’

वहीं, बीजेपी ने आम आदमी पार्टी पर बड़ा हमला बोला. दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि, ‘हम पहले दिन से कह रहे हैं कि केजरीवाल और उनकी सरकार ने दिल्ली को लूटने का काम किया है. सौरभ भारद्वाज भी इस घोटाले में शामिल हैं.’

अब सौरभ भारद्वाज का क्या होगा?

AAP नेताओं पर पहले से ही शराब घोटाले सहित भ्रष्टाचार से जुड़े कई मामले चल रहे हैं. मनीष सिसोदिया और संजय सिंह इस मामले में कई महीने जेल में रहे. खुद अरविंद केजरीवाल को भी इस मामले में जेल जाना पड़ा था. अब सवाल उठ रहा है कि सौरभ भारद्वाज का भी वही हाल होगा जो पार्टी के अन्य दिग्गज नेताओं का हुआ है?

फिलहाल ईडी ने कोई आधिकारिक जब्ती या वित्तीय गड़बड़ी का खुलासा नहीं किया है, लेकिन छापेमारी के बाद राजधानी की राजनीति गर्मा गई है. अस्पताल निर्माण घोटाला क्या आम आदमी पार्टी के लिए नया सिरदर्द बनेगा? यह आने वाले दिनों में साफ हो जाएगा.

Saad Omar

An accomplished digital Journalist with more than 13 years of experience in Journalism. Done Post Graduate in Journalism from Indian Institute of Mass Comunication, Delhi. After Working with PTI, NDTV and Aaj T...और पढ़ें

An accomplished digital Journalist with more than 13 years of experience in Journalism. Done Post Graduate in Journalism from Indian Institute of Mass Comunication, Delhi. After Working with PTI, NDTV and Aaj T...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

August 26, 2025, 10:51 IST

homedelhi

सौरभ का भी होगा केजरीवाल-सिसोदिया वाला हाल? ED ने क्यों मारी रेड, क्या है कांड

Read Full Article at Source