Last Updated:August 26, 2025, 10:12 IST
Ganga Expressway Extension : यूपी सरकार गंगा एक्सप्रेसवे को सीधे हरिद्वार तक जोड़ने की तैयारी में है. इसके लिए मेरठ से हरिद्वार तक करीब 150 किलोमीटर का नया 6 लेन वाला हाईवे बनाया जाएगा.

Ganga Expressway : यूपी के सबसे बड़े एक्सप्रेसवे की लंबाई और बढ़ाई जाएगी. प्रयागराज से मेरठ तक बन रहे गंगा एक्सप्रेसवे को अब सीधे हरिद्वार तक जोड़ा जाएगा. इसके लिए 6 लेन का 110 किलोमीटर लंबा हाईवे बनाया जाएगा. इसका सर्वे कार्य भी पूरा हो चुका है और अब डीपीआर तैयार की जाएगी. माना जा रहा है कि नई योजना के तहत हाईवे के रास्ते में पड़ने वाले दर्जनों गांवों की जमीनें सोने के भाव हो जाएंगी. इस तैयार होने के बाद पश्चिमी यूपी और उत्तराखंड के बीच कनेक्टिविटी और बेहतर हो जाएगी. साथ ही पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा.
यह एक्सप्रेसवे पूरा होने के बाद प्रयागराज से सीधे हरिद्वार तक पहुंचा जा सकेगा और औद्योगिक विकास के साथ पर्यटन का भी विकास होगा. यूपी सरकार गंगा एक्सप्रेसवे के दोनों तरफ औद्योगिक शहर बसा रही है. इससे उद्योगों के लिए पर्याप्त जमीनें मिलने के साथ ही कच्चा माल मंगाने और तैयार प्रोडक्ट को भेजने के लिए सीधी कनेक्टिविटी मिल जाएगी. एक्सप्रेसवे के किनारों पर रेजिडेंशियल प्रॉपर्टीज और शॉपिंग सिटी भी बसाए जा रहे हैं.
क्या है नए हाईवे का रूट
वैसे तो गंगा एक्सप्रेसवे को मेरठ से प्रयागराज तक ही बनाया जाना था, जिसकी लंबाई 594 किलोमीटर थी, लेकिन अब इसे हरिद्वार तक बढ़ाया जा रहा है. यह एक्सप्रेसवे का दूसरा चरण होगा, जिसकी लंबाई 110 किलोमीटर से लेकर 150 किलोमीटर तक हो सकती है. नए हाईवे को मेरठ से मुजफ्फरनगर के रास्ते से रुड़की होकर हरिद्वार तक ले जाया जाएगा. हरिद्वार तक पहुंचने के बाद यह हाईवे सीधे चारधाम से जुड़ जाएगा और धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. इस रूट पर पड़ने वाले गांवों की जमीनों के भाव भी काफी बढ़ जाएंगे.
अभी कितना काम पूरा
गंगा एक्सप्रेसवे की पुरानी योजना के तहत मेरठ से प्रयागराज तक पहले चरण का निर्माण कार्य अंतिम स्टेज में है और अब तक करीब 93 फीसदी पूरा हो चुका है. एक्सप्रेसवे को बनाने वाली कंपनी यूपिडा की मानें तो इसका उद्घाटन 15 दिसंबर तक किए जाने की तैयारी है. जब पहला चरण पूरा होगा, दूसरे चरण के तहत मेरठ से हरिद्वार तक हाईवे बनने का काम शुरू कर दिया जाएगा. नोएडा की एसए इंन्फ्रा कंपनी डीपीआर तैयार कर 4 महीने में यूपीडा को रिपोर्ट सौंप देगी और फिर निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा.
सरकार ने दिए 50 करोड़ के बजट
यह एक्सप्रेसवे यूपी और उत्तराखंड के बीच सामाजिक और आर्थिक विकास का नया कॉरिडोर बनेगा, जिससे क्षेत्रीय कनेक्टिविटी और स्थानीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा. यूपी सरकार अभी तक 50 करोड़ रुपये का बजट जारी भी कर चुकी है. यह एक्सप्रेसवे एनसीआर को हरिद्वार से जोड़ने के साथ ही पूर्वी यूपी से भी सीधे तौर पर कनेक्ट करेगा. अब सिर्फ पश्चिमी यूपी के ही नहीं, बल्कि पूर्वी यूपी के हजारों पर्यटक भी गंगा एक्सप्रेसवे से सीधे हरिद्वार और अन्य पर्यटन स्थानों को जोड़ते हैं.
प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्वेस्टमेंट टिप्स, टैक्स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...और पढ़ें
प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्वेस्टमेंट टिप्स, टैक्स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
August 26, 2025, 10:12 IST