LIVE: सौरभ भारद्वाज के घर ईडी की रेड का मनीष सिसोदिया ने बता दिया कारण

4 hours ago

Live now

Last Updated:August 26, 2025, 11:06 IST

Today Live Updates: आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज के घर ईडी की रेड को लेकर बीजेपी और आप में जुबानी जंग छिड़ गई है.

 सौरभ भारद्वाज के घर ईडी की रेड का मनीष सिसोदिया ने बता दिया कारण

दिल्ली की पूर्व सीएम आतिशी ने सौरभ भारद्वाज का बचाव किया है.

आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज के घर प्रवर्तन निदेशालय ने सुबह-सुबह छापेमारी की है. बताया जा रहा है कि ईडी ने हॉस्पिटल निर्माण घोटाले से जुड़ी जांच के तहत मंगलवार 13 जगहों पर रेड मारी. इस मामले पर बीजेपी और आप में जुबानी जंग शुरू हो गई है.

वहीं संघ प्रमुख मोहन भागवत दिल्ली में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष की शुरुआत करेंगे. दूसरी तरफ भारतीय नौसेना के इतिहास में आज एक सुनहरा अध्याय जुड़ने जा रहा है. एक ही दिन में ब्रह्मोस से लैस दो नीलगिरी क्लास स्टेल्थ फ्रीगेट नौसेना में शामिल होंगे.

उधर बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर हलचल के बीच बिहार के CM नीतीश कुमार आज दिल्ली आ रहे हैं. माना जा रहा है कि इस दौरान वह एनडीए के बीच सीट बंटवारे पर बातचीत फाइनल कर सकते हैं.

August 26, 2025 11:06 IST

पीएम मोदी ने ई विटारा को दिखाई हरी झंडी, 100 देशों को निर्यात होगा इलेक्ट्रिक वाहन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने गुजरात दौरे के दूसरे दिन अहमदाबाद जिले के हंसलपुर पहुंचे. यहां उन्होंने हाइब्रिड बैटरी इलेक्ट्रोड विनिर्माण संयंत्र का उद्घाटन किया. इसके साथ ही पीएम मोदी ने सुजुकी का पहला वैश्विक रणनीतिक बैटरी इलेक्ट्रिक वाहन (BEV) ‘ई-विटारा’ को 100 से अधिक देशों में निर्यात के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह कदम न सिर्फ भारत की इलेक्ट्रिक मोबिलिटी मिशन को मजबूती देगा बल्कि ‘मेक इन इंडिया’ और ‘वोकल फॉर लोकल’ की दिशा में भी एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है.

August 26, 2025 11:01 IST

सौरभ भारद्वाज के घर ईडी की रेड का मनीष सिसोदिया ने बता दिया कारण

AAP नेता सौरभ भारद्वाज के खिलाफ ईडी की छापेमारी पर मनीष सिसोदिया ने कहा, ‘सौरभ भारद्वाज के घर पर ईडी की छापेमारी के पीछे एकमात्र कारण यह है कि कल प्रधानमंत्री की डिग्री को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ. देश के सामने आ गया कि प्रधानमंत्री की डिग्री फर्जी है. देश के सामने आ गया कि प्रधानमंत्री ने डिग्री को लेकर झूठ बोला… प्रधानमंत्री की डिग्री के मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए ईडी सौरभ भारद्वाज के घर पर छापेमारी कर रही है…’

#WATCH दिल्ली: AAP नेता सौरभ भारद्वाज के खिलाफ ईडी की छापेमारी पर AAP नेता मनीष सिसोदिया ने कहा, “सौरभ भारद्वाज के घर पर ईडी की छापेमारी के पीछे एकमात्र कारण यह है कि कल प्रधानमंत्री की डिग्री को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ। देश के सामने आ गया कि प्रधानमंत्री की डिग्री फर्जी है। देश… pic.twitter.com/0JaSlFKmvL

— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 26, 2025

August 26, 2025 10:36 IST

AAP के पीछे पड़ गई मोदी सरकार...' सौरभ भारद्वाज के घर ईडी की रेड पर अरविंद केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘सौरभ भारद्वाज के घर ED की रेड मोदी सरकार द्वारा एजेंसीज के दुरुपयोग का एक और मामला है. मोदी सरकार आम आदमी पार्टी के पीछे पड़ गई है. जिस तरह ‘आप’ को टारगेट किया जा रहा है, ऐसे इतिहास में किसी पार्टी को नहीं किया गया. ‘आप’ को इसलिए टारगेट किया जा रहा है क्योंकि मोदी सरकार की ग़लत नीतियों और भ्रष्ट कामों के ख़िलाफ़ सबसे मुखर आवाज ‘आप’ की है. मोदी सरकार हमारी आवाज़ दबाना चाहती है. ये कभी नहीं होगा.’ इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ‘आप’ बीजेपी की इन रेडों से डरने वाली नहीं. हम हमेशा की तरह देश हित में ग़लत नीतियों और भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाते रहेंगे.

August 26, 2025 10:19 IST

AAP की सरकार ने दिल्ली को लूटा- सौरभ भारद्वाज पर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष

बीजेपी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आम आदमी पार्टी नेता सौरभ भारद्वाज पर ईडी रेड पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि केजरीवाल और उनकी सरकार ने दिल्ली को लूटने का काम किया है. उन्होंने कहा, ‘हम यह पहले दिन से कह रहे हैं कि अरविंद केजरीवाल की सरकार ने किस तरीके से घोटाला किया है. पहले दिन से हम कहते थे कि दिल्ली सरकार में पूर्व मंत्री आम आदमी पार्टी नेता सौरभ भारद्वाज भी इसमें संलिप्त हैं.’

August 26, 2025 09:50 IST

सौरभ भारद्वाज तो मंत्री भी नहीं थे... ED के एक्शन को आतिशी ने बताया साजिश

सौरभ भारद्वाज के घर ईडी के छापे को आप नेता और दिल्ली की पूर्व सीएम आतिशी ने साजिश बताया है. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट में कहा, ‘आज सौरभ जी के यहां रेड क्यों हुई? क्योंकि पूरे देश में मोदी जी की डिग्री पर सवाल उठ रहे हैं — क्या मोदी जी की डिग्री फर्जी है? इस चर्चा से ध्यान हटाने के लिए ही रेड डाली गई है. जिस समय का केस बताया जा रहा है, उस समय सौरभ जी मंत्री भी नहीं थे. यानी पूरा केस ही झूठा है. सत्येंद्र जी को भी तीन साल जेल में रखकर आखिरकार CBI/ED को क्लोज़र रिपोर्ट देनी पड़ी. इससे साफ़ है कि आम आदमी पार्टी के नेताओं पर लगाए गए सारे केस सिर्फ झूठे और राजनीति से प्रेरित हैं.’

August 26, 2025 09:42 IST

आप नेता सौरभ भारद्वाज के घर सुबह-सुबह ED ने क्यों मारी रेड

आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज के घर प्रवर्तन निदेशालय ने सुबह-सुबह छापेमारी की है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, ED अधिकारी मंगलवार सुबह से ही 13 लोकेशन पर सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं. यहां जानें क्या है वह कांड जिस पर ED ने एक्शन लिया है…

August 26, 2025 09:00 IST

सावधान पाकिस्तान... ब्रह्मोस से लैस दो और वॉरशिप नौसेना में हो रहे हैं शामिल

भारतीय नौसेना के इतिहास में आज एक सुनहरा अध्याय जुड़ने जा रहा है, जब रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह विशाखापत्तनम में ब्रह्मोस मिसाइल से लैस दो नीलगिरी क्लास स्टेल्थ फ्रिगेट्स हिमगिरि और उदयगिरि को आधिकारिक तौर पर नौसेना में शामिल करेंगे. यह पहली बार होगा जब एक ही दिन में दो अत्याधुनिक युद्धपोतों को शामिल किया जाएगा. ये फ्रिगेट्स नौसेना की मारक क्षमता को बढ़ाएंगे और समुद्री सीमाओं की रक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे. इस कदम से भारत की रक्षा तैयारियों को और मजबूती मिलेगी, खासकर क्षेत्रीय सुरक्षा चुनौतियों के मद्देनजर. पढ़ें विस्तार से खबर…

August 26, 2025 08:30 IST

संघ प्रमुख मोहन भागवत करेंगे RSS के शताब्दी वर्ष समारोह की शुरुआत

दिल्ली के विज्ञान भवन में आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत शताब्दी वर्ष के कार्यक्रमों की शुरुआत करेंगे. यह तीन दिन का व्याख्यान श्रृंखला होगी, जिसमें संघ की आगामी दृष्टि और भविष्य के लिए निर्धारित कार्यों पर विचार-विमर्श होगा. यह आयोजन संघ के 100 साल के सफर को रेखांकित करेगा और समाज सेवा, शिक्षा, और राष्ट्रीय एकता के क्षेत्र में उसके योगदान पर प्रकाश डालेगा.

August 26, 2025 08:28 IST

पीएम मोदी आज 100 देशों के लिए इलेक्ट्रिक वाहन निर्यात को हरी झंडी दिखाएंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुजरात दौरे का आज दूसरा दिन है, जो विकास और नवाचार का प्रतीक बनेगा. पीएम मोदी आज सुबह गांधीनगर के राजभवन से सड़क मार्ग से सचिवालय हेलीपैड के लिए रवाना होंगे. इसके बाद वे MI-17 हेलीकॉप्टर से हंसलपुर के लिए उड़ान भरेंगे. हंसलपुर हेलीपैड पर उतरने के बाद वे सड़क मार्ग से सुजुकी मोटर के कार्यक्रम स्थल तक पहुंचेंगे. इस दौरान वे हंसलपुर में आयोजित एक सार्वजनिक समारोह में हिस्सा लेंगे, जहां वे बैटरी इलेक्ट्रिक वाहन निर्यात को 100 देशों के लिए हरी झंडी दिखाएंगे. यह कदम भारत को हरित ऊर्जा और वैश्विक निर्यात में अग्रणी बनाने की दिशा में एक बड़ा प्रयास है. कार्यक्रम के समापन के बाद वे हंसलपुर हेलीपैड के लिए वापस जाएंगे और MI-17 हेलीकॉप्टर से अहमदाबाद हवाई अड्डे के लिए प्रस्थान करेंगे.

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

August 26, 2025, 08:27 IST

homenation

LIVE: सौरभ भारद्वाज के घर ईडी की रेड का मनीष सिसोदिया ने बता दिया कारण

Read Full Article at Source