सुलझी 'Amul Girl' की गुत्थी: क्या सचमुच शशि थरूर की बहन की है तस्वीर?

5 hours ago

Last Updated:August 26, 2025, 10:15 IST

Amul Girl Story: सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में दावा किया गया है कि अमूल गर्ल का चेहरा शशि थरूर की बहन शोभा थरूर श्रीनिवासन की बचपन की तस्वीर से प्रेरित था. हालांकि, अमूल ने आधिकारिक बयान जारी कर सच बताया ह...और पढ़ें

 क्या सचमुच शशि थरूर की बहन की है तस्वीर?अमूल गर्ल

Truth Behind Amul Girl: भारत के एडवर्टाइजमेंट जगत की सबसे मशहूर और प्यारी पहचान “अमूल गर्ल” की रही है. नीले बालों वाली, लाल पोल्का डॉट ड्रेस पहने यह नन्ही सी कार्टून बच्ची दशकों से लोगों के दिलों पर राज कर रही है. लेकिन हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें दावा किया गया कि यह अमूल गर्ल दरअसल कांग्रेस सांसद शशि थरूर की बहन शोभा थरूर श्रीनिवासन की बचपन की तस्वीर से प्रेरित है. इसके बाद, इस दावे ने इंटरनेट पर खूब चर्चा बटोरी.

वायरल वीडियो और शोभा थरूर का नाम

मार्केटिंग कंसल्टेंट और स्पीकर डॉ. संजय अरोड़ा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया. इसमें उन्होंने बताया कि अमूल गर्ल का असली “इंस्पिरेशन” शोभा थरूर की बचपन की तस्वीर थी. यह वीडियो वायरल हो गया और 18 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा. खुद शोभा थरूर ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी.

डॉ. अरोड़ा ने लिखा, “देख लीजिए, शोभा थरूर श्रीनिवासन ने खुद इस बात को स्वीकारा और सराहा है. @amul_india”

अमूल का आधिकारिक बयान

हालांकि, जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ, अमूल कंपनी ने खुद सामने आकर इस दावे को खारिज किया. अमूल ने बयान जारी करते हुए कहा, “हम स्पष्ट करना चाहते हैं कि अमूल गर्ल का चित्रण शोभा थरूर से प्रेरित नहीं था. इसे 1960 के दशक में सिल्वेस्टर दा कुन्हा और इलस्ट्रेटर यूस्टेस फर्नांडिस ने बनाया था.”

अमूल गर्ल कैसे बनी?

दरअसल, 1960 के दशक में अमूल एक छोटा ब्रांड था और उस समय पोलसन बटर (Polson Butter) बाजार में छाया हुआ था. पोलसन ने अपने विज्ञापन में एक स्वीट और सॉफ्ट सी बटर गर्ल को दिखाया था. एडवर्टीजमेंट

अमूल के एडवर्टाइजमेंट हेड सिल्वेस्टर दा कुन्हा ने सोचा कि उन्हें एक ऐसी पहचान बनानी होगी जो पोलसन से बिल्कुल अलग और ध्यान खींचने वाली हो. 1966 में उन्होंने एक बच्ची की तलाश शुरू की, लेकिन 700 से ज्यादा तस्वीरें देखने के बाद भी उनकी कल्पना के मुताबिक चेहरा नहीं मिला. तभी उन्हें अपने दोस्त चंद्रन थरूर (शशि थरूर के पिता) याद आए और उन्होंने उनके बच्चों की तस्वीरें मंगवाईं.

लिफाफा खोलते ही उन्हें एक 10 महीने की बच्ची की तस्वीर दिखी, जिसकी छोटी सी चोटी थी. दावा किया गया कि वह बच्ची शोभा थरूर श्रीनिवासन थीं. यही तस्वीर उन्हें पसंद आई और यहीं से अमूल गर्ल की प्रेरणा मिली. बाद में मशहूर कार्टूनिस्ट यूस्टेस फर्नांडिस ने इस तस्वीर को कार्टून रूप में बदल दिया और इस तरह जन्म हुआ “अटरली बटरली डिलिशियस” वाली अमूल गर्ल का.

शोभा थरूर की प्रतिक्रिया

अमेरिका में रह रही शोभा थरूर (लेखिका और वॉइस आर्टिस्ट) ने भी इस दावे पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने X (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “मुझे डॉ. संजय अरोड़ा का यह वीडियो कई दोस्तों से मिला. हां, मैं पहली अमूल बेबी थी. हां, श्याम बेनेगल ने मेरी तस्वीरें खींची थीं. मेरी बहन स्मिता थरूर दूसरी कलर कैंपेन में थीं. हो सकता है यह सच हो, लेकिन हमें पक्का नहीं पता.”

एडवर्टाइजमेंट में शशि थरूर भी दिखे

शशि थरूर ने भी पहले अपनी बहनों के अमूल गर्ल से जुड़ाव की बात कही थी. 2016 में उन्होंने एक लेख लिखा था, जिसमें बताया कि उनकी बहनें अमूल कैंपेन में “अमूल बेबी” बनी थीं. जब शशि थरूर राजनीति में आए, तो खुद भी अमूल के एक कार्टून एडवर्टाइजमेंट में दिखाई दिए.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

First Published :

August 26, 2025, 10:15 IST

homenation

सुलझी 'Amul Girl' की गुत्थी: क्या सचमुच शशि थरूर की बहन की है तस्वीर?

Read Full Article at Source