Last Updated:August 26, 2025, 12:12 IST
जगदीप धनखड़ 21 जुलाई को उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा देने के बाद से न तो अपने आधिकारिक कार्यालय गए और न ही उपराष्ट्रपति के तौर पर मिलने वाले काफिले का इस्तेमाल किया. धनखड़ की इस खामोशी और सार्वजनिक मंचों से गायब ...और पढ़ें

जगदीप धनखड़ को उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दिए हुए एक महीने से ज्यादा का वक्त हो चुका है. धनखड़ के इस अचानक दिए इस्तीफे ने हर किसी को हैरान कर दिया. विपक्षी दल पहले तो उनके इस्तीफे की वजह को लेकर सवाल उठाते रहे, फिर सार्वजनिक जीवन से उनके गायब होने को लेकर शक जताते रहे.
धनखड़ 21 जुलाई को इस्तीफा देने के बाद से न तो अपने आधिकारिक कार्यालय गए और न ही उपराष्ट्रपति के तौर पर मिलने वाले काफिले का इस्तेमाल किया. धनखड़ की इस खामोशी और सार्वजनिक मंचों से गायब रहने पर अटकलें तेज़ हैं. धनखड़ इन दिनों कहां हैं, क्या कर रहे हैं? इन सारे सवालों का जवाब अब मिल गया है.
OTT पर सीरियल देख रहे धनखड़
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, धनखड़ दिल्ली में मिले सरकारी आवास में सुकूनभरा जीवन व्यतीत कर रहे हैं. अखबार ने सूत्रों के हवाले से बताया कि 15 एकड़ में फैले इस उच्च-सुरक्षा वाले आवास में धनखड़ सुबह योग करते हैं और शाम को टेबल-टेनिस खेलते नज़र आते हैं. वहीं उनकी बेटी कमना वाजपेयी लगभग हर दिन गुरुग्राम से उनसे मिलने आती हैं.
पेश से वकील रहे धनखड़ इन दिनों राजनीति और अदालती मामलों पर बनी सीरियल्स देखकर वक्त बिता रहे हैं. वह OTT पर इन दिनों ‘द लिंकन लॉयर’ और ‘हाउस ऑफ कार्ड्स’ सीरियल देख रहे हैं.
सरकारी गाड़ी का भी छोड़ा इस्तेमाल
अखबार के मुताबिक, धनखड़ की पत्नी सुदेश धनखड़ पिछले एक महीने में कम से कम तीन बार राजस्थान गई हैं. इनमें से दो बार वह सड़क मार्ग से जयपुर पहुंचीं, जहां उनके परिवार की ज़मीन पर दो व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स का निर्माण कार्य चल रहा है.
सुदेश ने इन यात्राओं में सरकारी वाहनों का उपयोग न करके हाल ही में खरीदी गई फैमिली कार से सफर किया. स्थानीय लोगों के अनुसार, पहले इन विज़िट्स के दौरान भारी-भरकम कारकेड आता था, लेकिन इस्तीफे के बाद वाहनों की संख्या काफी घट गई है.
जयपुर में बनवा रहे कैसी इमारत?
जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) की मंज़ूरी के अनुसार, दोनों कॉम्प्लेक्स करीब 3,600 वर्गमीटर ज़मीन पर बन रहे हैं. दोनों इमारतों में दो बेसमेंट, ग्राउंड फ्लोर और आठ मंजिलें होंगी. एक इमारत लगभग पूरी हो चुकी है और दूसरी पर काम जारी है. स्थानीय दुकानदार बताते हैं कि सुदेश धनखड़ साइट पर नियमित रूप से आती-जाती रहती हैं.
धनखड़ दंपति ने इस्तीफे के तुरंत बाद पैकिंग शुरू कर दी थी और अब सरकार की तरफ नया आवास आवंटित किए जाने का इंतज़ार कर रहे हैं. एक बार बंगला मिलते ही उन्हें कार, सुरक्षा गार्ड सहित पूर्व उपराष्ट्रपति के तौर पर मिलने वाली सभी सुविधाएं उपलब्ध होंगे.
An accomplished digital Journalist with more than 13 years of experience in Journalism. Done Post Graduate in Journalism from Indian Institute of Mass Comunication, Delhi. After Working with PTI, NDTV and Aaj T...और पढ़ें
An accomplished digital Journalist with more than 13 years of experience in Journalism. Done Post Graduate in Journalism from Indian Institute of Mass Comunication, Delhi. After Working with PTI, NDTV and Aaj T...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
August 26, 2025, 12:12 IST