शबनम हत्याकांडः दहेज लोभी ससुरालियों ने अपनी बहू को दी खौफनाक मौत

4 hours ago

Last Updated:August 26, 2025, 11:00 IST

यमुनानगर के मियांवाला गांव में शबनम की गला दबाकर हत्या हुई, जिसे सांप के काटने का हादसा बताया गया था. पोस्टमार्टम से साजिश उजागर हुई, शमीम अख्तर व उसके माता-पिता गिरफ्तार.

शबनम हत्याकांडः दहेज लोभी ससुरालियों ने अपनी बहू को दी खौफनाक मौतHR_2608_YAMUNANAGAR_MURDER MYSTRY SOLVE_PARVEJ KHAN

परवेज खान

यमुनानगर. हरियाणा के यमुनानगर में दहेज लोभी परिवार ने एक विवाहिता को मौत के घाट उतारने के बाद पति और उसके मां-बाप ने ऐसी कहानी रची की हर किसी को उस पर विश्वास हो गया, लेकिन मौत के 6 महीने बाद आए पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने उनकी पूरी साजिश को बेनकाब कर दिया. पोस्टमार्टम के अनुसार महिला की गला दबाकर हत्या की गई जबकि कहानी सांप के काटने से मौत बताई गई थी.

दरअसल, यमुनानगर जिले के बिलासपुर कस्बा के गांव मियांवाला में एक महिला की दहेज के दानवो ने जान ले ली. मामला 26 फरवरी 2025 का है. शबनम की गला दबाकर हत्या कर दी गई और हत्या को हादसे का रूप दे दिया गया. 6 महीने बाद हत्याकांड से पर्दा उठा तो पुलिस के पैरों तले से जमीन खिसक गई.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार शबनम की गला दबाकर हत्या कर दी गई. इसके तुरंत बाद बिलासपुर पुलिस हरकत में आई और शबनम के पति शमीम अख्तर से सख्ती से पूछताछ की. पुलिस के आगे शबनम के पति ने पूरा सच उगल दिया. उसने बताया कि दहेज के लिए शबनम की गला दबाकर हत्या कर दी गई थी. हत्या का पता ना लगे इसके लिए उसके हाथ की चूड़ी से टांग पर सांप के काटने के निशान भी बनाए गए थे. उनकी इस साजिश पर इलाके के लोगों और महिला के परिजनों ने सच भी मान लिया था. लेकिन 6 महीने बाद आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने ना सिर्फ शबनम के परिवार को न्याय दिलाया, बल्कि इस केस में शबनम के पति शमीम अख्तर उसके पिता इकबाल और मां ज़रीन परवीन को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

पति और उसके माता-पिता गिरफ्तार

बिलासपुर के डीएसपी हरविंदर सिंह ने बताया कि मामला 26 फरवरी 2025 का है. अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शबनम की गला दबाकर हत्या का खुलासा हुआ है जिसके बाद हमने पति और उसके माता-पिता को गिरफ्तार कर लिया है. जिन्हें कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा.

Vinod Kumar Katwal

Results-driven journalist with 13 years of experience in print and digital media. Proven track record of working with esteemed organizations such as Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesari and Amar Ujala. Currently...और पढ़ें

Results-driven journalist with 13 years of experience in print and digital media. Proven track record of working with esteemed organizations such as Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesari and Amar Ujala. Currently...

और पढ़ें

Location :

Yamunanagar,Haryana

First Published :

August 26, 2025, 11:00 IST

homeharyana

शबनम हत्याकांडः दहेज लोभी ससुरालियों ने अपनी बहू को दी खौफनाक मौत

Read Full Article at Source