Russia Ukraine war: रूस का युद्ध में नया पैंतरा.. गैस पाइपलाइन से घुसकर मचाई तबाही, यूक्रेन पर भीषण हमला

1 month ago

Russia Ukraine war News: युद्ध में चतुराई और रणनीति अक्सर जीत और हार का फैसला करती है. रूस-यूक्रेन युद्ध में ऐसी ही एक अनोखी रणनीति सामने आई है. रूस के विशेष बलों ने कुर्स्क क्षेत्र में यूक्रेनी सैनिकों पर पीछे से हमला करने के लिए गैस पाइपलाइन का इस्तेमाल किया. यह पाइपलाइन कभी यूरोप को गैस सप्लाई करने के लिए इस्तेमाल होती थी. लेकिन अब इसे युद्ध में घुसपैठ के लिए इस्तेमाल किया गया.

15 किलोमीटर पैदल चले रूसी सैनिक

रूसी सेना और युद्ध से जुड़े ब्लॉगर्स के मुताबिक रूस के विशेष बलों ने कुर्स्क क्षेत्र में यूक्रेनी सैनिकों पर हमला करने के लिए गैस पाइपलाइन का इस्तेमाल किया. रिपोर्ट्स के अनुसार रूसी सैनिक इस पाइपलाइन के अंदर से लगभग 15 किलोमीटर (9 मील) तक पैदल चलकर यूक्रेनी सैनिकों के पीछे पहुंचे और अचानक हमला बोल दिया.

यूक्रेन ने कुर्स्क पर किया था बड़ा हमला

अगस्त 2023 में यूक्रेन ने कुर्स्क में रूसी सीमा के भीतर घुसकर एक बड़ा सैन्य अभियान चलाया था. इसे द्वितीय विश्व युद्ध के बाद रूस की धरती पर सबसे बड़ा हमला माना गया. इस हमले में यूक्रेनी सेना ने लगभग 1,000 वर्ग किलोमीटर (386 वर्ग मील) क्षेत्र पर कब्जा कर लिया था. जिसमें रणनीतिक रूप से अहम सीमावर्ती शहर सुदजा भी शामिल था.

यूक्रेनी सेना पर बढ़ते रूसी हमले

हालांकि कुर्स्क में यूक्रेन के बढ़ते प्रभाव के बावजूद उसके सैनिकों पर अब भारी दबाव है. रिपोर्ट्स के मुताबिक रूस ने 50,000 से अधिक सैनिकों को इस इलाके में तैनात कर दिया है और लगातार हमले कर रहा है. कहा जा रहा है कि इन रूसी सैनिकों के साथ उत्तर कोरिया के कुछ सैनिक भी शामिल हैं.

सुदजा में तेजी से बदलते हालात

रूसी ब्लॉगर्स के अनुसार सुदजा में जबरदस्त लड़ाई जारी है. रूस ने इस शहर को दोबारा कब्जे में लेने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. रूस समर्थक युद्ध ब्लॉगर यूरी पोडोल्याका ने दावा किया कि रूसी सैनिक कई दिन तक पाइपलाइन के अंदर छिपे रहे और फिर अचानक यूक्रेनी सैनिकों पर हमला किया.

क्या यूक्रेन की सेना घिरने वाली है?

युद्ध के नक्शों के मुताबिक हजारों यूक्रेनी सैनिकों के घिरने का खतरा बढ़ गया है. रूस का लगातार हमला जारी है और उसने यूक्रेनी सैनिकों को चारों तरफ से घेरने की रणनीति अपनाई है.

रूस की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं

फिलहाल रूस की सरकार ने इस दावे पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है. लेकिन अगर यह रिपोर्ट सही साबित होती है तो यह दिखाता है कि रूस युद्ध में कितनी नई रणनीतियां अपना रहा है. रूस ने यूक्रेन के कब्जे वाले क्षेत्रों को दोबारा पाने के लिए आक्रामक रुख अपना लिया है.

(एजेंसी इनपुट के साथ)

Read Full Article at Source