Last Updated:April 29, 2025, 15:55 IST
Pakistanis visa ban: पाकिस्तानियों को भारत छोड़ने की मोहलत तो खत्म हो चुकी है और मेडिकल वीजा वाले की डेडलाइन भी आज तक ही है. पर क्या आपको पता है कि भारत कितने तरह के वीजा पाकिस्तानियों को देता है. इसमें से जिन ...और पढ़ें

भारत छोड़कर पाकिस्तान जाने से पहले के भावुक पल.
हाइलाइट्स
16 प्रकार के वीजा में से अब केवल 2 वीजा ही भारत में मान्य हैं.मेडिकल वीजा की आज अंतिम तारीख है.एजेंसियां अवैध रूप से रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों पर सख्त कार्रवाई करेंगी.नई दिल्ली. पाकिस्तानी नागरिकों को दिए जाने वाले 16 प्रकार के वीजा में से अब केवल 2 वीजा ही भारत में मान्य हैं. इनमें से भी एक वीजा के बारे में विदेश मंत्रालय फैसला ले सकता है. मेडिकल वीजा की आज अंतिम तारीख है, इसके बाद यह भी मान्य नहीं होगा. इसके बाद भारतीय सुरक्षा एजेंसियां अवैध रूप से रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों पर सख्त कार्रवाई करेंगी.
भारत सरकार अब तक पाकिस्तानी नागरिकों को 16 प्रकार के वीजा सेवाएं प्रदान करती थी. इनमें शामिल थे:
1- शार्क वीजा,
2- वीजा ऑन अराइवल,
3- बिजनेस वीजा,
4- फिल्म वीजा,
5-पत्रकार वीजा,
6-ट्रांजिट वीजा,
7- मेडिकल वीजा,
8- कॉन्फ्रेंस वीजा,
9- माउंटेनरिंग वीजा,
10-स्टूडेंट वीजा,
11- डिप्लोमेटिक
12- ऑफिशियल वीजा,
13- लॉन्ग टर्म वीजा,
14- विजिटर वीजा,
15- ग्रुप टूरिस्ट वीजा,
16- धार्मिक यात्री वीजा और पाकिस्तान के अल्पसंख्यकों के लिए ग्रुप धार्मिक वीजा.
कौन से 2 वीजा वाले भारत में रह सकते हैं
सरकार की नई पॉलिसी के तहत फिलहाल अगले आदेशों तक लॉन्ग टर्म वीजा धारक पाकिस्तानी नागरिक भारत में रह सकते हैं. इसके अलावा, डिप्लोमेटिक और ऑफिशियल वीजा धारक पाकिस्तानी नागरिक भारतीय विदेश मंत्रालय द्वारा जारी गाइडलाइन्स के आधार पर भारत में रह सकते हैं. हालांकि, इस वीजा के बारे में भारतीय विदेश मंत्रालय और निर्णय ले सकता है.
मेडिकल वीजा की अवधि आज समाप्त हो रही है, इसके बाद मेडिकल वीजा धारक लोग भी भारत में नहीं रह पाएंगे. यानी अब भारत में 16 में से केवल 2 वीजा धारक पाकिस्तानी नागरिक ही रह सकते हैं. आज समय सीमा बीतने के बाद अवैध रूप से रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और उन्हें पकड़कर पाकिस्तान भेजा जाएगा.
Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
April 29, 2025, 15:54 IST