Agency:भाषा
Last Updated:February 15, 2025, 22:59 IST
संभल के मोहम्मद उस्मान, जो 2012 से लापता थे, पाकिस्तान की लाहौर जेल में बंद हैं। पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार ने इसकी पुष्टि की और परिवार से जानकारी जुटाकर अधिकारियों को भेजी।

पाकिस्तान के लाहौर जेल में बंद है संभल का निवासी. (Image:AI)
हाइलाइट्स
संभल के मोहम्मद उस्मान लाहौर जेल में बंद हैं.उस्मान 2012 से लापता थे, अब पता चला.पुलिस ने परिवार से जानकारी जुटाकर भेजी.संभल. उत्तर प्रदेश के संभल जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने शनिवार को पुष्टि की कि जिले का एक शख्स पाकिस्तान की लाहौर जेल में बंद है और यह शख्स साल 2012 से ही लापता है. पिछले 24 घंटों के दौरान मीडिया की रिपोर्टों से पता चला है कि संभल के दीपा सराय निवासी मोहम्मद उस्मान वर्तमान में पाकिस्तान के लाहौर सेंट्रल जेल में बंद है.
इस सवाल पर कि क्या केंद्रीय गृह मंत्रालय ने उस्मान के बारे में कोई जानकारी मांगी है, संभल के पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार ने संवाददाताओं से कहा कि ‘हमें सक्षम अधिकारियों से एक पत्र मिला है जिसमें पुष्टि की गई है कि मोहम्मद उस्मान लाहौर सेंट्रल जेल में बंद है। उसके परिवार से संपर्क करने पर हमें पता चला कि वह 2012 से लापता है.’
Delhi New CM: दिल्ली के सीएम पद की रेस से क्या कट गया प्रवेश वर्मा का नाम? आगे निकले ये 3 चेहरे
उन्होंने बताया कि उस्मान के परिवार ने उन्हें बताया था कि वह वर्ष 2000 के आसपास कुछ समय के लिए लौटा था मगर उसके बाद वह फिर से लापता हो गया था. कुमार ने कहा कि ‘पत्र में विशेष रूप से उसके विवरण के सत्यापन का अनुरोध किया गया था और हमने सभी प्रासंगिक जानकारी अधिकारियों को भेज दी है.’
Location :
Sambhal,Moradabad,Uttar Pradesh
First Published :
February 15, 2025, 22:59 IST