नई दिल्ली (UPSC Topper Shakti Dubey Marksheet). यूपीएससी सीएसई 2024 रिजल्ट जारी होते ही सबकी जुबां पर एक ही नाम छा गया था- शक्ति दुबे. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज की रहने वाली शक्ति दुबे ने UPSC 2024 परीक्षा में रैंक 1 हासिल की है. उनका कुल परसेंटेज 51.5% के करीब है. यूपीएससी टॉपर शक्ति दुबे ने प्रयागराज की इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से बायोकेमिस्ट्री में ग्रेजुएशन और BHU से पोस्ट ग्रेजुएशन किया है. उनके साथ ही यूपीएससी के पुराने टॉपर्स की चर्चा भी हो रही है.
यूपीएससी परीक्षा दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं की लिस्ट में शामिल है. साल 2023 की यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा में लखनऊ के आदित्य श्रीवास्तव (Aditya Srivastava IAS) ने टॉप किया था. शक्ति दुबे की मार्कशीट वायरल होने के बाद से आदित्य श्रीवास्तव भी सुर्खियों में हैं. दरअसल, यूपीएससी टॉपर शक्ति दुबे के टोटल मार्क्स आदित्य श्रीवास्तव से कम हैं. जानिए पिछले 5 सालों में यूपीएससी के किस टॉपर को कितने मार्क्स मिले (UPSC Toppers List).
पिछले 5 सालों के यूपीएससी टॉपर्स
पिछले पांच सालों (2020-2024) के UPSC टॉपर्स के नाम, रैंक, कुल अंक और परसेंटेज के तुलनात्मक विश्लेषण से आप रिजल्ट का अंदाजा लगा सकते हैं. यह एनालिसिस कुल अंक 2025 (मेन्स: 1750 + इंटरव्यू: 275) के आधार पर है और परसेंटेज की गणना कुल अंकों के आधार पर की गई है.
2024: शक्ति दुबे
प्रयागराज, उत्तर प्रदेश की रहने वाली शक्ति दुबे ने बायोकेमिस्ट्री में ग्रेजुएशन और BHU से पोस्ट ग्रेजुएशन किया. उनकी सफलता 7 सालों की मेहनत का परिणाम है.
रैंक: 1
मेन्स अंक: 843
इंटरव्यू अंक: 200
कुल अंक: 1043
परसेंटेज: लगभग 51.51%
यह भी पढ़ें- IIT बॉम्बे से बीटेक, ठुकरा दी हाई पैकेज वाली नौकरी, 2 बार पास की UPSC परीक्षा
2023: आदित्य श्रीवास्तव
लखनऊ, उत्तर प्रदेश के आदित्य श्रीवास्तव ने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बैकग्राउंड के साथ यूपीएससी सीएसई 2023 परीक्षा में टॉप किया.
रैंक: 1
कुल अंक: 1099 (लगभग 54.27%)
मेन्स अंक: 899
इंटरव्यू अंक: 200
परसेंटेज: 54.27%
2022: इशिता किशोर
इशिता किशोर पटना की रहने वाली हैं और फिल्हाल उनका परिवार ग्रेटर नोएडा में रह रहा है. उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के श्रीराम कॉलेज ऑफ कार्मस से इकोनॉमिक्स की पढ़ाई की है.
रैंक: 1
कुल अंक: 1094
मेन्स अंक: 901
इंटरव्यू अंक: 193
परसेंटेज: 54.02%
यह भी पढ़ें- UPSC प्रीलिम्स परीक्षा में पहले प्रयास में होंगे पास, इतने घंटे करें पढ़ाई
2021: श्रुति शर्मा
यूपीएससी सीएसई 2021 टॉपर श्रुति शर्मा यूपी के बिजनौर की रहने वाली हैं. उन्होंने दिल्ली के मशहूर सेंट स्टीफेंस कॉलेज से ग्रेजुएशन और जेएनयू से पोस्ट ग्रेजुएशन किया है.
रैंक: 1
कुल अंक: 1105
मेन्स अंक: 932
इंटरव्यू अंक: 173
परसेंटेज: 54.57%
2020: शुभम कुमार
बिहार के कटिहार के रहने वाले शुभम कुमार ने आईआईटी बॉम्बे से सिविल इंजीनियरिंग के बाद तीसरे प्रयास में यूपीएससी परीक्षा में टॉप किया.
रैंक: 1
कुल अंक: 1054
मेन्स अंक: 878
इंटरव्यू अंक: 176
परसेंटेज: 52.04%
5 सालों में यूपीएससी टॉपर का रिजल्ट कैसा रहा?
परसेंटेज रेंज: पिछले 5 सालों में टॉपर्स का परसेंटेज 51.51% (शक्ति दुबे, 2024) से 54.57% (श्रुति शर्मा, 2021) के बीच रहा. शक्ति दुबे के 51.51% परसेंटेज पिछले 5 सालों में सबसे कम हैं. लेकिन यह परीक्षा की कठिनाई और मूल्यांकन के मानकों पर निर्भर करता है.
कुल अंक: पिछले 5 सालों का रिजल्ट देखें तो श्रुति शर्मा ने सबसे ज्यादा अंक (1105) हासिल किए और शक्ति दुबे (1043) ने सबसे कम. 2020 के यूपीएससी टॉपर शुभम कुमार (1054) का स्कोर भी अपेक्षाकृत कम था.
मेन्स vs इंटरव्यू: यूपीएससी टॉपर्स ने मेन्स में 878 (शुभम, 2020) से 932 (श्रुति, 2021) और इंटरव्यू में 173 (श्रुति, 2021) से 200 (आदित्य, 2023) के बीच अंक हासिल किए. इंटरव्यू में उच्च अंक (जैसे आदित्य का 200) रैंक में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.
क्षेत्रीय विविधता: यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा के टॉपर्स में उत्तर प्रदेश (शक्ति, आदित्य, श्रुति) और बिहार (शुभम) का दबदबा रहा. इससे इन राज्यों में UPSC की तैयारी के मजबूत इकोसिस्टम का अंदाजा लगाया जा सकता है. हालांकि इनमें से कई की पढ़ाई-लिखाई दिल्ली में हुई.
यह भी पढ़ें- UPSC NDA 1 रिजल्ट में पास होने वाले आगे क्या करें? यहां समझिए पूरा प्रोसेस