अगले हफ्ते इस डेट को होगी UPSC प्रीलिम्स परीक्षा, नोट करें टाइम और गाइडलाइंस

4 hours ago

Last Updated:May 18, 2025, 15:42 IST

UPSC Prelims 2025 Date and Time: संघ लोक सेवा आयोग ने यूपीएससी प्रीलिम्स 2025 परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है. यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा 25 मई 2025 को होगी. यूपीएससी प्रीलिम्स 2025 परीक्षा से जुड़े सभी लेटे...और पढ़ें

अगले हफ्ते इस डेट को होगी UPSC प्रीलिम्स परीक्षा, नोट करें टाइम और गाइडलाइंस

UPSC Prelims 2025 Date and Time: यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा रविवार को होगी

हाइलाइट्स

यूपीएससी प्रीलिम्स 2025 परीक्षा 25 मई को होगी.एडमिट कार्ड upsc.gov.in से डाउनलोड करें.पेपर 1 सुबह 9:30-11:30 और पेपर 2 दोपहर 2:30-4:30 बजे होगा.

नई दिल्ली (UPSC Prelims 2025 Date and Time). यूपीएससी सिविल सर्विस प्रीलिम्स परीक्षा और यूपीएससी भारतीय वन सेवा प्रीलिम्स परीक्षा 25 मई 2025 (रविवार) को आयोजित की जाएगी. देशभर के लाखों स्टूडेंट्स यूपीएससी सीएसई प्रीलिम्स 2025 और यूपीएससी आईएफएस प्रीलिम्स परीक्षा 2025 की फाइनल तैयारी में जुटे हुए हैं. संघ लोक सेवा आयोग की वेबसाइट upsc.gov.in और upsconline.gov.in से यूपीएससी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की यूपीएससी सिविल सर्विस प्रारंभिक परीक्षा और भारतीय वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 25 मई 2025 को 2 शिफ्ट में होगी. यूपीएससी पेपर 1 सुबह की शिफ्ट में यानी सुबह 9:30 से 11:30 के बीच और पेपर 2 सेकंड शिफ्ट में यानी दोपहर 2:30 बजे से 4:30 बजे के बीच होगा. यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2025 से जुड़े सभी लेटेस्ट अपडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in और upsconline.gov.in पर चेक कर सकते हैं.

UPSC Prelims Exam Pattern 2025: यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा पैटर्न

यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा 2025 की पहली शिफ्ट में सामान्य अध्ययन (GS) का प्रश्न पत्र हल करना होगा. वहीं, दूसरी शिफ्ट में जनरल स्टडीज II (CSAT) का पेपर मिलेगा. सामान्य अध्ययन (General Studies) के प्रश्न पत्र में 100 प्रश्न और सीसैट में 80 प्रश्न पूछे जाएंगे. यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा 2025 का पेपर कुल 200 अंकों का होगा. इसे सॉल्व करने के लिए उम्मीदवारों को 2 घंटे दिए जाएंगे. यूपीएससी परीक्षा में माइनस मार्किंग की जाती है. 1 गलत जवाब पर 1/3 अंक की कटौती की जाएगी.

यह भी पढ़ें- ‘यह तो कलेक्टर बनेगी’, दादा ने दिखाया सपना, बन गईं सबसे कम उम्र की IAS

तुक्के से न सॉल्व करें पेपर

यूपीएससी प्रीलिम्स 2025 परीक्षा में किसी भी सवाल को अटेंप्ट करते समय तुक्का लगाने से बचें. निगेटिव मार्किंग की वजह से आप इसमें फंस सकते हैं. अगर आपको किसी सवाल का जवाब नहीं पता है तो उसे खाली छोड़ दें. गलत जवाब देने से बेहतर यही रहेगा. यूपीएससी प्रीलिम्स 2025 परीक्षा की तैयारी के लिए करेंट अफेयर्स और जनरल नॉलेज आदि पर फोकस करें. ताजा खबरों और देश-दुनिया के लेटेस्ट अपडेट्स पढ़ते रहें. इसके लिए अखबार और मासिक पत्रिका का सहारा ले सकते हैं.

UPSC Admit Card Download: यूपीएससी 2025 एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा (UPSC CSE Prelims) 2025 के लिए एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध हैं. जानिए उसे डाउनलोड करने के स्टेप्स-

1- यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं: यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in या upsconline.gov.in विजिट करें.

2- एडमिट कार्ड लिंक ढूंढें: होमपेज पर “What’s New” या “Examinations” सेक्शन में जाएं. “e-Admit Card: Civil Services (Preliminary) Examination 2025” लिंक पर क्लिक करें.

4- लॉगिन करें: रजिस्ट्रेशन नंबर (OTR नंबर) या रोल नंबर और जन्म तिथि एंटर करें. अगर रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं पता तो “Forgot RID” ऑप्शन का इस्तेमाल करें.

5- निर्देश पढ़ें: यूपीएससी एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड करने से पहले ‘Important Instructions to the Candidate’ को डाउनलोड करके पढ़ें. यह अनिवार्य है.

6- एडमिट कार्ड डाउनलोड करें: विवरण सबमिट करने के बाद यूपीएससी एडमिट कार्ड 2025 स्क्रीन पर डिसप्ले हो जाएगा. इसे डाउनलोड करके प्रिंटआउट निकाल लें. सुनिश्चित करें कि यूपीएससी एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट रंगीन और स्पष्ट हो.

7- विवरण जांचें: एडमिट कार्ड पर दर्ज नाम, फोटो, रोल नंबर, परीक्षा केंद्र और तारीख जैसी डिटेल्स चेक कर लें.

यह भी पढ़ें- ना घड़ी देखी, ना घंटों की पढ़ाई, फिर भी मिले 500/500 अंक, बन गईं CBSE टॉपर

authorimg

Deepali Porwal

Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h...और पढ़ें

Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h...

और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें

homecareer

अगले हफ्ते इस डेट को होगी UPSC प्रीलिम्स परीक्षा, नोट करें टाइम और गाइडलाइंस

Read Full Article at Source