Last Updated:February 07, 2025, 18:20 IST

ट्रंप सरकार ने भारत को 295 लोगों की लिस्ट सौंपी है, जिन्हें डिपोर्ट किया जाना है. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली. डोनाल्ड ट्रंप ने जब से अमेरिका की सत्ता संभाली है, अपनी नीतियों को तत्काल लागू करना शुरू कर दिया है. इनमें अवैध प्रवासियों को देश से बहार निकालना भी एक है. कुछ दिनों पहले ही अमेरिका ने 104 भारतीयों को वापस भारत भेजा था. इनके पास USA में रहने के लिए वैध दस्तावेज नहीं थे. अब एक बार फिर से ट्रंप सरकार ने भारत को ऐसे लोगों की लंबी-चौड़ी लिस्ट सौंपी है. इसमें 295 भारतीयों के नाम हैं, जिनके पास कथित तौर पर अमेरिका में रहने के लिए वैलिड डॉक्यूमेंट नहीं हैं. अमेरिकी अथॉरिटी का आरोप है कि ये लोग अवैध तरीके से अमेरिका में दाखिल हुए थे. फिलहाल इनलोगों का वेरिफिकेशन किया जा रहा है. प्रोसेस शुरू होने के बाद उन्हें भारत डिपोर्ट किया जाएगा.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 07, 2025, 18:20 IST