Last Updated:April 05, 2025, 11:29 IST
Jammu kashmir Pakistani Intruder: पाकिस्तान का एक बार फिर से असली चेहरा सामने आ गया है. दरअसल, बॉर्डर पर सेना के जवानों ने एक घुसपैठिए को मार गिराया है. वह आधी रात को भारत की सीमा में घुसने की कोशिश कर रहा था. ...और पढ़ें

सेना मे पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया है.
हाइलाइट्स
BSF ने पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया.घटना 4 और 5 अप्रैल की आधी रात को हुई.घुसपैठिए की पहचान और मकसद की जांच जारी.Jammu kashmir Pakistani Intruder: पाकिस्तानी अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. सीमा पार से लगातार भारत के खिलाफ साजिश रचने और घाटी में आशांति फैलाने की कोशिश करता रहा है. बीती रात कुछ ऐसे ही करने की साजिश रची जा रही थी. मगर बॉर्डर पर तैनात जवानों खतरे को पहले ही भांप लिया और उसे न्यूट्रलाइज्ड कर दिया. दरअसल हुआ यूं कि एक पाकिस्तानी नागरिक बीती आधी रात को भारत-पाकिस्तान बॉर्डर क्रॉस करने की कोशिश कर रहा था. तभी सेना के जवानों की नजर पड़ी. उन्होंने तुरंत एक्शन लेते हुए उसे मार गिराया.
सेना के हवाले से बताया गया है कि सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने जम्मू-कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) पार करते हुए देखे. एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को भारत की सीमा में घुसने की कोशिश कर रहा था. सेना के जवानों ने उसे वापस जाने को कहा, मगर उसने एक न सुनी और भारत की सीमा में भागता रहा. जब वह लौटने के बजाए आगे ही भागता रहा तो सेना ने उसे गोली मार दी.
सीमा पर दिखी हलचल
समाचार एजेंसी एएनआई (@ANI) ने बताया कि बीएसएफ के एक बयान के अनुसार, यह घटना 4 और 5 अप्रैल की आधी रात को हुई. सैनिकों ने आईबी ( Border) के पास हलचल देखी. बार-बार चेतावनी के बावजूद, घुसपैठिया आगे बढ़ता रहा, जिसके बाद बीएसएफ ने तुरंत कार्रवाई की और खतरे को समाप्त कर दिया गया.
जांच की जा रही है
सेना ने बताया कि व्यक्ति की पहचान और मकसद की फिलहाल जांच की जा रही है. बीएसएफ ने पुष्टि की है कि सीमा पार उनके समकक्षों के समक्ष कड़ा विरोध दर्ज कराया जा रहा है. अधिकारियों द्वारा जांच जारी रखने के कारण आगे की जानकारी का इंतजार है. बीएसएफ ने पुलिस को जानकारी दे दी है. शव को पोस्टमार्टम और अन्य कानूनी प्रक्रियाओं को पूरा करने के लिए घटनास्थल से हटा दिया गया है.
क्या था मकसद
आपको बताते चलें कि सेना के जवानों ने घुसपैठिए को वापस लौटने की और भारतीय सीमा में न घुसने की चुनौती दी, लेकिन, उसने कोई ध्यान नहीं दिया और आगे बढ़ता रहा. बीएसएफ के जवानों ने खतरे को भांपते हुए घुसपैठिए को मार गिराया. घुसपैठिए की पहचान और मकसद का पता लगाया जा रहा है.
Location :
Jammu and Kashmir
First Published :
April 05, 2025, 11:12 IST