Last Updated:April 29, 2025, 12:22 IST
Indian Railways- रेलवे का एक डिवीजन ऐसा है, जहां पर चलने वाली सभी ट्रेनें लगभग समय पर चलती हैं. इनमें सफर करने वाले यात्री भी खुश रहते हैं. आइए जानते हैं ऐसा कौन सा डिवीजन है और वजह क्या है?

लगभग सभी ट्रेनें समय पर चलती हैं यहां.
नई दिल्ली. ट्रेनों में सफर करने वाले तमाम लोगों की एक शिकायत बहुत आम रहती है कि सफर के दौरान ट्रेन रास्ते में जगह जगह रुकती हुई चली है. इस वजह से समय काफी लग गया. हालांकि ऐसे मामले में लोको पायलट अपनी मर्जी से ट्रेन नहीं रोकता है, उसे जब तक सिग्नल नहीं मिलेगा, वो ट्रेन आगे नहीं बढ़ाएगा. वहीं, रेलवे का एक डिवीजन ऐसा है, जहां पर चलने वाली सभी ट्रेनें लगभग समय पर चलती हैं. इनमें सफर करने वाले यात्री भी खुश रहते हैं, ऐसा कौन सा डिवीजन है और वजह क्या है?
देशभर में 12000 से अधिक ट्रेनें चलती हैं, इनमें प्रीमियम ट्रेनें वंदेभारत, राजधानी, शताब्दी के अलावा मेल एक्सप्रेस, पैसेंजर व लोकल भी शामिल हैं. इनमें समय पर ट्रेन पहुंचा दे तो ठीक और लेट हो तो यात्री कोसते हैं. वहीं आगरा डिवीजन में चलने वाली ट्रेनों के साथ ऐसा नहीं है. यहां पंक्चुअलिटी रेट देखकर आप भी कहेंगे, क्या सच में इंडियन रेलवे की ट्रेनें हैं क्या?
रिपोर्ट के अनुसार 27 अप्रैल को यहां पर पंक्चुअलिटी 98.82फीसदी रहा,यानी करीब 99 फीसदी. माना जा सकता है कि लगभग सभी ट्रेनें समय पर चलीं. 19 अप्रैल को दर्ज 97.78 फीसदी पंक्चुअलिटी रेट से अधिक रहा है. यह पंक्चुअलिटी रेट उच्चतम स्तर का है.
इस वजह से पंक्चुअलिटी में अव्वल
डिवीजन के अनुसार यह रिकॉर्ड कड़ी मेहनत और सभी के समन्वय से हासिल किया है. बढ़ती पंक्चुअलिटी दर में तकनीक के हाईटेक होना भी मददगार रहा है. अधिकतर स्थानों पर ऑटोमैटिक ब्लाक सिग्नलिंग से पंक्चुअलिटी में वृद्धि हुई है. इसके साथ ही ट्रैक मेंटेनेंस और अपग्रेडेशन से भी पंक्चुअलिटी पर सुधार हुआ है. डीआरएम के अनुसार रेल ऑपरेशन के लिए पंक्चुअलिटी सबसे जरूरी है. रेल अगर समय से चलेगी तो यात्रियों की सुविधा के साथ ही कर्मचारियों के लिए भी कार्य आसान होगा. रेल के समय से चलने के कारण अतिरिक्त खर्च में भी कमी आती है . इस तरह पंक्चुअलिटी रखने के लिए डिवीजन लगातार प्रयास करता रहेगा, जिससे यात्रियों को परेशानी न हो.
Location :
Agra,Agra,Uttar Pradesh
First Published :
April 29, 2025, 12:22 IST