इस तारीख से पटना में मेट्रो ट्रेन पर करिये सफर, प्राइमरी रूट मे फाइनल हुआ काम!

1 month ago

Last Updated:July 29, 2025, 17:39 IST

Patna Metro Train News: पटना के लोगों का मेट्रो का सपना अब हकीकत बनने जा रहा है! 15 अगस्त 2025 को आजादी के जश्न के साथ पटना मेट्रो का उद्घाटन होगा. न्यू आईएसबीटी से भूतनाथ तक 6.5 किमी के प्राथमिक कॉरिडोर पर मेट...और पढ़ें

इस तारीख से पटना में मेट्रो ट्रेन पर करिये सफर, प्राइमरी रूट मे फाइनल हुआ काम!एआई जेनरेटेड प्रतीकात्मक तस्वीर.

हाइलाइट्स

15 अगस्त 2025 को पटना मेट्रो का उद्घाटन, आईएसबीटी-भूतनाथ रूट पर दौड़ेगी ट्रेन. खेमनीचक इंटरचेंज स्टेशन जोड़ेगा दो कॉरिडोर, 95% सिविल कार्य पूरा, ट्रायल रन जल्द. 76 एकड़ का मेट्रो डिपो मार्च 2025 तक तैयार हो जाएगा, ट्रैफिक और प्रदूषण में कमी होगी.

पटना. मेट्रो के पहले कॉरिडोर का 95% सिविल कार्य पूरा हो चुका है. वर्तमान में ट्रैक बिछाने और बिजली के खंभों की स्थापना अंतिम चरण में है. मलाही पकड़ी और आईएसबीटी स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म और इंटीरियर का काम तेजी से चल रहा है. इसके साथ ही अब यह तय हो गया है कि पटनावासियों के मेट्रो ट्रेन का इंतजार खत्म होने जा रहा है और पटना मेट्रो का पहला कॉरिडोर 15 अगस्त 2025 को शुरू होने जा रहा है. बताया जा रहा है कि पुणे से मेट्रो कोच की तीन खेपें पटना पहुंच चुकी हैं जिनका असेंबलिंग कार्य जुलाई 2025 तक पूरा होगा. ट्रायल रन भी जल्द शुरू होने वाला है.

बता दें कि पटना मेट्रो ट्रेन का यह 6.49 किमी लंबा प्राथमिक कॉरिडोर न्यू आईएसबीटी से भूतनाथ तक होगा जिसमें मलाही पकड़ी, खेमनीचक, भूतनाथ, जीरो माइल और न्यू आईएसबीटी स्टेशन शामिल हैं. दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) के सहयोग से बन रहे इस प्रोजेक्ट की लागत 13,925 करोड़ रुपये है. यह शहर की यातायात व्यवस्था को बदलने वाला कदम है.

खेमनीचक बनेगा इंटरचेंज हब

खेमनीचक स्टेशन इस कॉरिडोर का मुख्य इंटरचेंज पॉइंट होगा, जो कॉरिडोर-1 (दानापुर-खेमनीचक) और कॉरिडोर-2 (पटना जंक्शन-आईएसबीटी) को जोड़ेगा. इस स्टेशन में तीन स्तर और दो प्लेटफॉर्म होंगे जिससे यात्रियों को आसानी से एक लाइन से दूसरी लाइन में जाने की सुविधा मिलेगी. यह स्टेशन शहर की कनेक्टिविटी को और मजबूत करेगा.

शहर के लिए गेम-चेंजर

पटना मेट्रो न केवल यात्रा को तेज और सुविधाजनक बनाएगी, बल्कि ट्रैफिक जाम और प्रदूषण को भी कम करेगी. न्यू आईएसबीटी के पास 76 एकड़ में बन रहा मेट्रो डिपो मार्च 2025 तक पूरी तरह तैयार हो जाएगा. इसमें आधुनिक सुविधाएं जैसे ऑटो-कोच वॉशिंग यूनिट और ट्रेनिंग स्कूल होंगी. माना जा रहा है कि यह प्रोजेक्ट रोजगार के अवसर भी बढ़ाएगा.

भविष्य की योजनाएं

पटना मेट्रो की दूसरी और तीसरी फेज भी तेजी से आगे बढ़ रही है. बिहार सरकार जापान इंटरनेशनल कोऑपरेशन एजेंसी (JICA) के सहयोग से इसे पूरा कर रही है. भविष्य में मेट्रो को जयप्रकाश नारायण और बिहटा हवाई अड्डे तक जोड़ने की योजना है जो पटना को और आधुनिक बनाएगी.

Vijay jha

पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...और पढ़ें

पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...

और पढ़ें

homebihar

इस तारीख से पटना में मेट्रो ट्रेन पर करिये सफर, प्राइमरी रूट मे फाइनल हुआ काम!

Read Full Article at Source