इस सर्जन ने चढ़ी 7 महाद्वीपों की सबसे ऊंची चोटियां,एवरेस्ट पर भी फहराया तिरंगा

2 days ago

Last Updated:March 25, 2025, 13:27 IST

Gujarat News: डॉ. सोमत चेतरिया ने दुनिया के सातों महाद्वीपों की सबसे ऊंची चोटियों पर चढ़ाई पूरी की है. वे ऐसा करने वाले भारत के पहले डॉक्टर हो सकते हैं.

इस सर्जन ने चढ़ी 7 महाद्वीपों की सबसे ऊंची चोटियां,एवरेस्ट पर भी फहराया तिरंगा

डॉ. सोमत चेतरिया ने सात महाद्वीपों की सबसे ऊंची चोटियों पर चढ़ाई की

हाइलाइट्स

डॉ. सोमत चेतरिया ने सात महाद्वीपों की चोटियों पर चढ़ाई की.वे ऐसा करने वाले भारत के पहले डॉक्टर हो सकते हैं.एवरेस्ट चढ़ने से पहले उन्होंने हाइपोक्सिक चेंबर का उपयोग किया.

अहमदाबाद: गुजरात के खंभालिया के सर्जन, डॉ. सोमत चेतरिया ने एक अनोखा कारनामा कर दिखाया है. उन्होंने दुनिया के सातों महाद्वीपों की सबसे ऊंची चोटियों पर चढ़ाई पूरी कर ली है. ऐसा करने वाले वे भारत के पहले डॉक्टर हो सकते हैं.

बचपन से था पर्वतारोहण का जुनून
डॉ. चेतरिया को बचपन से ही पर्वतारोहण का शौक था, लेकिन डॉक्टर बनने के बाद उनके पास समय निकालना आसान नहीं था. 2021 में उन्होंने इसे एक एडवेंचर स्पोर्ट के रूप में अपनाया और खुद को इस चुनौती के लिए तैयार किया.

उन्होंने कहा, “ऊंचाई पर चढ़ना सिर्फ शरीर की नहीं, बल्कि दिमाग की भी परीक्षा होती है. हर चोटी एक नया अनुभव देती है.”

ऐसे की माउंट एवरेस्ट की तैयारी
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार माउंट एवरेस्ट चढ़ने से पहले उन्होंने अपने घर पर ही एक खास हाइपोक्सिक चेंबर तैयार किया. यह चेंबर हवा के दबाव को धीरे-धीरे कम करता था, जिससे उन्हें ऊंचाई का आभास होता. इस तकनीक की मदद से वे रिकॉर्ड समय में एवरेस्ट फतह कर सके.

खतरों से भरा सफर
उनकी यात्रा आसान नहीं थी. उत्तरी अमेरिका की डेनाली चोटी पर एक साथी का रस्सी टूटने से गिरने का खतरा था. वहीं, अर्जेंटीना की माउंट एकोंकागुआ से उतरते समय भारी बर्फबारी के कारण वे रास्ता भटक गए थे.

पर्वतारोहियों के लिए प्रेरणा
डॉ. चेतरिया की इस उपलब्धि को ‘माउंटेन मूवर्स’ संस्था ने शेयर किया. यह संस्था गुजरात के उन डॉक्टरों के लिए है जो पर्वतारोहण में रुचि रखते हैं.

1.5 लाख की नौकरी छोड़ी, खेत में उतरा ये इंजीनियर और बना ‘पपीता किंग’! अब हर साल कमा रहा 36 लाख से ज्यादा

संस्था के संस्थापक डॉ. हेमंत लेउवा ने कहा, “करीब 1,000 डॉक्टर अलग-अलग स्तर पर पर्वतारोहण कर रहे हैं. यह जरूरी भी है क्योंकि आजकल डॉक्टर भी लाइफस्टाइल से जुड़ी बीमारियों के शिकार हो रहे हैं.”

गुजरात से दूसरे पर्वतारोही
डॉ. चेतरिया सातों शिखरों पर चढ़ने वाले गुजरात के दूसरे पर्वतारोही हैं. इससे पहले सूरत की अनुजा वैद्य यह कारनामा कर चुकी हैं.

First Published :

March 25, 2025, 13:27 IST

homenation

इस सर्जन ने चढ़ी 7 महाद्वीपों की सबसे ऊंची चोटियां,एवरेस्ट पर भी फहराया तिरंगा

Read Full Article at Source