ऑटो से टकराई कार तो ड्राइवर ने किया ताबड़तोड़ वार, गोवा के पूर्व विधायक की मौत

3 weeks ago

Agency:भाषा

Last Updated:February 15, 2025, 21:36 IST

गोवा के पूर्व विधायक लावू मामलातदार की बेलगावी में ऑटो चालक के हमले के बाद मृत्यु हो गई. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मामलातदार 2012-2017 में एमजीपी से विधायक थे.

ऑटो से टकराई कार तो ड्राइवर ने किया ताबड़तोड़ वार, गोवा के पूर्व विधायक की मौत

गोवा के पूर्व विधायक की बेलगावी में ऑटो चालक के हमले से मौत. (Image:AI)

हाइलाइट्स

गोवा के पूर्व विधायक लावू मामलातदार की बेलगावी में हत्या.ऑटो चालक के हमले के बाद मामलातदार की मौत.पुलिस ने आरोपी ऑटो चालक को गिरफ्तार किया.

पणजी. कर्नाटक के बेलगावी में शनिवार को ऑटो रिक्शा चालक के कथित हमले के बाद गोवा के एक पूर्व विधायक की मृत्यु हो गई. पुलिस ने आरोपी ऑटो चालक को गिरफ्तार कर लिया है. कांग्रेस नेता लावू मामलातदार (68) कामकाज के सिलसिले में पणजी से लगभग 120 किलोमीटर दूर बेलगावी गए थे, जहां यह घटना हुई. वर्ष 2012 में राजनीति में आने से पहले मामलातदार गोवा में पुलिस उपाधीक्षक रैंक के अधिकारी थे.

कर्नाटक पुलिस विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, दुर्घटना के बाद मामलातदार और एक ऑटो चालक के बीच बहस हो गई थी. अधिकारी ने घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज का हवाला देते हुए कहा कि झगड़े के दौरान ऑटो चालक ने उनपर कई बार प्रहार किया, हमले के बाद मामलातदार एक होटल गए, जहां वह सीढ़ियों से गिर गए. अधिकारी ने कहा कि ‘उन्हें सरकारी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन भर्ती होने से पहले ही मृत घोषित कर दिया गया.’

पूर्व गोवा विधायक की कार कथित तौर पर खादेबाजार के पास ऑटो से टकरा गई. वह अपनी कार से श्रीनिवास लॉज की ओर जा रहे थे, तभी ऑटो चालक ने उनकी गाड़ी का पीछा किया और लॉज के सामने पूर्व विधायक पर हमला कर दिया. हमले के बाद पूर्व विधायक लॉज में चले गए. जब ​​वह अपने कमरे में जाने के लिए लॉज की सीढ़ियां चढ़ रहे थे, तो वह अचानक गिर पड़े. पुलिस ने बताया कि घटना का पूरा दृश्य लॉज के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया.

Delhi New CM: दिल्ली के सीएम पद की रेस से क्या कट गया प्रवेश वर्मा का नाम? आगे निकले ये 3 चेहरे

मामलातदार 2012-2017 के बीच महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (एमजीपी) से गोवा विधानसभा के सदस्य थे. वह 2022 में कांग्रेस में शामिल हो गए थे और उस साल उन्होंने मडकाई निर्वाचन क्षेत्र से विधानसभा चुनाव लड़ा था, जिसमें उन्हें हार मिली.

First Published :

February 15, 2025, 21:27 IST

homenation

ऑटो से टकराई कार तो ड्राइवर ने किया ताबड़तोड़ वार, गोवा के पूर्व विधायक की मौत

Read Full Article at Source