Last Updated:August 01, 2025, 13:05 IST
BSF Jawan Missing: जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में BSF जवान सुगम चौधरी रात में अचानक लापता हो गए. पुलिस और सुरक्षाबल उनकी तलाश में जुटे हैं.

हाइलाइट्स
बीएसएफ जवान सुगम चौधरी श्रीनगर मुख्यालय से अचानक लापता हो गया.पुलिस और सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरु कर दिया है.देर रात जवान अपने बैरक से गायब हो गया था.श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. सीमा सुरक्षा बल (BSF) का एक जवान अचानक लापता हो गया है. जवान की पहचान सुगम चौधरी के रूप में हुई है, जो पंथाचौक इलाके में स्थित 60वीं बटालियन में तैनात था. घटना गुरुवार देर रात की है जब वह अचानक अपने मुख्यालय से गायब हो गया.
रात में अचानक गायब
बताया जा रहा है कि सुगम चौधरी अपने रूटीन ड्यूटी के बाद मुख्यालय में मौजूद था. लेकिन देर रात जब साथी जवानों ने देखा कि वह बैरक में नहीं है, तो उन्हें शक हुआ. पहले तो लगा कि शायद वह कहीं गया होगा, लेकिन जब काफी देर तक उसका कुछ पता नहीं चला, तो सीनियर अधिकारियों को जानकारी दी गई. इसके बाद पूरे कैंप और आसपास के इलाकों में जवान की तलाश शुरू कर दी गई.
पुलिस ने दर्ज की गुमशुदगी
जवान के लापता होने की सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया. आसपास के जंगलों, गलियों और संभावित इलाकों में छानबीन की जा रही है. अब तक सुरक्षाबलों को किसी तरह का कोई क्लू नहीं मिला है.
आतंकी हमलों के बीच जवान गायब
यह घटना ऐसे समय में हुई है जब जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद को लेकर हालात एक बार फिर से तनावपूर्ण बने हुए हैं. हाल ही में पहलगाम हमले के बाद, सुरक्षाबलों ने पूरे कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ बड़े पैमाने पर ऑपरेशन शुरू कर रखा है. ऐसे माहौल में एक जवान का इस तरह गायब हो जाना बेहद गंभीर मसला माना जा रहा है. इससे सुरक्षा एजेंसियों के बीच चिंता और बढ़ गई है.
ऑपरेशन महादेव और शिव शक्ति में मारे गए थे कई आतंकी
पिछले हफ्ते ही सुरक्षाबलों ने ‘ऑपरेशन महादेव’ चलाकर श्रीनगर के डाछिगाम इलाके में तीन आतंकियों को मार गिराया था. इन आतंकियों में से एक, सुलेमान शाह, पहीलगाम आतंकी हमले का मास्टरमाइंड था. उसके अगले ही दिन ‘ऑपरेशन शिव शक्ति’ के तहत पुंछ में दो और आतंकियों को मार गिराया गया, जो लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) पार कर भारत में घुसने की कोशिश कर रहे थे.
Location :
Srinagar,Jammu and Kashmir
First Published :
August 01, 2025, 13:02 IST