Last Updated:August 01, 2025, 12:58 IST
Operation Mahadev: इंडियन आर्मी ने ऑपरेशन महादेव चलाकर पहलगाम आतंकी हमले के गुनहगारों को ढेर कर दिया. इसपर जम्मू-कश्मीर के युवाओं ने भी अपनी राय जाहिर की है.

जम्मू/श्रीनगर. 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के 96 दिन बाद इंडियन आर्मी को बड़ी सफलता मिली है. ऑपरेशन महादेव के तहत न केवल हमले के मास्टरमाइंड (पाकिस्तानी पूर्व SSG कमांडो सुलेमान शाह) को मार गिराया गया, बल्कि उसके साथ मौजूद दोनों आतंकियों को भी ढेर कर दिया गया. भारतीय सेना की इस कार्रवाई ने न सिर्फ हर देशवासी के दिल में सुलग रही बदले की आग को ठंडक पहुंचाई है, बल्कि पूरे देश में एक नई ऊर्जा और उत्साह का संचार कर दिया है. जगह-जगह जश्न का माहौल है और लोगों में अपार जोश देखने को मिल रहा है.
रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर राजा राम बताते हैं कि भारतीय सेना सिर्फ़ ऑपरेशन महादेव ही नहीं, बल्कि हर उस चुनौती का जवाब देना जानती है जो देश की सुरक्षा से जुड़ी हो. जम्मू-कश्मीर निवासी राजा राम आगे कहते हैं, ‘ऑपरेशन महादेव ने देश के दुश्मनों को साफ संदेश दे दिया है. चाहे जितना भी समय लगे, इंडियन आर्मी अपने दुश्मनों को पाताल लोक से भी ढूंढ़कर खत्म करना जानती है.’ वहीं, एक स्थानीय निवासी आरिफ लोन से बात करते हुए उन्होंने बताया – आज पूरा कश्मीर जश्न मना रहा है, क्योंकि जिन काफ़िरों ने कश्मीर की पवित्र धरती के दामन पर दाग लगाया था, उन्हें हमारी सेना ने खत्म कर दिया है. हमारी वो सभी हिन्दू बहनें, जिन्होंने इस हमले में अपने घरवालों को खोया था, आज उन्हें इंसाफ मिला है. ये सिर्फ़ एक जवाबी कार्रवाई नहीं, बल्कि इंसानियत और न्याय की जीत है.
ऑपरेशन महादेव बड़ी सफलता
जम्मू यूनिवर्सिटी के लॉ डिपार्टमेंट की एक छात्रा लक्षिता सिंह कहती हैं, ‘मुझे लगता है कि ऑपरेशन महादेव हमारी सुरक्षा बलों के लिए एक बेहद महत्वपूर्ण और बड़ी सफलता है. भारतीय सेना, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जिस बेहतरीन तालमेल और समन्वय का प्रदर्शन किया, उसी की बदौलत पहलगाम आतंकी हमले में शामिल तीनों आतंकवादियों को बिना किसी आम नागरिक को नुकसान पहुंचाए मार गिराया गया. जैसा कि गृहमंत्री अमित शाह ने भी कहा है कि यह सिर्फ़ बदला नहीं, बल्कि उन सभी लोगों के लिए एक सख्त संदेश है जो भारत की शांति और सुरक्षा को चुनौती देना चाहते हैं.’ लक्षिता सिंह आगे कहती हैं कि मैं यह जरूर कहना चाहूंगी कि ऐसे ऑपरेशन यह दर्शाते हैं कि हमारी सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह सतर्क, सक्षम और हर दुश्मन को करारा जवाब देने के लिए पूरी तरह से तैयार बैठे हैं.
क्या कहते हैं युवा
राजनीति में एक्टिव आदित्य कालसी बताते हैं कि हमारी भारतीय बहनों के सुहाग के लहू का बदला हमारी सेना ने लहू से लेकर दिखाया है. इसके लिए हम अपनी सेना और सरकार का धन्यवाद करते हैं. निर्दोष लोगों पर हमला करने वाले इन कायर मानसिकता वाले आतंकवादियों को मैं यह सख्त संदेश देना चाहता हूं कि ऐसे हमलों से हम भारतीय डरने वाले नहीं हैं. ‘ऑपरेशन महादेव’ सिर्फ एक जवाबी कार्रवाई नहीं, बल्कि यह भारत की आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस पॉलिसी, भारतीयों के जज़्बे, हौसले और भारत की संप्रभुता के प्रति अटूट संकल्प का प्रमाण है. यह दिखाता है कि नया भारत सिर्फ़ सहता नहीं, बल्कि दुश्मनों को उन्हीं की भाषा में जवाब देना जानता है.
(इनपुट: शुभम)
बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से प्रारंभिक के साथ उच्च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...और पढ़ें
बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से प्रारंभिक के साथ उच्च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...
और पढ़ें
Location :
Jammu,Jammu and Kashmir
First Published :
August 01, 2025, 12:58 IST