'ऑपरेशन सिंदूर' को कभी नहीं भूलेगा PAK, सच तो शहबाज शरीफ के मुंह से खुल ही गया

4 hours ago

Last Updated:May 17, 2025, 22:02 IST

Operation Sindoor News: प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि पाकिस्तान 'ऑपरेशन सिंदूर' के नुकसान को छिपा नहीं सकता और शहबाज शरीफ ने इसे स्वीकार किया है. उन्होंने चीन के हथियारों की विफलता का भी जिक्र किया.

'ऑपरेशन सिंदूर' को कभी नहीं भूलेगा PAK, सच तो शहबाज शरीफ के मुंह से खुल ही गया

शहबाज शरीफ ने खुद कुबूल किया कि भारत ने उसके एयरबेस को बर्बाद कर दिया. (फाइल फोटो)

मुंबई. शिवसेना (यूबीटी) की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने शनिवार को कहा कि पाकिस्तान ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में हुए नुकसान को लंबे समय तक नहीं छिपा सकता. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ भी नुकसान की बात अब स्वीकार कर चुके हैं.

प्रियंका चतुर्वेदी ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए कहा, “पाकिस्तान के आर्मी चीफ अंतर्राष्ट्रीय प्रेस वार्ता में फर्जी वीडियो दिखा रहे हैं. इससे समझ आता है कि सब कुछ झूठा था और चीन द्वारा समर्थित था. चीन के हथियार भी फेल हो गए. इसलिए, अब पाकिस्तान सच बोलने पर मजबूर हो गया है. अंतर्राष्ट्रीय मंच पर झूठ लंबे समय तक नहीं चलता है.”

उन्होंने कहा कि सच्चाई अब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के मुंह से सामने आ गई है. उन्होंने खुद कहा कि उन्हें पाकिस्तान के सेना प्रमुख ने फोन कर बताया कि एयरबेस पर हमला हो गया है. जब पाकिस्तान के पीएम ने ही बोल दिया तो इससे ज्यादा क्या ही सच्चाई सामने आएगी.

कांग्रेस के कुछ नेताओं के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर उठाए जा रहे सवाल पर प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, “इस विषय पर मैं अपनी पार्टी का पक्ष रख सकती हूं. दूसरी पार्टी पर कोई टीका-टिप्पणी नहीं करना चाहती. हमारी पार्टी बाला साहेब ठाकरे के सिद्धांत ‘पहले देश का हित’ को लेकर आगे बढ़ रही है. आगे भी हम यही करेंगे. देश की जब भी बात आएगी तो शिवसेना आगे मिलेगी.”

चतुर्वेदी ने कहा, “मुझे नहीं पता कि पी. चिदंबरम ने क्या कहा है. विपक्षी पार्टियों के नेता संसद में और जनता के बीच एकजुट होकर लड़ाई लड़ रहे हैं. मैं उनके बयान पर कोई टिप्पणी नहीं कर सकती.”

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने एक कार्यक्रम में कहा था, ” ‘इंडिया’ गठबंधन बिखर रहा है और मुझे इसका भविष्य नहीं दिखता. इसके लिए आने वाले समय में भाजपा जैसे मजबूत दल को चुनौती देना बेहद मुश्किल हो सकता है. अगर सभी दल साथ आते हैं और मजबूती से लड़ते हैं तो मुझे काफी खुशी होगी.”

पी. चिदंबरम के बयान पर भाजपा के प्रवक्ताओं शहजाद पूनावाला और जफर इस्लाम ने कहा था कि देश में ‘इंडिया’ ब्लॉक को जनता नकार चुकी है. यह बात अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के समझ में आने लगी है.

authorimg

Rakesh Ranjan Kumar

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...

और पढ़ें

Location :

Mumbai,Maharashtra

homemaharashtra

'ऑपरेशन सिंदूर' को कभी नहीं भूलेगा PAK, सच तो शहबाज शरीफ के मुंह से खुल ही गया

Read Full Article at Source