कांग्रेस क्यों इस फिल्म की इतनी कर रही तारीफ? बीजेपी-RSS के खिलाफ बनाया हथियार

2 days ago

Last Updated:March 29, 2025, 10:17 IST

मोहनलाल की फिल्म एमपुरान राजनीतिक विवाद का केंद्र बनी है. कांग्रेस इसे बीजेपी-आरएसएस के खिलाफ हथियार बना रही है, जबकि बीजेपी ने इसे गैर-राजनीतिक बताया. फिल्म 2019 की सुपरहिट Lucifer का सीक्वल है.

कांग्रेस क्यों इस फिल्म की इतनी कर रही तारीफ? बीजेपी-RSS के खिलाफ बनाया हथियार

मोहनलाल की नई फिल्म एमपुरान को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी-आरएसएस को घेरा है.

हाइलाइट्स

मोहनलाल की फिल्म एमपुरान राजनीतिक विवाद का केंद्र बनी.कांग्रेस एमपुरान को बीजेपी-आरएसएस के खिलाफ हथियार बना रही है.बीजेपी ने एमपुरान को गैर-राजनीतिक बताया.

मलयालम फिल्मों के सुपरस्टार मोहनलाल की नई फिल्म एमपुरान अब सिर्फ एक सिनेमा नहीं, बल्कि एक राजनीतिक विवाद का केंद्र बन गई है. फिल्म में गुजरात दंगों की पृष्ठभूमि में एक किरदार की कहानी दिखाई गई है, जिसने पूरे राजनीतिक परिदृश्य को गरमा दिया है. कांग्रेस इस फिल्म की जमकर तारीफ कर रही है और इसे बीजेपी-आरएसएस के खिलाफ एक बड़े हथियार के रूप में इस्तेमाल कर रही है.

एल2 : एमपुरान (L2: Empuraan) में अभिनेता पृथ्वीराज सुकुमारन ने जायद मसूद नाम के एक किरदार को निभाया है, जिसकी पूरी मुस्लिम परिवार को कथित हिंदुत्व समर्थकों ने मार दिया है. फिल्म इस घटना के माध्यम से दंगों की भयावहता को दर्शाती है और सत्ता में बैठे लोगों के हाथों केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग को भी उजागर करती है. कांग्रेस का दावा है कि यह फिल्म बीजेपी और संघ परिवार की विभाजनकारी राजनीति को उजागर करती है.

केरल कांग्रेस ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा कि एमपुरान संघ परिवार की उस ‘साजिश’ को बेनकाब करती है, जिससे केरल को तोड़कर वहां के बंदरगाहों और रणनीतिक तटरेखा पर नियंत्रण स्थापित करने की कोशिश की जा रही है. हालांकि, दिलचस्प बात यह है कि कांग्रेस के सोशल मीडिया प्रभारी वीटी बलराम ने खुद माना कि उन्होंने फिल्म नहीं देखी है, लेकिन फिर भी उन्होंने इसे लेकर प्रतिक्रिया दी.

‘द केरल स्टोरी’ से तुलना क्यों?
कांग्रेस विधायक राहुल ममकूथाथिल ने फेसबुक पर इस फिल्म की तारीफ करते हुए इसे द केरल स्टोरी के खिलाफ एक जवाब बताया. उन्होंने लिखा कि जिस तरह द केरल स्टोरी को हिंदुत्व की राजनीति को आगे बढ़ाने के लिए इस्तेमाल किया गया, उसी तरह एमपुरान संघ परिवार की ‘नफरत की फैक्ट्री’ को उजागर करती है.

वहीं लेफ्ट नेता और पूर्व सीपीआईएम सचिव कोडियेरी बालकृष्णन के बेटे बिनीश कोडियेरी ने भी फिल्म की प्रशंसा की. उन्होंने कहा, “आज के भारत में अगर कोई बड़ी बजट की फिल्म यह दिखाती है कि गुजरात दंगों के जरिए संघ परिवार सत्ता में आया, तो यह बहुत हिम्मत की बात है.”

फिल्म पर क्या बोली बीजेपी?
बीजेपी ने इस पूरे विवाद से दूरी बनाते हुए प्रतिक्रिया दी. पार्टी के राज्य सचिव एस सुरेश ने कहा, “Empuraan कोई राजनीतिक मुद्दा नहीं है. केरल बीजेपी इसमें दखल नहीं देगी. फिल्म प्रेमियों को यह स्वतंत्रता है कि वे इसे देखें, समर्थन करें या आलोचना करें.”

27 मार्च 2025 को रिलीज़ हुई Empuraan 2019 की सुपरहिट फिल्म Lucifer का सीक्वल है. इसने पहले दिन ही करीब 22 करोड़ रुपये की कमाई कर मलयालम सिनेमा के इतिहास में सबसे बड़ी ओपनिंग हासिल की. फिल्म में मोहनलाल, पृथ्वीराज सुकुमारन, टोविनो थॉमस, मंजू वारियर, सुरज वेंजारामूडू और विदेशी कलाकार जेरोम फ्लिन जैसे दिग्गज शामिल हैं.

क्या Empuraan बन गई कांग्रेस का चुनावी हथियार?
फिल्म की कहानी और कांग्रेस की प्रतिक्रिया को देखते हुए यह साफ है कि इसे 2024 के लोकसभा चुनाव के बाद बदलते राजनीतिक समीकरणों में एक ‘टूल’ की तरह इस्तेमाल किया जा रहा है. कांग्रेस इसे बीजेपी और संघ परिवार की विचारधारा पर हमला करने के लिए एक हथियार बना रही है, जबकि बीजेपी इसे एक गैर-राजनीतिक मुद्दा बताकर किनारा कर रही है.

अब देखना यह है कि इस विवाद का असर फिल्म की लोकप्रियता पर कितना पड़ता है और क्या यह वाकई द केरल स्टोरी की ‘काट’ साबित होगी या फिर सिर्फ चुनावी शोर में एक और मुद्दा बनकर रह जाएगी.

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

March 29, 2025, 10:14 IST

homenation

कांग्रेस क्यों इस फिल्म की इतनी कर रही तारीफ? बीजेपी-RSS के खिलाफ बनाया हथियार

Read Full Article at Source