किराना हिल्स पर बम गिरे? एयर मार्शल की मुस्कान से कैसे सदमे में आया पाकिस्तान

6 days ago

Last Updated:August 15, 2025, 09:31 IST

Air Marshal Awadhesh Kumar Bharti Awarded Best War Service Medal: ऑपरेशन सिंदूर में वीरता दिखाने वाले एयर मार्शल अवधेश कुमार भारती को सर्वोत्तम युद्ध सेवा मेडल मिला. उनकी मुस्कान से पाकिस्तान सदमे में चला गया ...और पढ़ें

किराना हिल्स पर बम गिरे? एयर मार्शल की मुस्कान से कैसे सदमे में आया पाकिस्तानएयर मार्शल अवधेश कुमार भारती की मुस्कान से जब मुनीर की उड़ी नींद.

 Air Marshal Awadhesh Kumar Bharti News: ऑपरेशन सिंदूर के वीरों को भारत ने सलाम ठोका है. ऑपरेशन सिंदूर में मां भारती की वीरो ने वीरता और साहस का परिचय दिया. ऐसे जांबाज अफसरों को सरकार ने सर्वोत्तम युद्ध सेवा मेडल से सम्मानित किया है. यह सम्मान उस वीर को भी मिला है, जिसकी एक मुस्कान से पाकिस्तान सदमे में चला गया था. आसिम मुनीर और शहबाज शरीफ की नींद उड़ गई थी. जी हां, उस जांबाज अफसर का नाम है- एयर मार्शल अवधेश कुमार भारती. एयर मार्शल अवधेश कुमार भारती बिहार से ताल्लुक रखते हैं. उनके नाम से तो सदियों तक पाकिस्तान कांपेगा.स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर भारतीय वायुसेना के चार अफसरों को सर्वोत्तम युद्ध सेवा पदक देने का ऐलान किया गया. पाकिस्तान के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर में खास योगदान के लिए वायुसेना अफसरों को ये परम विशिष्ट सेवा पदक देने का फैसला लिया गया है. आज यानी स्वतंत्रता दिवस पर ये सम्मान दिया जाएगा.

दरअसल, ऑपरेशन सिंदूर ने न केवल पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया था, बल्कि पाकिस्तान की पूरी कमर तोड़ दी थी. 7 मई से 10 मई के बीच में भारत ने इतने जख्म दिए कि आज भी पाकिस्तान कराह रहा है. पाकिस्तान ब्रह्मोस के वार से पूरी तरह जल चुका था. उसके जले पर नमक छिड़कने का काम किया एयर मार्शल अवधेश कुमार भारती ने. जी हां, ऑपरेशन सिंदूर पर उस वक्त एक प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई थी. प्रेस कॉन्फ्रेंस में एयर मार्शल अवधेश कुमार भारती मौजूद थे. उनसे एक सवाल पूछा गया. वह सवाल पाकिस्तान के किराना हिल्स से जुड़ा था.सवाल सुनते ही वह मुस्कुराए. उनकी हल्की मुस्कान ने पाकिस्तान और आसिम मुनीर को सदमे में डाल दिया.

जब मुस्कान से सदमे में आया था पाकिस्तान

दरअसल, वह प्रेस कॉन्फ्रेंस 12 मई 2025 को हुई थी. एयर अवधेश कुमार मार्शल भारती ने एएनआई के एक पत्रकार के सवाल का जवाब देते हुए ऐसी चतुराई दिखाई कि पाकिस्तान में हड़कंप मच गया. पत्रकार ने सवाल पूछा था कि सोशल मीडिया पर चर्चा है कि किराना हिल्स पर हमला हुआ है. क्या किराना हिल्स पर बम गिरे हैं? क्या आप कन्फर्म कर सकते हैं कि भारत की मिसाइलों ने किराना हिल्स को टारगेट किया है? यह सवाल सुनते ही एयर मार्शल अवधेश कुमार भारती ने हल्की मुस्कान दी. उन्होंने यह भी कहा, हमें यह बताना के लिए शुक्रिया कि किराना हिल्स में परमाणु प्रतिष्ठान हैं. हमें तो इसका पता ही नहीं था. हमने किराना हिल्स पर हमला पर कोई हमला नहीं किया.

रामचरितमानस के दोहे का जिक्र

एयर मार्शल भारती ने उसी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि भारत ने केवल आतंकी ठिकानों और सैन्य सुविधाओं को निशाना बनाया, न कि किसी परमाणु स्थल को.बता दें कि किराना हिल्स पाकिस्तान का न्यूक्लियर हथियार का भंडार स्थल है. यह सरगोधा के पास स्थित है. ऑपरेशन सिंदूर के बाद कुछ रिपोर्ट्स और सोशल मीडिया पर दावा किया कि भारत ने किराना हिल्स पर अटैक किया. इसके बाद ही पाकिस्तान हांफ उठा और उसने सीजफायर की गुहार लगाई. किराना हिल्स पर हमले की खबर ने आसिम मुनीर और पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ के होश उड़ा दिए थे. एयर मार्शल भारती ने ही रामचरितमानस के दोहे का जिक्र किया था.

कौन हैं एयर मार्शल अवधेश कुमार भारती?

एयर मार्शल अवधेश कुमार भारती बिहार के रहने वाले हैं. उनका घर बिहार के पूर्णिया के झुन्नी कलां गांव में है. उनकी वीरता और नेतृत्व के लिए 14 अगस्त 2025 को सर्वोत्तम युद्ध सेवा मेडल से सम्मानित किया गया. यह पुरस्कार राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 79वें स्वतंत्रता दिवस पर 127 वीरता और 40 विशिष्ट सेवा पुरस्कारों के साथ प्रदान किया. वह अभी भारतीय वायुसेना के डायरेक्टर जनरल ऑफ एयर ऑपरेशंस हैं.

Shankar Pandit

Shankar Pandit has more than 10 years of experience in journalism. Before News18 (Network18 Group), he had worked with Hindustan times (Live Hindustan), NDTV, India News Aand Scoop Whoop. Currently he handle ho...और पढ़ें

Shankar Pandit has more than 10 years of experience in journalism. Before News18 (Network18 Group), he had worked with Hindustan times (Live Hindustan), NDTV, India News Aand Scoop Whoop. Currently he handle ho...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

Delhi,Delhi,Delhi

First Published :

August 15, 2025, 09:31 IST

homenation

किराना हिल्स पर बम गिरे? एयर मार्शल की मुस्कान से कैसे सदमे में आया पाकिस्तान

Read Full Article at Source