Last Updated:February 05, 2025, 23:52 IST
Delhi Exit Polls Results: दिल्ली चुनाव के एग्जिट पोल में वैसे तो आम आदमी पार्टी के सभी दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर है. अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और आतिशी की सीट भी फंसती हुई नजर आ रही है. लेकिन दिल्ली सर...और पढ़ें
दिल्ली चुनाव के एग्जिट पोल के नतीजे में आप का एक दिग्गज ने लहराया अपना परचम.
हाइलाइट्स
अरविंद केजरीवाल और आतिशी की सीट पर सस्पेंस.सौरभ भारद्वाज की जीत की भविष्यवाणी.बीजेपी को 51-60 सीटें मिलने का अनुमान.Delhi Exit Polls Results: दिल्ली चुनाव 2025 के एग्जिट पोल के नतीजे आम आदमी पार्टी के लिए हैरान करने वाले आए हैं. आम आदमी पार्टी के कई दिग्गज एग्जिट पोल के नतीजे में हारते हुए नजर आ रहे हैं. खास बात यह है कि नई दिल्ली सीट से आप संयोजक अरविंद केजरीवाल और कालकाजी सीट से दिल्ली की मौजूदा मुख्यमंत्री आतिशी की भी स्थिति ठीक नहीं लग रही है. जंगपुरा से मनीष सिसोदया की हालत तो और पतली नजर आ रही है. लेकिन, सभी एग्जिट पोल में दिल्ली सरकार के एक मंत्री की जीत की भविष्यवाणी की गई है. खास बात यह है कि एग्जिट पोल के आने से पहले भी अरविंद केजरीवाल के इस खास सहयोगी की जीत की बात खुद बीजेपी के नेता भी टेलीविजन डिबेट में बोल चुके थे.
दिल्ली चुनाव में तकरीबन 9 एग्जिट पोल के नतीजे सामने आए हैं. इन 9 एग्जिट पोल में 7 एग्जिट पोल ने आम आदमी पार्टी को दिल्ली की सत्ता से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. लेकिन, दो एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी की जीत की भविष्यवाणी की है. खास बात यह है कि तकरीबन सारे एग्जिट पोल में अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, आतिशी, गोपाल राय की बाबरपुर की सीट फंसने की बात की है. लेकिन, ग्रेटर कैलाश के आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सौरभ भारद्वाज को तकरीबन सारे एग्जिट पोल में जीतते हुए दिखाया गया है. खास बात यह है कि बीजेपी नेता भी मान रहे हैं कि इस सीट पर बीजेपी की कैंडिडेट शिखा राय कड़ा मुकाबला नहीं दे पाई.
‘आप’ का वो दिग्गज, जो बीजेपी के आंधी में भी जीत गया
बता दें कि मतदान के दिन सौरभ भारद्वाज लगातार एक्टिव नजर आए. मतदान शुरू होते ही बुधवार को भारद्वाज ने आरोप लगाया कि दिल्ली पुलिस चिराग दिल्ली के एक मतदान केंद्र पर लोगों को वोट देने से रोक रही है. भारद्वाज ने दिल्ली पुलिस पर आरोप लगाया कि मतदान करने वाले जो लोग आ रहे हैं उसको 200 मीटर पहले बैरिकेड लगाकर पुलिस रोक रही है. उन्होंने दिल्ली पुलिस पर ग्रामीणों को परेशान करने का आरोप लगाया. इसका वीडियो भी वह अपने एक्स हैंडल से पोस्ट किया, जिसमें वह पुलिस वाले से बात कर रहे हैं.
सौरभ भारद्वाज की क्या है ताकत?
अगर एग्जिट पोल की बात करें तो दिल्ली में तकरीबन बीजेपी की सरकार बनती दिख रही है. लेकिन, आप नेताओं का दावा है कि पहले जितने भी चुनाव हुए हैं, सभी विधानसभा चुनावों में आप को एग्जिट पोल में कम कर आंका गया. लेकिन, जब नतीजे आते आए तो आम आदमी पार्टी को बंपर जीत मिली. पीपुल्स प्लस के एग्जिट पोल में बीजेपी को 51-60 सीटें दी गई हैं. वहीं, आम आदमी पार्टी को 10-19 सीटें हिस्से में आई है. मैट्रिज की सर्वे में बीजेपी को 35-39 और आप को 32 से 37 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. कांग्रेस को भी शून्य से दो सीटें मिलने का अनुमान है.
वहीं, पी-मार्क के एग्जिट पोल में बीजेपी को 39-49 सीटें और आप को 21 से 31 और कांग्रेस को भी 0-1 सीट मिलने की संभावना जताई गई है. पीपुल्स इनसाइट के सर्वे में बीजेपी को 40-44 सीटें और आप को 25-29 तथा कांग्रेस को 0-2 सीट मिल सकती हैं. पोल डायरी के सर्वे में बीजेपी को 42-50 सीट मिल सकती हैं तथा आप 18-25 सीटें औऱ कांग्रेस को 0-2 सीट मिल सकती हैं. लेकिन, एक-दो सर्वे छोड़ दें तो तकरीबन सभी सर्वे में सौरभ भारद्वाज की जीत दिखाई गई है.
Location :
Delhi Cantonment,New Delhi,Delhi
First Published :
February 05, 2025, 23:41 IST