क्या पोप स्वास्थ्य कारणों से छोड़ सकते हैं पद, कैसे देंगे इस्तीफा और किसे

1 day ago

Last Updated:February 20, 2025, 15:37 IST

कैथोलिक चर्च के वैश्विक प्रमुख माने जाने वाले पोप फ्रांसिस की तबीयत गंभीर रूप से बिगड़ी हुई है. 88 साल के पोप अस्पताल में हैं. अटकलें लग रही हैं कि वो भी पद छोड़ सकते हैं.

क्या पोप स्वास्थ्य कारणों से छोड़ सकते हैं पद, कैसे देंगे इस्तीफा और किसे

हाइलाइट्स

पोप फ्रांसिस की तबीयत गंभीर, अस्पताल में भर्तीकैथोलिक चर्च के 2000 सालों के इतिहास में 4 पोप छोड़ चुके हैं पद नए पोप का चुनाव कार्डिनल्स की बैठक से होता है

पोप फ्रांसिस की तबीयत बिगड़ी हुई है. 88 साल की उम्र में वह स्वास्थ्य संबंधी गंभीर दिक्कतों से जूझ रहे हैं. वह रोम के अस्पताल में हैं. उन्हें दोहरा निमोनिया हुआ है. सांस लेने में दिक्कत हो रही है. उनकी मौजूदा तबीयत और उम्र को देखते हुए ये भी अटकलें लग रही हैं कि क्या वह अपने पद को छोड़ सकते हैं. क्या आपको मालूम है कि वेटिकन सिटी के पोप कैसे इस्तीफा देते हैं. उसके बाद नए पोप का चयन कैसे होता है.

वेटिकन सिटी लगातार बुलेटिन के जरिए उनके स्वास्थ्य के बारे में बता रहा है लेकिन वो ये बताने में असमर्थ है कि पोप फ्रांसिस कब स्वस्थ होकर अस्पताल से लौट आएंगे.

कैथोलिक चर्च के 2000 साल के इतिहास में बहुत कम पोपों ने स्वेच्छा से इस्तीफा दिया है. अब तक केवल चार पोप ने ऐसा किया है. उसमें ताजातरीन उदाहरण पोप बेनेडिक्ट XVI का है. जिन्होंने वर्ष 2005 में पोप का पद संभालने के बाद 2013 में स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं के कारण 600 सालों में पहली बार इस्तीफा दिया था. इस्तीफे के बाद उन्हें “पोप एमेरिटस” की उपाधि दी गई.

इससे पहले पोप ग्रेगरी XII (वर्ष 1415), पोप सेलस्टाइन V (1294) और पोप बेनेडिक्ट (1045) ने स्वैच्छा से पद छोड़ा. सबके इस्तीफों की वजह अलग अलग थी. पोप ग्रेगरी ने चर्च में कई पोप (Western Schism) होने के कारण इस्तीफा दिया. उनके इस्तीफे से चर्च में एकता स्थापित हुई.

पोप सेलस्टाइन ने पद पर केवल 5 महीने रहने के बाद ही पद छोड़ा. उन्होंने साधु-संन्यासी जीवन के प्रति झुकाव और प्रशासनिक जिम्मेदारियों से असमर्थता के कारण पद त्यागा. लेकिन पोप बेनेडिक्ट का इस्तीफा सबसे विवादित इस्तीफों में एक है. उन पर आरोप लगा कि उन्होंने इस पद को बेच दिया है.

वेटिकन सिटी (courtesy Unesco)

कैसे देते हैं इस्तीफा
पोप (रोमन कैथोलिक चर्च के प्रमुख) के पद से इस्तीफा देने की प्रक्रिया को “रेन्यूंसिएशन” (Renunciation) कहा जाता है. पोप को अपने पद से इस्तीफा देने का निर्णय स्वेच्छा से लेना होता है. यह निर्णय आमतौर पर स्वास्थ्य, उम्र, या अन्य व्यक्तिगत कारणों से लिया जाता है.

इस्तीफा उनकी औपचारिक घोषणा को मानते हैं
पोप को अपने इस्तीफे की औपचारिक घोषणा करनी होती है. यह घोषणा लिखित रूप में होती है. इसे कैनन लॉ (चर्च का कानून) के अनुसार तैयार किया जाता है. घोषणा में इस्तीफे का कारण और तारीख स्पष्ट रूप से बताई जाती है.

कैनन लॉ (Canon 332 §2) कहता है कि इस्तीफा स्वतंत्र और स्वेच्छा से दिया जाना चाहिए. इसे सही ढंग से व्यक्त किया जाना चाहिए.

इस्तीफा कैसे असर में आता है
इस्तीफे की घोषणा के बाद, यह तय तारीख से असर में आ जाता है. उस तारीख के बाद पोप का पद खाली माना जाता है.

नए पोप का चुनाव कैसे होता है
पोप के इस्तीफे के बाद, कार्डिनल्स की एक बैठक (कॉन्क्लेव) बुलाई जाती है, जहां नए पोप का चुनाव किया जाता है.ये प्रक्रिया पोप के निधन पर भी शुरू होती है.

कार्डिनल्स की बैठक में क्या होता है
– 80 वर्ष से कम आयु के कार्डिनल्स को वोट देने का अधिकार होता है
– यह बैठक वेटिकन सिटी के सिस्टीन चैपल (Sistine Chapel) में होती है
– कॉन्क्लेव के दौरान पूरी प्रक्रिया पूरी तरह से गुप्त रखी जाती है.
– कार्डिनल्स को बाहरी दुनिया से कोई संपर्क करने की अनुमति नहीं होती.

कौन होते हैं कार्डिनल्स
कार्डिनल्स (Cardinals) कैथोलिक चर्च के उच्चतम रैंक वाले पादरी होते हैं, जो पोप के सबसे करीबी सलाहकार और चर्च के प्रशासन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. इन्हें अक्सर “चर्च के राजकुमार” (Princes of the Church) कहा जाता है. कई कार्डिनल वेटिकन के विभागों और आयोगों के प्रमुख होते हैं. ये विभाग चर्च के वैश्विक संचालन में मदद करते हैं. ये बड़े धार्मिक पर्वों और आयोजनों में सक्रिय भूमिका निभाते हैं. महत्वपूर्ण वैश्विक चर्च सम्मेलनों में प्रतिनिधित्व करते हैं.

पोप ही कार्डिनल्स को नियुक्त करते हैं. आमतौर पर वे पहले से ही आर्चबिशप या बिशप होते हैं. कार्डिनल बनने के बाद, उन्हें खास लाल रंग की टोपी (“बिरेटा”) दी जाती है, जो उनके बलिदान और निष्ठा का प्रतीक होती है. दुनियाभर में 230 कार्डिनल्स होते हैं

वोटिंग प्रक्रिया
पोप चुनने के लिए कार्डिनल्स को 2/3 बहुमत की जरूरत होती है. वोटिंग दिन में कई बार हो सकती है, जब तक बहुमत नहीं मिलता. हर वोटिंग राउंड के बाद बैलेट्स को जलाया जाता है. पोप का चुनाव आज भी पूरी तरह मैनुअल वोटिंग से होता है. चिमनी से अगर काला धुआं उठता है, उसका मतलब नया पोप नहीं चुना गया. सफेद धुआं का मतलब है – नया पोप चुन लिया गया है.

तब घोषणा होती है
जैसे ही पोप का चुनाव होता है, वेटिकन की बालकनी से घोषणा की जाती है – “Habemus Papam” (लैटिन में इसका मतलब है “हमारे पास पोप है”). इसके बाद नया पोप बालकनी में आकर जनता को आशीर्वाद देता है.

Location :

Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh

First Published :

February 20, 2025, 15:37 IST

homeknowledge

क्या पोप स्वास्थ्य कारणों से छोड़ सकते हैं पद, कैसे देंगे इस्तीफा और किसे

Read Full Article at Source