Last Updated:August 08, 2025, 14:39 IST
When Pakistani Fighters Created Problems for MIG-21: इंडियन सुपरसोनिक फाइटर जेट मिग-21 के सामने उस वक्त एक तरफ कुआं तो दूसरी तरफ खाई वाली स्थिति हो गई थी. जेट में चंद मिनट का ही फ्यूल बचा था, ऐसे में दुश्मन क...और पढ़ें

When Pakistani Fighters Created Problems for MIG-21: हजारों फीट की ऊंचाई पर मौजूद इंडियन मिग-21 की कमान उस दिन फ्लाइट लेफ्टिनेंट विक्रम समर विक्रम शाह के हाथों में थी. फ्लाइट लेफ्टिनेंट शाह अपना मिशन पूरा कर बेस लौटने की तैयारी में थे. तभी पाकिस्तान एयरफोर्स के तीन सुपरसोनिक फाइटर जेट उनके मिग-21 का रास्ता रोक कर खड़े हो गए. मिग-21 के अगल-बगल एक-एक और ऊपर तीसरा पाकिस्तानी फाइटर जेट था. इसी बीच, मिग-21 के अलार्मिंग सिस्टम ने फ्लाइट लेफ्टिनेंट शाह को एक वार्निंग सिग्नल देना शुरू शुरू किया. फ्लाइट लेफ्टिनेंट शाह की निगाह जैसे ही जेट के मीटर्स पर गई, उसके माथे पर बल पड़ गए.
दरअसल, उनके मिग-21 का फ्यूल खत्म होने के कगार में था. यदि कुछ मिनट में वह अपने बेस नहीं पहुंचते तो उनके मिग-21 का क्रैश होना बिल्कुल तय था. हालात कुछ ऐसे बने कि फ्लाइट लेफ्टिनेंट शाह के सामने एक तरफ कुआं तो दूसरे तरफ खाई जैसी स्थिति थी. ऐसी स्थिति में फ्लाइट लेफ्टिनेंट शाह ने एक बड़ा निर्णय लिया और रण छोड़ने की जगह दुश्मन को सबक सिखाने का फैसला किया. इसी फैसले के साथ में फ्लाइट लेफ्टिनेंट शाह ने अपने फाइटर जेट का इंजन फुल थ्रॉटल (रीहीट) पर डाला और एक तेज करवट के साथ आसमान की गहराइयों में खोते चले गए. पाकिस्तानी फाइटर्स को पता ही नहीं चला कि किसी चमत्कार की तरह इंडियन मिग-21 कहां गायब हो गया.
दरअसल, यह वायका भारत और पाकिस्तान के बीच 1971 में हुए युद्ध के दौरान का है. 16 दिसंबर की दोपहर इंडियन एयरफोर्स के मारुत फाइटर्स को नया चोर-मीरपुर में मौजूद दुश्मन पर हमला करने के लिए भेजा गया था. वहीं, 29वीं स्क्वाड्रन के फ्लाइट लेफ्टिनेंट विक्रम समर विक्रम शाह और फ्लाइंग ऑफिसर दिनेश अरोड़ा को मिग-21 फाइटर जेट से मारुत फाइटर्स को कवर देने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. सबकुछ तय मिशन के मुताबिक ही चल रहा था. अचानक, फ्लाइट लेफ्टिनेंट शाह की नजर एक पाकिस्तानी सेसना बर्ड डॉग फाइटर जेट पर पड़ी. उन्होंने फ्लाइंग ऑफिसर अरोड़ा को मारुत फाइटर्स के साथ रहने को कहा और वह खुद दुश्मन को इंगेज करने के लिए आगे बढ़ गए.
पाकिस्तानी सेसना से निपटने के बाद वह बेस लौटने की तैयारी में थे, तभी पाकिस्तानी मिग-19 फाइटर एयरक्राफ्ट ने उनको घेर लिया. इसी वक्त, उनके फाइटर जेट का फ्यूल खत्म होने की कगार पर पहुंच गया और फ्लाइट लेफ्टिनेंट शाह अपने मिग-21 के साथ आसमान की गहराइयों में समा गए. पाकिस्तानी पायलट कुछ समझ पाते, इससे पहले फ्लाइट लेफ्टिनेंट शाह का मिग-21 एक बार फिर प्रगट हुआ और मैन्यूवर (बार-बार ऊपर-नीचे होना) के जरिए तीनों एयरक्राफ्ट को तितर बितर खड़ा कर दिया. फ्लाइट लेफ्टिनेंट शाह की रणनीति इनती सटकी थी कि दो पायटल अपने कमांडर से कोऑर्डिनेशन खो बैठे और वहां से भागने में ही अपनी भलाई समझी.
अब मोर्चे पर सिर्फ एक पाकिस्तानी फाइटर प्लेन बचा. जैसे ही पाकिस्तानी पायलट ने मामूली सी चूक की, फ्लाइट लेफ्टिनेंट शाह की मिशाइल ने उसे निशाना बना लिया. देखते ही देखते पाकिस्तानी मिग-19 सुपरसोनिक फाइटर एयरक्राफ्ट किसी कटी पतंग की तरह क्रैश होकर रेगिस्तान में जा गिरा. चंद्र मिनटों की इस डॉगफाइट के बाद फ्लाइट लेफ्टिनेंट शाह के एयरक्राफ्ट में इतना भी फ्यूल नहीं बचा था कि वह सुरक्षित अपने बेस तक पहुंच सके. मुश्किल की इस घड़ी में उन्होंने आसमान की तरफ फिर उड़ान भरी और निश्चित ऊंचाई पर पहुंचने के बाद एयरक्राफ्ट के इंजन बंद कर उसका रुख बेस की तरफ कर दिया. कुछ मिनटों के बाद उनका फाइटर जेट उनके बेस सुरक्षित उतर चुका था.
लेकिन, जब उनके जेट ने एयरबेस के रनवे को छुआ, उनके मिग-21 के फ्यूल का आखिरी कतरा भी खत्म हो चुका था. फ्लाइट लेफ्टिनेंट शाह ने अपनी सूझबूझ और युद्ध कौशल से न केवल दुश्मन को पूरी तरह मिट्टी में मिला दिया, बल्कि अपने एयरक्राफ्ट को सुरक्षित बेस तक लाने में सफल रहे. इस लड़ाई में अविश्मरणीय प्रदर्शन के लिए फ्लाइट लेफ्टिनेंट शाह को वायसेना मेडल और वीरचक्र से सम्मानित किया गया था.
Anoop Kumar MishraAssistant Editor
Anoop Kumar Mishra is associated with News18 Digital for the last 6 years and is working on the post of Assistant Editor. He writes on Health, aviation and Defence sector. He also covers development related to ...और पढ़ें
Anoop Kumar Mishra is associated with News18 Digital for the last 6 years and is working on the post of Assistant Editor. He writes on Health, aviation and Defence sector. He also covers development related to ...
और पढ़ें
First Published :
August 08, 2025, 14:31 IST