खून से लथपथ मिला कमरा, कोई चोट का निशान नहीं, 100 मीटर गली में भी मिले छींटे

3 weeks ago

परवेज खान
यमुनानगर
.  हरियाणा के यमुनानगर की शिवपुरी कॉलोनी में मर्डर का मामला सामने आया है. यहां पर पैरालाइसिस से ग्रसित बलदेव कुमार का शव बेड के नीचे पड़ा हुआ था और आसपास खून ही खून बिखरा पड़ा था. खून के छींटे दूर-दूर तक पड़े हुए थे. बलदेव राज घर में नीचे अकेला रहता था और घर की छत पर बेटा और बहू रहते थे. लेकिन बलदेव राज की मौत कैसे हुई,

इसकी किसी को कानों कान खबर नहीं हुई. पूरा कमरा खून से सारा देख तुरंत इस मामले की सूचना पुलिस को सूचना दी गई. यहां पर पहुंची पुलिस को हैरत में पड़ गई और फिर उच्च अधिकारियों को जानकारी दी. सीन ऑफ क्राइम टीम को भी मौके पर बुलाया गया था. हालांकि, शव पर कोई चोट का निशान ही नहीं मिला है. हालांकि, बलदेव राज के मुंह से खून निकल रहा था.

अहम बात है कि अगर उसके कई चोट नहीं लगी तो खून के छींटे इतनी दूर-दूर तक कैसे पहुंच गए. बेड से लेकर दीवारों तक खून के छींटे पड़े हुए थे. पुलिस ने शव की बाहर ले जाकर भी जांच की. लेकिन अब मामला पहेली बना हुआ है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया.

परिवार के लोगों की मानें तो उन्हें इस बात की जरा सी भी भनक नहीं लगी. सुबह जब बलदेव राज का बेटा अपने बच्चों को स्कूल छोड़ने के लिए ऊपर से नीचे आया तो उसने देखा कि कमरे में खून की खून पड़ा है और उनके पिता बेड से नीचे पड़े हैं. हालांकि, बलदेव के बेटे का कहना है कि कुछ दिन पहले ही उन्होंने कोर्ट से एक प्रॉपर्टी का केस जीता था. पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है. उधर, घर से 100 मीटर की दूरी पर खून के निशान गली में भी देखने को मिले हैं. बाइट- डीएसपी राजेश डीएसपी कुमार ने बताया कि पुलिस ने शव कब्जे में लिया है और जांच कर रही है.

Tags: Haryana crime news, Haryana news live, Haryana News Today

FIRST PUBLISHED :

August 28, 2024, 14:19 IST

Read Full Article at Source