'जज साहब, मैं तो...' आखिर सैफ अली खान पर अटैक करने वाला क्यों पहुंचा को कोर्ट?

3 days ago

Last Updated:March 29, 2025, 09:58 IST

Saif Ali Khan Attacker Shariful Islam Shehzad Seeks Bail: सैफ अली खान पर हमले के आरोपी शरीफुल इस्लाम ने मुंबई सत्र न्यायालय में जमानत याचिका दायर की है. वकील अजय गवली ने दावा किया कि मामला झूठा है और सबूत पहले ...और पढ़ें

'जज साहब, मैं तो...' आखिर सैफ अली खान पर अटैक करने वाला क्यों पहुंचा को कोर्ट?

घटना में घायल होने के बाद सैफ को सर्जरी करनी पड़ी थी. फाइल फोटो.

हाइलाइट्स

सैफ अली खान पर हमला मामले में शहजाद ने मुंबई कोर्ट से जमानत मांगी.वकील ने इस मामले को झूठा बताया.सैफ अली खान पर 16 जनवरी को हमला हुआ था.

नई दिल्ली. इस साल जनवरी में बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर उनके बांद्रा स्थित घर में चोरी के कोशिश के दौरान हमला करने के आरोप में शरीफुल इस्लाम शहजाद को गिरफ्तार किया गया. आरोपी ने अब मुंबई सत्र न्यायालय में जमानत याचिका दायर की है. शरीफुल इस्लाम ने अपने वकील अजय गवली के जरिए ये याचिका दायर कराई है, जिसमें उन्होंने दावा किया गया है कि उन्होंने कोई अपराध नहीं किया है और उनके खिलाफ मामला मनगढ़ंत और पूरी तरह से झूठा है.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, याचिका में कहा गया है, ‘एफआईआर बिल्कुल झूठी है और उनके खिलाफ झूठा मामला दर्ज किया गया है’ याचिका में कहा गया है कि इस्लाम ने जांच में पूरा सहयोग किया है.

पहले ही दिए जा चुके हैं सबूत, सीसीटीवी फुटेज और कॉल रिकॉर्ड
उनके वकील का तर्क है कि सीसीटीवी फुटेज और कॉल रिकॉर्ड सहित सभी प्रमुख सबूत अभियोजन पक्ष द्वारा पहले ही लिए जा चुके है और सबूतों के साथ छेड़छाड़ करने या गवाहों को प्रभावित करने का कोई जोखिम नहीं है.

निरंतर हिरासत का कोई उद्देश्य नहीं
उनके वकील ने भी तर्क दिया कि शहजाद ने अधिकारियों के साथ सहयोग किया है और दावा किया कि अगर उन्हें जमानत मिलती है तो भी वह किसी सबूत के साथ छेड़छाड़ नहीं करेंगे. जमानत याचिका में यह भी कहा गया है कि शरीफुल की निरंतर हिरासत का कोई उद्देश्य नहीं है, सिवाय पूर्व-ट्रायल सजा के.

16 जनवरी की रात हुई थी ये घटना
आपको बता दें कि सैफ अली खान पर 16 जनवरी की सुबह उनके मुंबई स्थित घर में एक घुसपैठिए ने हमला किया था. रिपोर्ट के मुताबिक, रात के करीब 2 बजे, एक्टर ने आवाजें सुनीं जब उनके एक महिला कर्मचारी पर जेह के कमरे में हमला किया गया. यह देखकर सैफ बीच में आए. इसके बाद हमलावर और सैफ के बीच में झगड़ा हो गया. इस झगड़े में आरोपी ने सैफ और एक महिला कर्मचारी दोनों को घायल कर दिया.

चोरी के इरादे से घुसने का आरोप
इस्लाम पर सैफ अली खान के मुंबई स्थित घर में चोरी के इरादे से घुसने का आरोप है. उन पर एक्टर और उनके स्टाफ सदस्य पर लकड़ी के हथियार और ब्लेड से हमला करने का भी आरोप है. सैफ अली खान को लुटेरे ने छह बार चाकू मारा, जिसके बाद उन्हें गंभीर अवस्था में अस्पताल ले जाया गया. एक्टर को 21 जनवरी को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.

Location :

Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh

First Published :

March 29, 2025, 09:58 IST

'जज साहब, मैं तो...' आखिर सैफ अली खान पर अटैक करने वाला क्यों पहुंचा को कोर्ट?