जस्टिस वर्मा के घर आग लगी या लगाई गई? फायर सर्विस खामोशी क्या कह रही? जानें

2 days ago

Last Updated:March 29, 2025, 09:00 IST

justice Yashwant Varma Cash Row: जज यशवंत वर्मा के घर मिले कैश और आग का रहस्य गहराता जा रहा है. सुप्रीम द्वारा गठित 3 सदस्यीय टीम इसकी जांच कर रही है. अब इस मामले में एक नया खुलासा हुआ है. आखिर कैश कांड की हकीक...और पढ़ें

जस्टिस वर्मा के घर आग लगी या लगाई गई? फायर सर्विस खामोशी क्या कह रही? जानें

जस्टिस यशवंत वर्मा के घर कैसे लगी आई, सस्पेंस बरकरार.

हाइलाइट्स

सुप्रीम कोर्ट की टीम जस्टिस वर्मा के घर आग की जांच कर रही है.आग के कारणों पर दिल्ली फायर सर्विस मौन है.जस्टिस वर्मा के घर आग में भारी मात्रा में कैश मिला.

Justice Yashwant Varma Cash Row: दिल्ली हाईकोर्ट के पूर्व जज जस्टिस यशवंत वर्मा के घर मिले कैश का रहस्य गहराता जा रहा है. सुप्रीम कोर्ट द्वारा 3 सदस्यीय गठित टीम इस घटना की जांच कर रही है. हर एंगल से इसकी पड़ताल की जा रही है. जांच के दायरे में आग बुझाने वाली टीम के साथ-साथ, जस्टिस वर्मा से जुड़े लोग हैं. जस्टिस वर्मा, उनके नौकर, फायर ब्रिगेड की टीम और परिवार के सदस्यों से इंक्वायरी की जा रही है. इस कैश कांड में एक नया मोड़ आया है. आखिर आग कैसे लगी? क्या यह रहस्यमयी आग अपने आप लगी या फिर इसे लगाया गया?

दरअसल, आग लगने के कारणों की भी जांच चल रही है. दिल्ली फायर ब्रिगेड प्रमुख अपने बयानों से सवालों के घेरे में आ गए हैं. उनके बदलते बयानों के बाद फायर सर्विस भी खामोश है. ये खामोशी कई रहस्यों को गहरा रही है क्योंकि इसी आग के चलते ही जस्टिस वर्मा के घर पर कथित तौर पर बड़ी मात्रामें नगदी मिलने का खुलासा हुआ था. अब तीन सदस्यों की कमेटी भी जज के स्टोर रूम में आग लगने की कड़ी से लेकर कैश मिलने तक की सच्चाई जानने में जुटी हुई है.

आग न लगी होती तो…
दिल्ली हाईकोर्ट के जस्टिस यशवंत वर्मा के घर यदि 14 मार्च को आग ना लगी होती, तो कोई भी कंट्रोवर्सी सामने ना आई होती. होली के दिन आग की घटना कैश मिलने के बाद मचे बवाल पर जस्टिस यशवंत वर्मा का बयान आया था. उन्होंने कहा कि वे अपने घर पर मौजूद नहीं थे. किसी कारण से दिल्ली से बाहर गए हुए थे. उनके घर पर उनके पारिवारिक सदस्य और सुरक्षाकर्मी मौजूद थे. जिस कमरे में आग लगी थी, वह कमरा स्टोर रूम या नौकरों के रहने के लिए है. कथित तौर पर इसी कमरे में नोटों की गड्डियां रखी हुई थीं.

रूम में शॉर्ट सर्किट के सबूत नहीं
अभी खबर आ रही है कि इस कमरे में कहीं से भी शॉर्ट सर्किट होने का कारण नजर नहीं आता. इस कमरे में ना तो एयर कंडीशनर है, ना ही ऐसी कोई बड़ी मोटर या स्विच लगा हुआ है, जिसके चलते शार्ट सर्किट हुआ होगा. खास बात तो ये है कि दिल्ली में कहीं आग लगती है तो आग बुझाने के बाद, आग क्यों लगी फायर ब्रिगेड अपनी जांच में खुलासा करता है. जैसे कि आग शॉर्ट सर्किट, बीड़ी या सिगरेट या अन्य कोई जलती हुई चीज या फिर किसी रासायनिक मिश्रण की वजह से लगी है. मगर, इस मामले पर दिल्ली फायर टीम मौन साधे हुए है.

आखिर ये चुप्पी क्यों?
सूत्रों से मिले जानकारी के अनुसार, दिल्ली फायर सर्विस ने जांच कमेटी से आग के बारे में कुछ भी नहीं बताया है. जबकि फायर सर्विस के अधिकारियों की जिम्मेदारी होती है कि आग बुझाने के बाद तत्काल मीडिया को बता देते हैं कि आग का कारण क्या था. इस पूरे मामले में आग इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि उसी के बाद यह कथित कैश का खुलासा हुआ. जस्टिस वर्मा के घर पर रखे भारी मात्रा में नोट आग में जल गए.

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

March 29, 2025, 08:56 IST

homedelhi-ncr

जस्टिस वर्मा के घर आग लगी या लगाई गई? फायर सर्विस खामोशी क्या कह रही? जानें

Read Full Article at Source