Last Updated:August 26, 2025, 08:40 IST
पश्चिमी चंपारण के अनुमंडलीय अस्पताल में स्वास्थ्यकर्मियों की लापरवाही ने एक बच्चे की जान खतरे में डाल दी. बुखार के इलाज के लिए आए बच्चे ने एंटी-रेबीज इंजेक्शन लगा दिया.परिजनों ने हंगामा कर कार्रवाई की मांग की,...और पढ़ें

बगहा. पश्चिमी चंपारण जिले के बगहा में स्वास्थ्य विभाग का एक और कारनामा सामने आया है. बुखार से पीड़ित एक बच्चे को अनुमंडलीय अस्पताल में कुत्ता के काटने के बाद दिया जानेवाला एंटी रैबीज की इंजेक्शन लगा दिया. मामला बगहा अनुमंडलीय अस्पताल का है जहां पिपरिया निवासी संजय चौधरी अपने पौत्र सौरभ को लेकर इलाज के लिए बगहा अनुमंडलीय अस्पताल आए थे. सौरभ को करीब 104 डिग्री सेल्सियस बुखार था. अनुमंडलीय अस्पताल के ओपीडी में उन्होंने अपने पौत्र सौरव को दिखाया. इसके बाद डॉक्टर रामप्रवेश भारती ने उसके पर्ची पर एंटी रेबीज की थर्ड डोज लिखकर उसे रेबीज की सुई लेने के लिए दवा के काउंटर पर भेज दिया. दवा के काउंटर पर जाने के बाद पर्ची पर एंटी रेबीज की डोज देख संबंधित स्वास्थ्य करने के द्वारा सौरव को एंटी रेबीज की सुई दे दी गई और फर उसे चौथ डोज के लिए 1 सितंबर को बुलाया गया.
1 सितंबर की बात सुन जब संजय चौधरी ने स्वास्थ्य कर्मी से पूछा तो स्वास्थ्यकर्मी ने बताया कि आपके बच्चे को कुत्ता काटा हुआ है और इसका तीसरा डोज उसको दिया गया है. इसके बाद परिजन आक्रोशित हो गए एवं चिकित्सक पर गलत इलाज करने का आरोप लगाकर हंगामा करने लगे. शिकायत पर प्रभारी उपाधीक्षक डॉ. अशोक कुमार तिवारी ने बताया कि ओपीडी में डॉक्टर अरुण कुमार यादव की ड्यूटी थी जो ओपीडी के समय पोस्टमार्टम करने चले गए थे. ऐसे में ओपीडी का संचालन डॉ. प्रवेश भारती कर रहे थे.
स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही पर सवाल
उन्होंने बताया कि बच्चे की जगह दूसरे मरीज का पर्चा आ गया था जिस कारण बच्चों को एंटी रेबीज की इंजेक्शन पड़ गया. हालांकि, इस इंजेक्शन से बच्चे को कोई खतरा नहीं है. उन्होंने बताया कि बाद में बच्चों को फीवर का समुचित इलाज किया गया और उसे दवा आदि उपलब्ध कराया गया. लेकिन, इधर सौरभ के दादा संजय चौधरी और उसकी दादी इंदु देवी चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...और पढ़ें
पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
Bettiah,Pashchim Champaran,Bihar
First Published :
August 26, 2025, 08:40 IST