DDA प्रीमियम हाउसिंग स्कीम आज हुई लांच, बेहद कम दाम में खरीदें HIG-MIG फ्लैट

3 hours ago

Last Updated:August 26, 2025, 12:16 IST

DDA premium housing Scheme 2025 launch: डीडीए की प्रीम‍ियम हाउसिंग स्‍कीम 2025 आज लांच हो गई है. इसमें एचआईजी से लेकर एमआईजी और एलआईजी रेडी टू मूव इन फ्लैट्स रोह‍िणी, जसोला, जहांगीरपुरी, नंदनगरी आदि जगहों पर मि...और पढ़ें

DDA प्रीमियम हाउसिंग स्कीम आज हुई लांच, बेहद कम दाम में खरीदें HIG-MIG फ्लैटडीडीए प्रीम‍ियम हाउसिंग स्‍कीम 2025 मंगलवार 26 अगस्‍त को लांच हो रही है.

DDA Premium Housing scheme 2025 launch: दिल्ली में घर खरीदना चाहते हैं तो इससे बेहतर मौका नहीं हो सकता. दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी ने आज अपनी प्रीमियम हाउसिंग स्कीम 2025 लांच कर दी है. डीडीए की इस स्कीम में लग्जरी घरों के अलावा मिड रेंज और किफायती घर भी हैं जिनकी कीमत 38 लाख रुपये से शुरू हो रही है.

डीडीए के ये फ्लैट्स पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर मिलेंगे. आज इन फ्लैट्स की ई-नीलामी होगी. हालांकि सबसे खास बात ये है कि ये फ्लैट्स रेडी टू मूव इन होंगे, यानि रजिस्ट्रेशन और पेमेंट होते ही फ्लैट आपका होगा और उसमें रहने जा सकेंगे. जबकि आमतौर पर डीडीए की स्कीमों में फ्लैट्स खरीदने वाले लोगों को कंस्ट्रक्शन के लिए इंतजार करना पड़ता था.

दिल्ली-गुड़गांव, नोएडा-फरीदाबाद के बीच बन रहे 4 नए हाइवे, जाम की कर देंगे छुट्टी

कैसे कैसे हैं फ्लैट्स?
इस स्कीम में तीन तरह के फ्लैट्स मिलेंगे. इसमें एचआईजी यानि हाई इनकम ग्रुप के लिए लग्जरी फ्लैट से लेकर मिडिल इनकम ग्रुप यानि एमआईजी फ्लैट, जिसमें टू बीएचके फ्लैट होता है, के अलावा एलआईजी केटेगरी के फ्लैट्स भी खरीदे जा सकेंगे. ये सभी फ्लैट्स दिल्ली के द्वारका, वसंत कुंज, रोहिणी और जसोला सेक्टर 9 बी में
हैं. हर प्रोजेक्ट के साथ टू व्हीलर और फोर व्हीलर की पार्किंग की सुविधा भी है. ये सभी फ्लैट्स रेडी टू मूव इन हैं.

कहां-कौन से फ्लैट्स हैं स्कीम का हिस्सा?

हाई-इनकम ग्रुप (HIG) फ्लैट्स

इनकी लोकेशन वसंत कुंज, द्वारका और जसौला सेक्टर 9-B है. यहां कुल यूनिट 39 हैं. इनकी कीमत 1.64 करोड़ रुपये से 2.54 करोड़ रुपये तक है.

मिडिल-इनकम ग्रुप (MIG) फ्लैट्स

ये सभी फ्लैट्स जहांगीरपुरी, नंद नगरी, द्वारका और पीतमपुरा में उपलब्ध हैं. इनकी कुल 48 यूनिट हैं. जबकि इनकी कीमत 60 लाख रुपये से शुरू होकर 1.5 करोड़ रुपये (बेस प्राइस) है.

लो-इनकम ग्रुप (LIG) फ्लैट्स
कुल 22 यूनिट एलआईजी फ्लैट्स रोहिणी में स्थित हैं. इनका बेस प्राइस 39 लाख रुपये से 54 लाख रुपये तक रखा गया है. इसमें वन बीएचके फ्लैट्स आते हैं.

सेल्फ-फाइनेंसिंग स्कीम (SFS) फ्लैट्स
ये फ्लैट्स सेल्फ फाइनेंसिंग स्कीम के तहत होंगे और रोहिणी सेक्टर 18 और शालीमार बाग में हैं. इनका बेस प्राइस 90 लाख रुपये से 1.07 करोड़ रुपये तक रखा गया है.

एक्सपैंडेबल हाउसिंग स्कीम
द्वारका के पॉकेट 9 में कुल 66 यूनिट इन फ्लैट्स की हैं. इनका रिजर्व प्राइस: 38.7 लाख रुपये से शुरू है और अंतिम कीमत ई-ऑक्शन तय करेगा.

कैसे करना है आवेदन?

स्कीम औपचारिक रूप से 26 अगस्त को लांच हो रही है. इस दिन डीडीए की वेबसाइट पर जाकर आप फ्लैटों की ई-ऑक्शन के लिए आवेदन कर सकते हैं. साथ ही ई-ऑक्शन में शामिल होकर अपने लिए बेहतरीन आशियाना ढूंढ सकते हैं.

प्रिया गौतमSenior Correspondent

अमर उजाला एनसीआर में रिपोर्टिंग से करियर की शुरुआत करने वाली प्रिया गौतम ने हिंदुस्तान दिल्ली में संवाददाता का काम किया. इसके बाद Hindi.News18.com में वरिष्ठ संवाददाता के तौर पर काम कर रही हैं. हेल्थ और रियल एस...और पढ़ें

अमर उजाला एनसीआर में रिपोर्टिंग से करियर की शुरुआत करने वाली प्रिया गौतम ने हिंदुस्तान दिल्ली में संवाददाता का काम किया. इसके बाद Hindi.News18.com में वरिष्ठ संवाददाता के तौर पर काम कर रही हैं. हेल्थ और रियल एस...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh

First Published :

August 25, 2025, 22:50 IST

homebusiness

DDA प्रीमियम हाउसिंग स्कीम आज हुई लांच, बेहद कम दाम में खरीदें HIG-MIG फ्लैट

Read Full Article at Source