तंत्र-मंत्र का चक्कर, पत्नी तांत्रिक के साथ अंदर और पति दरवाजे के बाहर, फिर...

2 days ago

Last Updated:March 25, 2025, 13:10 IST

Gopalganj News: गोपालगंज में तांत्रिक को महिला से बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.बताया जाता है कि महिला पेट दर्द के इलाज के लिए तांत्रिक से मिली थी, जिसने झाड़-फूंक के बहाने दुष्कर्म किया.चौंकाने वाल...और पढ़ें

तंत्र-मंत्र का चक्कर, पत्नी तांत्रिक के साथ अंदर और पति दरवाजे के बाहर, फिर...

गोपालगंज पुलिस ने आरोपी तांत्रिक को गिरफ्तार किया.

हाइलाइट्स

गोपालगंज में तांत्रिक संतोष मांझी बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार.महिला ने पेट दर्द के इलाज के लिए तांत्रिक से संपर्क किया था.पुलिस ने आरोपी को जेल भेजा, महिला की मेडिकल जांच कराई.

गोपालगंज. पुलिस ने एक कथित तांत्रित को गिरफ्तार किया है, जिसपर एक महिला के साथ झाड़-फूंक के बहाने बलात्कार करने का आरोप है. मामला गोपालगंज जिले के बरौली थाना क्षेत्र का है. बताया जा रहा है कि महिला ने पेट दर्द के इलाज के लिए तांत्रिक से संपर्क किया था. इसी दौरान उसके साथ दुष्कर्म की यह घटना हुई है. बरौली पुलिस ने महिला की शिकायत पर तांत्रिक को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया. वहीं, महिला को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेजा गया.

थावे थाना क्षेत्र की रहनेवाली पीड़ित महिला का आरोप है कि उसके पेट में दर्द रहता था. जिसको लेकर वह परेशान रहती थी. किसी ने बतरदेह गांव के तांत्रिक संताेष मांझी से मिलने की बात बतायी. महिला अपने पति के साथ रविवार को बतरदेह पहुंची, जहां कथित तांत्रिक से मिली. तांत्रिक ने दोनों को बातों में उलझाकर शाम कर दिया. करीब साढ़े आठ बजे शाम को संतोष मांझी ने दोनों पति-पत्नी को बगल के एक आश्रम में लेकर गया, जहां पति को बाहर ही रहने को कहा.

महिला को एक नींबू पीने के लिए दिया और उसके बाद महिला से अपना मुंह काला करवा लिया. घटना के बाद महिला को तांत्रिक ने धमकी देते हुए किसी से कुछ भी नहीं बताने की बात कही. वहीं, पीड़ित महिला ने अपने पति से आकर सबकुछ बता दिया और इसकी शिकायत थाने में आकर की. महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी तांत्रिक को गिरफ्तार किया और उसे जेल भेज दिया.

गोपालगंज पुलिस की गिरफ्त में आरोपी तांत्रिक.

बता दें कि गोपालगंज में अंधविश्वास के नाम पर महिलाओं का शोषण करने का यह पहला मामला नहीं है. पिछले साल भोरे थाना क्षेत्र और नगर थाना क्षेत्र से ऐसे मामले में पुलिस ने दो तांत्रिकों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. बीते एक साल में तंत्र-मंत्र और अंधविश्वास का यह तीसरा मामला पुलिस के पास पहुंचा है. पुलिस ने ऐसे लोगों के अंधविश्वास में नहीं पड़ने और इसका विरोध करते हुए शिकायत करने की अपील की है.

Location :

Gopalganj,Bihar

First Published :

March 25, 2025, 13:08 IST

homebihar

तंत्र-मंत्र का चक्कर, पत्नी तांत्रिक के साथ अंदर और पति दरवाजे के बाहर, फिर...

Read Full Article at Source