Last Updated:August 15, 2025, 08:48 IST
PM Modi Gift on Diwali : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त को लाल किले की प्राचीर से देशवासियों को बड़ा तोहफा देने का ऐलान कर दिया. उन्होंने कहा कि इस बार दिवाली पर करोड़ों देशवासियों और कारोबारियों को जी...और पढ़ें

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 अगस्त शुक्रवार को जब लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित कर रहे थे, तो सभी की निगाहें उनके नए ऐलान पर टिकीं थी. पीएम मोदी ने भी करोड़ों देशवासियों को निराश नहीं किया और लाल किले की प्राचीर से ही आने वाली दिवाली के तोहफे का ऐलान कर दिया. उन्होंने कहा कि इस बार दिवाली पर आम आदमी के लिए सरकार बड़ा कदम उठाने जा रही है. इसका फायदा कारोबारियों को भी मिलेगा.
पीएम मोदी ने कहा कि इस बार दिवाली के आसपास कारोबारियों के लिए जीएसटी रिटर्न की दुश्वारियों को दूर करते हुए नेक्स्ट जेनरेशन जीएसटी फॉर्म जारी किए जाएंगे. इससे कारोबारियों के लिए न सिर्फ रिटर्न भरना आसान हो जाएगा, बल्कि उन्हें रिफंड पाने में भी आसानी होगी. सामान्य लोगों यानी आम आदमी के लिए टैक्स में भारी कटौती करने के साथ ही छोटे कारोबारियों को भी इसका फायदा दिया जाएगा. पीएम मोदी ने कहा कि जीएसटी में बदलाव से रोजमर्रा की चीजें सस्ती होंगी और इकनॉमी को बूस्ट मिलेगा.
प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्वेस्टमेंट टिप्स, टैक्स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...और पढ़ें
प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्वेस्टमेंट टिप्स, टैक्स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
August 15, 2025, 08:48 IST