Last Updated:March 28, 2025, 18:33 IST
Prachand helicopter Deal: भारत ने 156 मेड इन इंडिया एलसीएच प्रचंड हेलीकॉप्टर खरीदने के लिए सबसे बड़े रक्षा सौदे को मंजूरी दी है. हेलिकॉप्टरों का निर्माण एचएएल के बेंगलुरु और तुमकुर संयंत्रों में होगा.

भारत ने शुक्रवार को 156 मेड इन इंडिया एलसीएच प्रचंड हेलीकॉप्टर खरीदने के लिए मंजूरी दे दी है. (फोटो PTI)
हाइलाइट्स
भारत ने 156 एलसीएच प्रचंड हेलीकॉप्टर खरीदने की मंजूरी दी.हेलिकॉप्टरों का निर्माण एचएएल के बेंगलुरु और तुमकुर संयंत्रों में होगा.यह एचएएल के लिए अब तक का सबसे बड़ा ऑर्डर है.Prachand helicopter Deal: भारत रक्षा क्षेत्र में हर दिन मजबूत हो रहा है. रक्षा क्षेत्र में मजबूती की ओर बढ़ते हुए भारत ने एक और बड़ा रक्षा सौदे को मंजूरी दे दी है. भारत ने शुक्रवार को 156 मेड इन इंडिया एलसीएच प्रचंड हेलीकॉप्टर खरीदने के लिए अब तक के सबसे बड़े रक्षा सौदे को मंजूरी दी है.
सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति ने आज अपनी बैठक में यह फैसला लिया. रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि इस वित्त वर्ष में रक्षा मंत्रालय ने 2.09 लाख करोड़ रुपये से अधिक के अनुबंधों पर हस्ताक्षर किए हैं. अधिकारियों ने बताया कि यह हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) के लिए अब तक का सबसे बड़ा ऑर्डर होगा और हेलिकॉप्टरों का निर्माण कर्नाटक के बेंगलुरु और तुमकुर स्थित उनके संयंत्रों में किया जाएगा.
पढ़ें- भारत के खुफिया एजेंसी का कायल हुआ एक्स CIA एजेंट, बोली ऐसी बात पाकिस्तान भी जल जाएगा
रक्षा अधिकारियों के अनुसार, रक्षा मंत्रालय ने मौजूदा वित्तीय वर्ष में 2.09 लाख करोड़ रुपए से अधिक के अनुबंधों पर हस्ताक्षर किए हैं, जो ‘मेक इन इंडिया’ पहल के तहत स्वदेशी सैन्य निर्माण को बढ़ावा देने का एक महत्वपूर्ण कदम है. रक्षा अधिकारियों ने न्यूज एजेंसी ANI को बताया, “यह हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के लिए अब तक का सबसे बड़ा ऑर्डर होगा और हेलीकॉप्टर कर्नाटक के बेंगलुरु और तुमकुर में उनके संयंत्रों में बनाए जाएंगे.”
क्या है प्रचंड की खासियत
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) द्वारा विकसित एलसीएच प्रचंड को उच्च ऊंचाई वाले युद्ध के लिए डिजाइन किया गया है और यह चरम परिस्थितियों में संचालन करने में सक्षम है. यह भारतीय वायु सेना (IAF) और भारतीय सेना की युद्ध क्षमताओं को काफी हद तक बढ़ाएगा. इस सौदे के साथ, भारत रक्षा उत्पादन में आत्मनिर्भरता की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराता है और अपनी हवाई युद्ध क्षमताओं को मजबूत करता है.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
March 28, 2025, 18:26 IST