देश के युवाओं से क्‍या बोल गए पीएम मोदी? किस बात पर कहा- मैं आपके साथ खड़ा हूं

6 days ago

Last Updated:August 15, 2025, 09:05 IST

Independence Day 2025 Speech: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस 2025 के भाषण में युवाओं के लिए कई बड़ी घोषणाएं की हैं. साथ ही उन्हें आत्मनिर्भर होने और नए आइडियाज पर काम करने की सलाह भी दी है.

देश के युवाओं से क्‍या बोल गए पीएम मोदी? किस बात पर कहा- मैं आपके साथ खड़ा हूंIndependence Day 2025 Speech: पीएम नरेंद्र मोदी ने देश के युवाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया

नई दिल्ली (Independence Day 2025 Speech). 15 अगस्त 2025 को देशभर में आजादी का उत्सव मनाया जा रहा है. भारत के 79वें स्वतंत्रता दिवस के खास अवसर पर समारोह की थीम ‘स्वतंत्रता का सम्मान करें, भविष्य को प्रेरित करें’ रखी गई है. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुबह 7:21 बजे लाल किला पहुंचकर राष्ट्रीय ध्वज फहराया. इस मौके पर उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करने के साथ ही तकनीकी प्रगति पर भी फोकस किया. पीएम मोदी ने युवाओं को खास संदेश देकर सुनहरे भविष्य के लिए प्रेरित भी किया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से स्वतंत्रता दिवस 2025 भाषण देते हुए युवाओं को नए सपने देखने के लिए मोटिवेट किया. इस खास अवसर पर उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि सरकार और वे खुद युवाओं के साथ खड़े हैं. अब देश की प्रगति होने से कोई नहीं रोक सकता है. उन्होंने ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला का जिक्र करते हुए स्पेस सेक्टर में करियर बनाने और अवसरों की असीमित संख्या होने की बात भी कही. इसके अलावा, पीएम मोदी ने आत्मनिर्भरता पर भी जोर दिया.

पीएम मोदी ने देश के युवाओं से क्या कहा?

1- देश कुछ भी कर सकता है. मैं देश के नौजवानों से कहता हूं कि इनोवेटिव आइडियाज लेकर आइए. अपने आइडियाज को मरने नहीं देना. मैं आपके साथ खड़ा हूं.

2- आइए और हिम्‍मत जुटाइए, कुछ है तो मुझे बताइए. देश रुकना नहीं चाहता है, वो मैन्‍युफैक्‍चरिंग करना चाहता है.

3- 2047 दूर नहीं है. तब हम आजादी के 100वें वर्ष का उत्सव मनाएंगे. यह आगे बढ़ने का अवसर है. बड़े सपने देखने का अवसर है. सरकार आपके साथ है.

4- भारत के युवा वैज्ञानिकों, इंजीनियर्स और प्रोफेशनल्‍स से आह्वान है कि हमारे अपने मेड इन इंडिया फाइटर जेट के लिए टेक इंजन होना चाहिए.

5- रिसर्च और डेवलपमेंट में पहले से भी ज्यादा ताकत लगाएं. हमारे अपने पेटेंट होने चाहिए, सबसे कारगर नई- नई दवाइयों पर रिसर्च होनी चाहिए, वो भी किसी तरह के साइड इफेक्‍ट के बिना.

6- देश के नौजवानों को बायो पॉलिसी का अध्‍ययन करके कदम उठाने चाहिए. देश का भाग्‍य बदलना है. इसके लिए आपका सहयोग चाहिए.

7- आज आईटी का युग है, डेटा की ताकत है. समय की मांग नहीं है कि ऑपेरेटिंग सिस्‍टम से लेकर हर चीज हमारी अपनी हो. अपनी सामर्थ्य शक्‍ति से दुनिया को परिचय कराइए.

8- यूपीआई का हमारा प्‍लेटफॉर्म दुनिया को हैरान कर रहा है. 60 फीसदी रियल टाइम ट्रांजेक्‍शन डिजिटल प्‍लेटफॉर्म पर निर्भर बनना चाहिए, हमारा पैसा क्‍यों बाहर जाए, हम क्‍यों दूसरे पर निर्भर रहें.

9- आज 15 अगस्‍त है. आज ही के दिन 1 लाख करोड़ रुपये की प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना लागू हो रही है.

10- निजी क्षेत्र में पहली नौकरी पाने वाले बेटे-बेटी को 15 हजार रुपये सरकार की तरफ से दिए जाएंगे. कंपनियों को भी नए रोजगार के अवसर के लिए प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. प्रधानमंत्री योजना से साढ़े तीन करोड़ नौजवानों को रोजगार मिलेगा.

Deepali Porwal

Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h...और पढ़ें

Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h...

और पढ़ें

First Published :

August 15, 2025, 09:05 IST

homecareer

देश के युवाओं से क्‍या बोल गए पीएम मोदी? किस बात पर कहा- मैं आपके साथ खड़ा हूं

Read Full Article at Source