79th Independence Day LIVE: देश आज 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी और मुंबई-अहमदाबाद से लेकर गुवाहाटी और शिलांग तक लोग आजादी के जश्न में डूबा हुआ है. हर तरफ राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा शान से फहरा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किला पर तिरंगा फहराया. पीएम मोदी ने दुनिया को सीधा संदेश देते हुए ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र किया.
इस बार के स्वतंत्रता दिवस समारोह का थीम है – स्वतंत्रता का सम्मान करें, भविष्य को प्रेरित करें. सुबह 7:21 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किले पर पहुंचे और उसके कुछ देर बाद राष्ट्रीय ध्वज फहराया. इसके बाद राष्ट्रीय गान गाया गया. इससे पहले सेना, नौसेना और वायुसेना द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इसके बाद पीएम मोदी राष्ट्र को संबोधित करेंगे और राष्ट्रीय एकता और तकनीकी प्रगति पर ध्यान केंद्रित करेंगे. इस समारोह के लिए लाल किले पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. इस समारोह में विशेष अतिथि और विभिन्न क्षेत्रों से आमंत्रित लोग शामिल हो रहे हैं. समारोह में आने वाले लोगों के लिए दिल्ली मेट्रो सुबह 4:00 बजे से सेवाएं प्रदान कर रही है.
स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर गुरुवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्र के नाम संबोधन में कई बातों का जिक्र किया. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्र को संदेश देते हुए कहा कि स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर आप सभी को मैं हार्दिक बधाई देती हूं. हम सभी के लिए यह गर्व की बात है कि स्वाधीनता दिवस और गणतंत्र दिवस सभी भारतीय उत्साह और उमंग के साथ मनाते हैं. ये दिवस हमें भारतीय होने के गौरव का विशेष स्मरण कराते हैं. हमारे लिए, हमारा संविधान और हमारा लोकतंत्र सर्वोपरि है. उन्होंने कहा कि 15 अगस्त की तारीख हमारी सामूहिक स्मृति में गहराई से अंकित है. औपनिवेशिक शासन की लंबी अवधि के दौरान देशवासियों की अनेक पीढ़ियों ने यह सपना देखा था कि एक दिन देश स्वाधीन होगा. देश के हर हिस्से में रहने वाले लोग विदेशी शासन की बेड़ियों को तोड़ फेंकने के लिए व्याकुल थे, लेकिन बलवती आशा का भाव था. आशा का वही भाव, स्वतंत्रता के बाद हमारी प्रगति को ऊर्जा देता रहा है.
August 15, 2025 07:58 IST
PM Modi Speech LIVE: पीएम मोदी ने लाल किला के प्राचीर से वीर जांबाजों को किया सैल्यूट
पीएम मोदी भाषण लाइव: पीएम मोदी ने कहा कि आज मुझे लाल किले की प्राचीर से ऑपरेशन सिंदूर के वीर जांबाजों को सैल्यूट करने का अवसर मिला है. हमारे सैनिकों ने दुश्मनों को उनकी कल्पना से परे सजा दी है. 22 अप्रैल को पहलगाम में सीमा पार से आतंकियों ने जिस प्रकार का कत्ले आम किया. धर्म पूछकर लोगों को मारा. पूरा हिंदुस्तान आक्रोश से भरा हुआ था. पूरा विश्व इस संहार से चौंक गया था. ऑपरेशन सिंदूर उसी आक्रोश की अभिव्यक्ति है. हमने सेना को खुली छूट दी. हमारी सेना ने वो करके दिखाया, जो कई दशकों तक भुलाया नहीं जा सकता. सैकड़ों किमी दुश्मन की धरती में घुसकर आतंकियों को नेस्तनाबूद किया. पाकिस्तान की नींद अभी उड़ी है. पाकिस्तान में हुई तबाही इतनी बड़ी है कि रोज नए खुलासे हो रहे हैं. पीएम मोदी ने आगे कहा कि अब हमने न्यू नॉर्मल स्थापित किया है. आतंक और आतंकियों को पालने पोसने वालों को अब हम अलग-अलग नहीं मानते. वे मानवता के समान दुश्मन हैं. अब भारत ने तय कर लिया है कि परमाणु धमकियों को हम नहीं सहेंगे. परमाणु ब्लैकमेल अब नहीं सहा जाएगा. आगे भी अगर दुश्मनों ने कोशिश जारी रखी तो हमारी सेना तय करेगी कि सेना की शर्तों पर सेना जो लक्ष्य तय करे उसे हम अमल में लाएंगे.
August 15, 2025 07:55 IST
PM Modi Speech LIVE: खून और पानी एक साथ नहीं बहेंगे - पीएम मोदी
पीएम मोदी भाषण लाइव: पीएम मोदी ने कहा,’हम मुंहतोड़ जवाब देंगे. मेरे प्यारे देशवासियों भारत ने तय कर लिया है. अब खून और पानी एक साथ नहीं बहेंगे. अब देशवासियों को भली-भांति पता चला है कि सिंधु का समझौता कितना अन्यायपूर्ण और एकतरफा है. भारत से निकलती नदियों का पानी दुश्मनों के खेतों को सींच रहा है और मेरे देश की धरती बिना पानी के प्यासी है. कैसा समझौता था, जिसने पिछले सात दशक से मेरे देश के किसानों का अकल्पनीय नुकसान किया है. हिंदुस्तान के हक का जो पानी है. उस पर अधिकार सिर्फ और सिर्फ हिंदुस्तान का है. हिंदुस्तान के किसानों का है. भारत कतई सिंधु समझौते को जिस स्वरूप में सहता रहा है, उसे नहीं सहेगा. किसान हित में और राष्ट्रहित में यह समझौता हमें मंजूर नहीं है.’
August 15, 2025 07:53 IST
PM Modi Speech LIVE: पीएम मोदी ने लाल किला से किया ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र
पीएम मोदी भाषण लाइव: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले के प्राचीर से पहलगाम अटैक और ऑपरेशन सिंदूर तक का जिक्र किया. पीएम मोदी ने कहा कि देश के वीर जवानों ने दुश्मनों को कल्पनाओं से परे सजा दी है. उन्होंने पाकिस्तान के आर्मी चीफ फील्ड मार्शल आसिम मुनीर के परमाणु हमले का भी करारा जवाब दिया. पीएम मोदी ने कहा कि भारत न्यूक्लियर अटैक के ब्लैकमेल से डरने वाला नहीं है.
August 15, 2025 07:50 IST
PM Modi Speech LIVE: पीएम मोदी ने लाल किला से श्यामा प्रसाद मुखर्जी को किया याद
पीएम मोदी भाषण लाइव: पीएम मोदी ने लाल किला से कहा, ‘हम आज डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 129वीं जयंती मना रहे हैं. वे देश के संविधान के लिए बलिदान देने वाले पहले महापुरुष थे. एक देश एक संविधान जब साकार हुआ तो हमने उनको श्रद्धांजलि दी. लाल किले पर आज कई विशेष लोग उपस्थित हैं. मैं यहां लघु भारत के दर्शन कर रहा हूं. तकनीक के जरिये पूरा देश यहां से जुड़ा है. मैं सभी का अभिनंदन करता हूं.
August 15, 2025 07:34 IST
79th Independence Day LIVE: पीएम मोदी ने लाल किला पर शान से फहराया तिरंगा
स्वतंत्रता दिवस लाइव: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किला पर तिरंगा फहराया. इस दौरान हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा भी की गई. बता दें कि इससे पहले पीएम मोदी राजघाट जाकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित किया.
August 15, 2025 07:12 IST
79th Independence Day LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे राजघाट, राष्ट्रपिता को दी श्रद्धांजलि
स्वतंत्रता दिवस लाइव: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महात्मा गांधी के समाधि स्थल राजघाट पहुंचे और राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके बाद पीएम मोदी लाल किला पहुंचेंगे और झंडारोहण कर देशवासियों को संबोधित करेंगे. इस मौके पर पीएम मोदी केसरिया रंग की पगड़ी पहने हुए थे.
August 15, 2025 07:00 IST
79th Independence Day LIVE: गृह मंत्री अमित शाह ने आजादी के मौके पर स्वतंत्रता सेनानियों को किया याद
स्वतंत्रता दिवस लाइव: गृह मंत्री अमित शाह ने देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर कहा, ‘समस्त देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. आजादी के आंदोलन में अपना सर्वस्व अर्पित करने वाले स्वाधीनता सेनानियों को नमन करता हूं. साथ ही देश की एकता, अखंडता और स्वाभिमान के लिए दिन-रात एक करने वाले वीर जवानों का भी वंदन करता हूं. आइए, हम सब मिलकर स्वतंत्रता संग्राम के अमर बलिदानियों के सपनों को चरितार्थ करें और विकसित, आत्मनिर्भर व हर क्षेत्र में श्रेष्ठ भारत के निर्माण में अपना सर्वोच्च योगदान देने का संकल्प लें.’
August 15, 2025 06:39 IST
79th Independence Day LIVE: पीएम मोदी ने देशवासियों को दी 15 अगस्त की शुभकामनाएं
स्वतंत्रता दिवस लाइव: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 79वें स्वतंत्रता दिवस पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं. पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट शेयर कर कहा, ‘आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। मेरी कामना है कि यह सुअवसर सभी देशवासियों के जीवन में नया जोश और नई स्फूर्ति लेकर आए, जिससे विकसित भारत के निर्माण को नई गति मिले। जय हिंद!’
आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। मेरी कामना है कि यह सुअवसर सभी देशवासियों के जीवन में नया जोश और नई स्फूर्ति लेकर आए, जिससे विकसित भारत के निर्माण को नई गति मिले। जय हिंद!
— Narendra Modi (@narendramodi) August 15, 2025
August 15, 2025 06:09 IST
79th Independence Day LIVE: तीन रंगों में सरोबार धर्मनगरी काशी
स्वतंत्रता दिवस लाइव: स्वतंत्रता दिवस का जश्न देश के हर कोने में मनाया जा रहा है. बंगाल से लेकर पंजाब तक में लोग राष्ट्रीय उत्सव मना रहे हैं. इस मौके पर भारतीय रेल भी कैसे पीछे रहता. वाराणसी कैंट रेलवे जंक्शन को तिरंगे में रंग दिया गया.
August 15, 2025 06:05 IST
79th Independence Day LIVE: हमारे लिए संविधान और लोकतंत्र सर्वोपरि: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू
स्वतंत्रता दिवस लाइव: स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर गुरुवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्र के नाम संबोधन में कई बातों का जिक्र किया. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्र को संदेश देते हुए कहा कि स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर आप सभी को मैं हार्दिक बधाई देती हूं. हम सभी के लिए यह गर्व की बात है कि स्वाधीनता दिवस और गणतंत्र दिवस सभी भारतीय उत्साह और उमंग के साथ मनाते हैं. ये दिवस हमें भारतीय होने के गौरव का विशेष स्मरण कराते हैं. हमारे लिए, हमारा संविधान और हमारा लोकतंत्र सर्वोपरि है.
August 15, 2025 06:03 IST
79th Independence Day LIVE: दिल्ली में सुरक्षा के कड़े इंतजाम
स्वतंत्रता दिवस लाइव: 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए देश की राजधानी दिल्ली में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं. वाहनों की आवाजाही पर सख्त निगरानी रखी जा रही है. रूट डायवर्जन भी किया गया है. कनॉट प्लेस समेत नेशनल कैपिटल के अन्य क्षेत्रों में रातभर चेकिंग अभियान चलता रहा.