पहलगाम हमला: कांग्रेस के पोस्‍ट पर पूर्व पाक मंत्री ने किया रिएक्‍ट, मचा बवाल

3 hours ago

Last Updated:April 29, 2025, 12:00 IST

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम की बैसरन घाटी में निर्दोष निहत्‍थे हिन्‍दू पर्यटकों के नरसंहार पर देश के साथ ही पूरी दुनिया से लगातार रिएक्‍शन आ रहे हैं. अब कांग्रेस के एक सोशल मीडिया पोस्‍ट ने नया विवाद खड़ा कर...और पढ़ें

 कांग्रेस के पोस्‍ट पर पूर्व पाक मंत्री ने किया रिएक्‍ट, मचा बवाल

कांग्रेस के सोशल मीडिया पोस्‍ट पर विवाद हो गया है.

नई दिल्‍ली. पहलगाम टेरर अटैक को लेकर कांग्रेस पार्टी ने एक नया विवाद खड़ा कर दिया है. कांग्रेस ने एक्‍स पर एक पोस्टर शेयर किया है, जिसमें ‘गायब’ लिखा हुआ है. इस तस्‍वीर में एक बंदगला कुर्ता, चूड़ीदार पायजामा और काले जूते दिखाए गए हैं. हालांकि, इस पोशाक में किसी का चेहरा नहीं है. मतलब चेहरा गायब है. सोशल मीडिया पर लोगों ने तुरंत पहचान लिया कि यह स्टाइल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जैसा है. इस पोस्टर को लेकर कई भारतीयों ने कड़ी आलोचना की है, जबकि पाकिस्तान के पूर्व मंत्री ने इसे ‘नॉटी कांग्रेस’ हैशटैग के साथ रीशेयर किया. कांग्रेस पार्टी के क्षेत्रीय हैंडल्स से भी शेयर किए गए इस पोस्टर में संकेत दिया गया है कि सरकार को 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकवादी हमले की जिम्मेदारी लेनी चाहिए, जिसमें कम से कम 26 लोग मारे गए थे.

कांग्रेस के पोस्टर को रीशेयर करते हुए पाकिस्‍तान के पूर्व मंत्री फवाद अहमद हुसैन चौधरी ने उसपर टिप्‍पणी की है. सोशल मीड‍िया पर इससे नाराज यूजर्स ने कांग्रेस से पहले अपने मुद्दों को सुलझाने की बात कही और अतीत में पाकिस्तान के प्रति नरम रुख अपनाने या भारत पर हमले के समय गायब होने के लिए आलोचना की. एक यूजर ने लिखा, ‘100% सच, कांग्रेस हमेशा गायब मोड में रहती थी, जब वे भारत पर हमला करते थे.’ वहीं, कांग्रेस को करारा जवाब देते हुए बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि पार्टी न केवल पाकिस्तान की तरह बोलती है, बल्कि उनके काम करने की संस्कृति और रीति-रिवाज भी इस्लामाबाद के समान हो गए हैं. उन्‍होंने कहा, ‘कांग्रेस पार्टी ने एक तस्‍वीर साझा की है, जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी का सिर गायब है – यह पाकिस्तानी राजदूत के भारतीयों के प्रति गला काटने के इशारे के समान है. कांग्रेस पाकिस्तानियों की भाषा बोल रही है और आतंकवादियों की तरह व्यवहार कर रही है.’

Congress Post Pahalgam Attack

कांग्रेस का सोशल मीडिया पोस्‍ट.

भाजपा की तीखी प्रतिक्रिया
पश्चिम बंगाल से भाजपा नेता लक्ष्मी सिंह ने कांग्रेस को एक पोस्टर के साथ जवाब दिया है, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी की तस्‍वीर को एक मैसेज के साथ पोस्‍ट किया गया है. इसपर लिखा है- आतंकवादियों की बची हुई जमीन को भी नष्ट करने का समय आ गया है. जल्द ही कांग्रेस और पाकिस्तान दोनों गायब हो जाएंगे.’ बीजेपी आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने कांग्रेस पर ‘सर तन से जुदा’ छवि को बढ़ावा देने का आरोप लगाया. ‘सर तन से जुदा’ का मतलब ‘सिर काटना’ होता है. मालवीय ने आगे कांग्रेस की तुलना पाकिस्तान के पीआर एजेंटों से की. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता पाकिस्तान के स्लीपर सेल की तरह काम कर रहे हैं. बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने बताया कि कैसे पाकिस्तान और कांग्रेस एक जैसे सोचते हैं.

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

April 29, 2025, 11:59 IST

homenation

पहलगाम हमला: कांग्रेस के पोस्‍ट पर पूर्व पाक मंत्री ने किया रिएक्‍ट, मचा बवाल

Read Full Article at Source