Last Updated:April 29, 2025, 06:37 IST
Pahalgam Terror Attack Top 10 News: पहलगाम हमले को एक हफ्ता पूरा हुआ, जिसमें TRF आतंकियों ने 26 लोगों का नरसंहार किया था. भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ा, सिंधु जल संधि ठंडे बस्ते में. पीएम मोदी और राजनाथ सिंह ...और पढ़ें

पहलगाम आतंकी हमले को आज एक हफ्ता पूरा हो गया. (PTI फोटो)
हाइलाइट्स
भारत ने पहलगाम हमले के बाद सैन्य तैयारियां बढ़ाईं.पाकिस्तानियों के मेडिकल वीजा की मियाद आज खत्म.पीएम मोदी और राजनाथ सिंह की तीन अहम बैठकें हुईं.जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को आज एक हफ्ता पूरा हो गया है. 22 अप्रैल को द रेसिस्टेंस फ्रंट (TRF) के आतंकियों ने 26 लोगों का नरसंहार कर दिया था. इसके बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है. भारत ने पाकिस्तान के साथ सिंधु जल संधि को ठंडे बस्ते में डाल दिया है, और सीमा पर सैन्य तैयारियां तेज कर दी हैं.
इस बीच प्रधानमंत्री मोदी की रणनीतिक बैठक से लेकर सुप्रीम कोर्ट में पश्चिम बंगाल हिंसा पर सुनवाई तक, देश और दुनिया में कई अहम घटनाएं सामने आई हैं. आइए, पिछले 24 घंटों की 10 बड़ी खबरों पर नजर डालते हैं.
पहलगाम हमले का एक हफ्ता
आज पहलगाम हमले को एक हफ्ता पूरा हो गया. बीते दो दिनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बीच तीन अहम मुलाकातें हुईं. न्यूज18 इंडिया को सूत्रों से पता चला कि राजनाथ सिंह ने पीएम मोदी को बताया, ‘तीनों सेनाएं किसी भी कार्रवाई के लिए तैयार हैं.’ एलओसी पर तैनाती बढ़ा दी गई है.
पहलगाम हमले का नया वीडियो सामने आया
पहलगाम हमले का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें एक पर्यटक जिपलाइन के दौरान फायरिंग की आवाजें और भागते पर्यटकों को रिकॉर्ड कर रहा है. NIA इस वीडियो की जांच कर रही है और जिपलाइन ऑपरेटर से पूछताछ की तैयारी में है.
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री का बयान, फिर सफाई
भारत के सख्त रुख से बौखलाए पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा, ‘भारत कभी भी हमला कर सकता है.’ इसके बाद पाकिस्तान ने सीमा पर सैनिकों की तैनाती बढ़ा दी. हालांकि, बाद में आसिफ ने सफाई दी कि उनके बयान को तोड़मरोड़ कर पेश किया गया.
मेडिकल वीजा पर भारत में मौजूद पाकिस्तानी नागरिकों की डेडलाइन खत्म
मेडिकल वीजा पर भारत में मौजूद पाकिस्तानी नागरिकों को देश छोड़ने की आज आखिरी समय-सीमा थी. इसके बाद उनका वीजा अवैध हो जाएगा. कई परिवार अटारी बॉर्डर पर भावुक दृश्यों के बीच लौटते दिखे.
कांग्रेस हाईकमान का नेताओं को निर्देश
पहलगाम हमले पर बयानबाजी को लेकर कांग्रेस हाईकमान ने सख्त रुख अपनाया. सूत्रों के अनुसार, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी ने नेताओं को पार्टी लाइन से हटकर बयानबाजी न करने की सलाह दी.
पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन की मांग पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
मुर्शिदाबाद में सांप्रदायिक हिंसा के बाद पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन की माँग वाली याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा. याचिका में केंद्र से राज्य की स्थिति पर रिपोर्ट और हिंसा की जांच के लिए विशेष समिति की मांग की गई है.
एंटी-नक्सल ऑपरेशन का 8वां दिन
छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, और तेलंगाना सीमा पर चल रहे एंटी-नक्सल ऑपरेशन का आज 8वाँ दिन है. कई नक्सलियों के मारे जाने की खबर है. सुरक्षाबलों ने बड़ी मात्रा में आईईडी, विस्फोटक, सोलर पैनल, नक्सली वर्दी, स्विच, और रिमोट IED बरामद किए हैं.
सपा सांसद के अवैध निर्माण पर फैसला
सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के अवैध निर्माण मामले में संभल सिटी मजिस्ट्रेट आज सुनवाई करेंगे. बर्क पर बिना नक्शा पास कराए मकान बनाने का आरोप है. इस मामले पर आज फैसला आ सकता है.
पाकिस्तान के बलूचिस्तान में तेल टैंकर में आग
बलूचिस्तान में एक तेल टैंकर में भीषण आग लगने से 40 से ज्यादा लोग झुलस गए. खौफनाक वीडियो सामने आया है. गंभीर मरीजों को हेलीकॉप्टर से क्वेटा भेजा जा रहा है.
IPL में 14 साल के वैभव सूर्यवंशी का रिकॉर्ड
IPL 2025 में बिहार के 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने मात्र 35 गेंदों में शतक लगाकर इतिहास रच दिया. यह IPL का दूसरा सबसे तेज और किसी भारतीय का सबसे तेज शतक है.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
April 29, 2025, 06:37 IST