Live now
Last Updated:April 29, 2025, 07:40 IST
Pahalgam Terror Attack LIVE Update: पहलगाम में हिन्दू पर्यटकों के नरसंहार के बाद भारत ने डिप्लोमेटिक अटैक की धार को और तेज कर दिया है. UN में पाकिस्तान की हर करतूत को उजागर कर आतंकवादियों के पनाहगाह देश को ब...और पढ़ें

UN में भारत की डिप्टी परमानेंट रिप्रेजेंटेटिव योजना पटेल ने पाकिस्तान को बेनकाब करते हुए उसे कपटी और धूर्त देश करार दिया है.
Pahalgam Terror Attack LIVE: कश्मीर के पहलगाम की बैसरन घाटी में निर्दोष और निहत्थे हिन्दू पर्यटकों की हत्या के बाद भारत के साथ ही पूरी दुनिया सकते में है. भारत आतंकियों के पनाहगाह देश को न भूलने वाला सबक सिखाने की तैयारी में जुटा है. इसके तहत सबसे पहले डिप्लोमेटिक अटैक किया गया है. सिंधु जल संधि को अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित करने के भारत के प्रहार से बिलबिलाए पाकिस्तान अभी संभला भी नहीं था कि पड़ोसी देश को सप्लाई की जाने वाली दवाइयों पर भी रोक लगातार दूसरी ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ करने की तैयारी शुरू कर दी गई है. इस बीच, भारत ने UN में पाकिस्तान की हर साजिश को बेनकाब करते हुए उसे धूर्त और कपटी देश करार दिया है.
भारत ने UN में क्रॉस बॉर्डर टेरर को हाईलाइटक करते हुए पाकिस्तान के चेहरे से नकाब उतार फेंका है. साथ ही पाकिस्तान को दुष्ट और कपटी देश बताया है. विक्टिम ऑफ टेररिज्म एसोसिएशन नेटवर्क की लॉन्चिंग के मौक पर UN में भारत की डिप्टी परमानेंट रिप्रेजेंटेटिव योजन पटेल ने पाकिस्तन की हर साजिश को दुनिया के सामने बेनकाब किया है. योजना पटेल ने सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ भारत के लंबे समय से चले आ रहे संघर्ष के बारे में बताया. उन्होंने अपने वक्तव्य की शुरुआत पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकवादी हमले को याद करते हुए की. आतंकवाद को बढ़ावा देने में पाकिस्तान की भूमिका को उजागर करते हुए योजना पटेल ने इसे एक ‘दुष्ट राष्ट्र’ बताया. उन्होंने पाकिस्तानी रक्षा मंत्री मोहम्मद ख्वाजा आसिफ द्वारा अपने देश द्वारा आतंकवाद को समर्थन दिए जाने की बात पर दुनिया का ध्यान आकर्षित कराया. उन्होंने कहा कि इसमें किसी को भी आश्चर्य नहीं हुआ.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
April 29, 2025, 07:40 IST