पाकिस्तान पर ऑपरेशन सिंदूर के बाद, पर्यटकों ने तुर्किए-अजरबैजान पर किया टूरिज्

2 hours ago

Last Updated:May 16, 2025, 13:32 IST

आतंकवाद पर ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत- पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति बन गई थी. ऐसे में भारत के साथ जहां अमेरिका, रूस जैसे राष्ट्र थे. तो वहीं पाकिस्तान के साथ तुर्किए और अजरबैजान जैसे देश कंधे से कंधा मिलाकर ख...और पढ़ें

X

तुर्किए

तुर्किए और अजरबैजान पर टूरिज्म स्ट्राइक

हाइलाइट्स

भारतीय सेना ने पाकिस्तान में ऑपरेशन सिंदूर किया.भारतीय पर्यटकों ने तुर्किए-अजरबैजान की बुकिंग रद्द की.तुर्किए-अजरबैजान की जीडीपी पर बुकिंग रद्द का असर.

अभिषेक जायसवाल/वाराणसी- आतंक के खिलाफ पाकिस्तान में भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर से बड़ा प्रहार किया है. भारतीय सेना के इस एयर स्ट्राइक के बाद अब भारतीय पर्यटकों ने पाकिस्तान के सहयोगी देश तुर्किए और अजरबैजान पर टूरिज्म स्ट्राइक किया है. पिछले पांच दिनों में प्रदेश के अलग अलग जिलों से भारतीय पर्यटकों ने धड़ाधड़ बुकिंग कैंसिल की है.

दरसअल, ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाए पाकिस्तान ने भारत के रिहायशी इलाकों में ड्रोन हमलों का प्रयास किया. तो तुर्किए और अजरबैजान से उसके नजदीकियों की तस्वीर भी सामने आ गई. ये हमले तुर्किए के ड्रोन से किए जा रहे थे. जिसे भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने नष्ट कर दिया. इसके बाद से ही भारतीय पर्यटकों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेशन फर्स्ट के नारे को आगे बढ़ाते हुए तुर्किए और अजरबैजान की बुकिंग रद्द करनी शुरू कर दी.

20 हजार बुकिंग रद्द
टूटिस्ट गाइड फेडरेशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय संयोजक डॉ अजय सिंह ने बताया कि पिछले साल यूपी से करीब 37500 पर्यटक तुर्किए और 28000 के करीब पर्यटक अजरबैजान गए थे. जिससे इन दोनों देशों को हजारों करोड़ का फायदा हुआ था. लेकिन पाकिस्तान से इन दोनों देशों के नजदीकियों के बाद 11 मई से अब तक पूर्वांचल के वाराणसी, लखनऊ, गाजीपुर, मऊ, गोरखपुर, बस्ती, श्रावस्ती, बहराइच समेत अन्य मुस्लिम बाहुल्य जिलों के करीब 20 हजार पर्यटकों ने अब तक अपनी बुकिंग कैंसिल किया है.

तुर्किए की जीडीपी पर सीधा असर
अजय सिंह ने बताया कि लगातार तुर्किए और अजरबैजान के बुकिंग कैंसिल का सीधा असर दोनों देशों के जीडीपी पर पड़ेगा. आंकड़ों के मुताबिक,तुर्किए के कुल जीडीपी में 12 फीसदी हिस्सा पर्यटन से है. जबकि अजरबैजान में इसका 10 योगदान है. ऐसे में यूपी से लगातार कैंसिल हो रही बुकिंग से इन दोनों देशों को आर्थिक चोट मिलेगी.

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें

Location :

Varanasi,Uttar Pradesh

homenation

पाकिस्तान पर ऑपरेशन सिंदूर के बाद, पर्यटकों ने तुर्किए-अजरबैजान पर किया टूरिज्

Read Full Article at Source