पीएम मोदी ने देशवासियों को दी 15 अगस्‍त की शुभकामनाएं, जानें क्‍या बोले

6 days ago

Live now

Last Updated:August 15, 2025, 06:36 IST

79th Independence Day LIVE: आज 15 अगस्‍त 2025 को पूरा देश आजादी के जश्‍न में डूबा हुआ है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्‍ली के ऐतिहासिक लाल किले पर तिरंगा फहराने के साथ ही करोड़ों देशवासियों को संबोधित भी करेंग...और पढ़ें

पीएम मोदी ने देशवासियों को दी 15 अगस्‍त की शुभकामनाएं, जानें क्‍या बोले

79th Independence Day LIVE: पूरा देश स्‍वतंत्रता दिवस का जश्‍न मना रहा है.

79th Independence Day LIVE: देश आज 79वां स्‍वतंत्रता दिवस मना रहा है. कश्‍मीर से लेकर कन्‍याकुमारी और मुंबई-अहमदाबाद से लेकर गुवाहाटी और शिलांग तक लोग आजादी के जश्‍न में डूबा हुआ है. हर तरफ राष्‍ट्रीय ध्‍वज तिरंगा शान से फहरा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्‍ली के ऐतिहासिक लाल किला पर तिरंगा फहरा कर करोड़ों देशवसियों को स्‍वतंत्र और संप्रभु भारत का पैगाम देंगे. हर क्षेत्र में देाश्‍ की प्रगति और उसके विकास गाथा का विवरण देश के सामने रखा जाएगा. इस मौके पर लाल किला परिसर में अति विशिष्‍ट अतिथियों के साथ ही छात्र-छात्राएं भी मौजूद रहेंगे.

इस बार के स्‍वतंत्रता दिवस समारोह का थीम है – स्वतंत्रता का सम्मान करें, भविष्य को प्रेरित करें. सुबह 7:21 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किले पर पहुंचेंगे और 7:30 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा. इसके बाद राष्ट्रीय गान गाया जाएगा. सेना, नौसेना और वायुसेना द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर प्रस्तुत किया जाएगा और 21 तोपों की सलामी दी जाएगी. इसके बाद पीएम मोदी राष्ट्र को संबोधित करेंगे और राष्ट्रीय एकता और तकनीकी प्रगति पर ध्यान केंद्रित करेंगे. इस समारोह के लिए लाल किले पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. इस समारोह में विशेष अतिथि और विभिन्न क्षेत्रों से आमंत्रित लोग शामिल हो रहे हैं. समारोह में आने वाले लोगों के लिए दिल्ली मेट्रो सुबह 4:00 बजे से सेवाएं प्रदान कर रही है.

हमारे लिए संविधान और लोकतंत्र सर्वोपरि: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू

स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर गुरुवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्र के नाम संबोधन में कई बातों का जिक्र किया. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्र को संदेश देते हुए कहा कि स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर आप सभी को मैं हार्दिक बधाई देती हूं. हम सभी के लिए यह गर्व की बात है कि स्वाधीनता दिवस और गणतंत्र दिवस सभी भारतीय उत्साह और उमंग के साथ मनाते हैं. ये दिवस हमें भारतीय होने के गौरव का विशेष स्मरण कराते हैं. हमारे लिए, हमारा संविधान और हमारा लोकतंत्र सर्वोपरि है. उन्होंने कहा कि 15 अगस्त की तारीख हमारी सामूहिक स्मृति में गहराई से अंकित है. औपनिवेशिक शासन की लंबी अवधि के दौरान देशवासियों की अनेक पीढ़ियों ने यह सपना देखा था कि एक दिन देश स्वाधीन होगा. देश के हर हिस्से में रहने वाले लोग विदेशी शासन की बेड़ियों को तोड़ फेंकने के लिए व्याकुल थे, लेकिन बलवती आशा का भाव था. आशा का वही भाव, स्वतंत्रता के बाद हमारी प्रगति को ऊर्जा देता रहा है.

August 15, 2025 06:09 IST

79th Independence Day LIVE: तीन रंगों में सरोबार धर्मनगरी काशी

स्‍वतंत्रता दिवस लाइव: स्‍वतंत्रता दिवस का जश्‍न देश के हर कोने में मनाया जा रहा है. बंगाल से लेकर पंजाब तक में लोग राष्‍ट्रीय उत्‍सव मना रहे हैं. इस मौके पर भारतीय रेल भी कैसे पीछे रहता. वाराणसी कैंट रेलवे जंक्‍शन को तिरंगे में रंग दिया गया.

August 15, 2025 06:05 IST

79th Independence Day LIVE: हमारे लिए संविधान और लोकतंत्र सर्वोपरि: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू

स्‍वतंत्रता दिवस लाइव: स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर गुरुवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्र के नाम संबोधन में कई बातों का जिक्र किया. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्र को संदेश देते हुए कहा कि स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर आप सभी को मैं हार्दिक बधाई देती हूं. हम सभी के लिए यह गर्व की बात है कि स्वाधीनता दिवस और गणतंत्र दिवस सभी भारतीय उत्साह और उमंग के साथ मनाते हैं. ये दिवस हमें भारतीय होने के गौरव का विशेष स्मरण कराते हैं. हमारे लिए, हमारा संविधान और हमारा लोकतंत्र सर्वोपरि है.

August 15, 2025 06:03 IST

79th Independence Day LIVE: दिल्‍ली में सुरक्षा के कड़े इंतजाम

स्‍वतंत्रता दिवस लाइव: 15 अगस्‍त स्‍वतंत्रता दिवस को देखते हुए देश की राजधानी दिल्‍ली में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं. वाहनों की आवाजाही पर सख्‍त निगरानी रखी जा रही है. रूट डायवर्जन भी किया गया है. कनॉट प्‍लेस समेत नेशनल कैपिटल के अन्‍य क्षेत्रों में रातभर चेकिंग अभियान चलता रहा.

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

August 15, 2025, 05:50 IST

homenation

पीएम मोदी ने देशवासियों को दी 15 अगस्‍त की शुभकामनाएं, जानें क्‍या बोले

Read Full Article at Source