प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार किया ये काम, किसी की नहीं पड़ी नजर

6 days ago

Last Updated:August 15, 2025, 08:49 IST

PM Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 अगस्त की सुबह सबसे पहले राजघाट पहुंचे, जहां उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि पर पुष्प चढ़ाया. इसके बाद पीएम मोदी लाल किला पहुंचे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार किया ये काम, किसी की नहीं पड़ी नजरलाल किले पर पीएम नरेंद्र मोदी

नई दिल्लीः पूरा देश आज 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित कर रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी का भाषण देश के 130 करोड़ की जनता में जोश भर देने वाला है. प्रधानमंत्री का आज का लुक बहुत ही शानदार है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुर्ता पायजामा के साथ-साथ भगवा पगड़ी और भगवा सदरी पहना. वैसे तो पीएम मोदी पिछले 12 साल से पगड़ी और सदरी पहन रहे हैं. लेकिन इस बार ऐसा पहली बार हुआ है कि पीएम मोदी की पगड़ी और सदरी का रंग एक जैसा है.

ऑपरेशन सिंदूर पर बोले पीएम नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री 15 अगस्त की सुबह सबसे पहले राजघाट पहुंचे, जहां उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि पर पुष्प चढ़ाया. इसके बाद पीएम मोदी लाल किला पहुंचे. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान में ऐसी तबाही हुई है कि उसकी नींद उड़ी हुई है और अगर दुश्मनों ने आगे भी कोई हिमाकत की तो मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा तथा भारत अब ‘न्यूक्लियर ब्लैकमैल’ नहीं सहेगा.

यह भी पढ़ेंः PM Modi Lal Qila Speech LIVE: दाम कम, दम ज्‍यादा…पीएम मोदी ने लाल किला से बताया भविष्‍य का रोडमैप, बोले- मेड इन इंडिया फाइटर जेट इंजन हो

एनर्जी सोर्स को लेकर बोलें पीएम नरेंद्र मोदी
उन्होंने देश के 79वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले की प्राचीर से अपने संबोधन में यह भी कहा कि सिंधु जल समझौता ‘अन्यायपूर्ण और एकतरफा’ है जो भारत को मंजूर नहीं हैं. पीएम मोदी ने कहा, ‘‘आज मुझे बहुत गर्व हो रहा है कि ऑपरेशन सिंदूर के वीर जाबांजों को सलामी देने का अवसर मिला है. हमारे जाबांज सैनिकों ने दुश्मनों को उनकी कल्पना से परे सजा दी है.’ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि जहां एक ओर दुनिया ग्लोबल वार्मिंग को लेकर चिंतित है, वहीं भारत ने गैर-जीवाश्म आधारित ऊर्जा स्रोतों से अपनी कुल स्थापित बिजली क्षमता का 50 प्रतिशत प्राप्त करने का महत्वाकांक्षी जलवायु लक्ष्य निर्धारित समय से पांच वर्ष पहले ही हासिल कर लिया है.

परमाणु ऊर्जा पर बोलें प्रधानमंत्री मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि भारत 10 नए परमाणु रिएक्टरों पर तेजी से काम कर रहा है और देश ने अपनी परमाणु ऊर्जा क्षमता को 2047 तक दस गुना बढ़ाने का संकल्प लिया है. स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भारत भविष्य की ऊर्जा जरूरतों को ध्यान में रखते हुए परमाणु ऊर्जा के क्षेत्र में बड़ी पहल कर रहा है.

Prashant Rai

Prashant Rai is a seasoned journalist with over seven years of extensive experience in the media industry. Having honed his skills at some of the most respected news outlets, including ETV Bharat, Amar Ujala, a...और पढ़ें

Prashant Rai is a seasoned journalist with over seven years of extensive experience in the media industry. Having honed his skills at some of the most respected news outlets, including ETV Bharat, Amar Ujala, a...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

First Published :

August 15, 2025, 08:49 IST

homenation

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार किया ये काम, किसी की नहीं पड़ी नजर

Read Full Article at Source