फट गईं सड़कें, ढह गए घर; म्यांमार में काल के गाल में समा गए 1000 लोग, भूकंप ने किया ऐसा हाल

2 days ago

Myanmar Earthquake: म्यांमार में आए तेज भूकंप ने काफी नुकसान पहुंचाया है. भूकंप की कंपन इतनी तेज थी इसका असर चीन, कंबोडिया, बांग्लादेश, थाईलैंड और भारत की कुछ जगहों पर देखने को मिला. भूकंप के कारण म्यांमार के दूसरे सबसे बड़ा शहर मांडले में कुल 1000 लोगों की जान चली गई. इस दौरान कई बिल्डिंग और पुल ढह गए थे, जिसमें कई लोग दब गए थे. भारत समेत कई देशों ने इसपर शोक जताया है. रेस्क्यू अभियान अभी तक जारी है. भारत म्यांमार के लिए राहत का सामान भेज रहा है. इसके लिए भारतीय वायु सेना का C-130J विमान म्यांमार भेजा जा रहा है. 

ये भी पढ़ें- अचानक बदला मौसम, चलीं तेज हवाएं, लोग भी रह गए हैरान; पहाड़ों पर कैसा रहेगा वेदर?

वापस आया भूकंप 
भूकंप को लेकर म्यांमार के 6 इलाकों में इमरजेंसी घोषित की गई है, जिसको लेकर वहां की सत्तारूढ़ सरकार ने अंतर्राष्ट्रीय सहायता के लिए अपील की है. WHO और रेड क्रॉस जैसी जैसी संस्थाओं ने भी कहा कि म्यांमार को आर्थिक सहायता की काफी मदद है. यहां की अर्थव्यवस्था वैसे भी आर्थिक संकट से जूझ रही है. भूकंप 7.7 मैग्नीट्यूड का आया था. 

Moment of the 7.7 Magnitude powerful earthquake in Bangkok, Thailand (28.03.2025) pic.twitter.com/KOLTBVS4ES

— Disaster News (@Top_Disaster) March 28, 2025

'राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र' के मुताबिक 28 मार्च 2025 की रात भारतीय समय के अनुसार एक बार फिर म्यांमार में 4.2 मैग्नीट्यूड का भूकंप आया. बता दें कि भारत म्यांमार में भूकंप को लेकर 15 टन का राहत का सामान भेजने वाला है. इसमें टेंट, स्लीपिंग बैग, कंबल, रेडी टू ईट फूड, वॉटर प्यूरिफायर, हाईजीन किट, सोलर लैंप, दस्ताने, पट्टी और कुछ दवाईयां भेजी गईं हैं. 

1000 लोगों की मौत 
म्यांमार में भूकंप को लेकर सैन्य सरकार के प्रमुख मिन आंग ह्लाइंग ने बताया कि देश नें भूकंप के कारण अबतक 1000 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 1,700 लोग घायल हैं. वहीं रेस्क्यू अभियान चलने के कारण मरने वालों की संख्या बढ़ भी सकती है. सड़क पर ढही बिल्डिंग, दरार पड़े मार्ग और डैम के गिरने से रेस्क्यू अभियान में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. भूकंप से हुए नुकसान का जल्दी पता नहीं चल पाया. 

ये भी पढ़ें- राज्यसभा में सोनिया गांधी ने महिलाओं का कौन सा मुद्दा उठाया? मोदी सरकार से भी मांगा जवाब

भारत ने जारी की एडवाइजरी 
म्यांमार के साथ ही थाईलैंड में भी भूकंप का काफी असर देखने को मिला है. भूकंप के कारण बिल्डिंग गिरने से यहां कुल 10 लोगों की मौत हुई है और 68 लोग घायल हुए हैं. बैंगकॉक और म्यांमार में अभी तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलेगा. वहीं भारतीय दूतावास ने थाईलैंड में भीषण भूकंप के बाद आपातकालीन हेल्पलाइन जारी की है. इसके लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी कर सभी भारतीय नागरिकों से आपातकालीन स्थिति में उससे संपर्क करने को कहा गया है.

After powerful earthquake tremors recorded in Bangkok and in other parts of Thailand, the Embassy is closely monitoring the situation in coordination with the Thai authorities. So far, no untoward incident involving any Indian citizen has been reported.

In case of any emergency,…

— India in Thailand (@IndiainThailand) March 28, 2025

दूतावास ने 'X' पर एक पोस्ट जारी कर कहा,' बैंकॉक और थाईलैंड के बाकी हिस्सों में शक्तिशाली भूकंप आने के बाद, दूतावास थाई अधिकारियों के साथ स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रहा है. अब तक, किसी भी भारतीय नागरिक से जुड़ी कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है.' दूतावास ने कहा,' किसी भी आपात स्थिति के मामले में थाईलैंड में भारतीय नागरिकों को आपातकालीन नंबर +66 618819218 पर संपर्क करने की सलाह दी जाती है. बैंकॉक स्थित भारतीय दूतावास और चियांग माई में स्थित वाणिज्य दूतावास के सभी सदस्य सुरक्षित हैं.' 

Read Full Article at Source