Last Updated:August 15, 2025, 08:03 IST
कांगड़ा जिले के ज्वाली से सलीमा की किडनैपिंग मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी जंगल में भाग गए थे, लेकिन युवक मंडल ने उन्हें पकड़कर पुलिस को सौंप दिया. पांच आरोपी अभी फरार हैं.

नूरपुर (कांगड़ा). हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के ज्वाली से सलीमा नाम की युवती की किडनैपिंग मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इन आरोपियों को युवक मंडल के सदस्यों ने पकड़ा और फिर पुलिस के हवाले कर दिया. आरोपी पुलिस के पीछा करने पर गाड़ी छोड़कर जंगल की तरफ फरार हो गए थे.
दरअसल, बुधवार को कांगड़ा जिले के ज्वाली से पंजाब की एक युवती का उसके भाई के सामने अपहरण कर लिया गया था. ट्रैक्टर पर सवार होकर जा रही सलीमा को जम्मू के कठुआ के दो युवकों ने जबरन किडनैप कर लिया था. फिर ये लोग फरार हो गए थे. फिल्मी अंदाज में हुई किडनैपिंग में दो आरोपियों को लोहारापुरा पंचायत के स्थानीय युवा मंडल के युवाओं ने पंजाब के गांव नारायणपुर में पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.
जानकारी के अनुसार, इन्हें पंजाब में रहने वाले परिचित दोस्तों और स्थानीय लोगों से सूचना मिली कि दो अनजान युवक वहां खरीदारी करने आए हैं. साथ ही उनकी तस्वीरें भी भेजी गईं. जब यह फोटो पुलिस थाना नूरपुर को भेजी गईं, तो पुष्टि हुई कि ये वही युवक हैं जो कल की वारदात में शामिल थे.
युवा मंडल के इस सराहनीय प्रयास की पुलिस ने प्रशंसा की. डीएसपी वीरी सिंह ने बताया कि आरोपी औद वैरियर से फरार हो गए थे. आज युवा मंडल के प्रधान ने हमें सूचना दी कि पंजाब में दो आरोपी पकड़े गए हैं. हम पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और उन्हें गिरफ्तार कर लिया. अभी पांच आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है.
फिल्मी अंदाज में माता पिता के साथ जा रही एक मुस्लिम युवती का अपहरण कर लिया गया था.
युवा मंडल प्रधान बलविंदर सिंह जोनू ने कहा कि आरोपियों की तलाश की जा रही थी और हम रातभर गाड़ियां लेकर उन्हें खोज कर रहे थे. गुरुवार को पंजाब से परिचितों ने सूचना और फोटो भेजे, जिन्हें हमने नूरपुर एसएचओ को भेजा. उन्होंने पुष्टि की कि यही आरोपी हैं. स्थानीय लोगों ने उन्हें पहले ही पकड़कर बैठाया था, जिसके बाद हमने उन्हें अपने कब्जे में लिया और पुलिस को सौंप दिया.
क्या है पूरा मामला
पंजाब के गुरदासपुर के मांड कटली गांव के अली बुधवार को अपने परिवार के साथ ज्वाली में रिश्तेदारों के यहाँ जा रहे थे. आरोपी सियाराम अली और सौरभ, कठुआ, जम्मू ने उन्हें रोका और फिर सलीमा को उठाकर ले गए. कई स्थानों पर सीसीटीवी फुटेज और बैंक शाखाओं के कैमरों के आधार पर पुलिस ने आरोपियों की गाड़ी का पीछा किया था. फिर कंडवाल बैरियर के पास पुलिस को देखते ही आरोपी गाड़ी छोडकर भाग गए. इस दौरान औंध स्याली मार्ग के पास से लड़की सलीमा और गाड़ी को पुलिस ने बरामद किया था और आरोपी जंगल में भाग गए थे.
13 Years Experience in Print and Digital Journalism. Earlier used to Work With Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesar and Amar Ujala . Currently, handling Haryana and Himachal Pradesh Region as a Bureau chief from ...और पढ़ें
13 Years Experience in Print and Digital Journalism. Earlier used to Work With Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesar and Amar Ujala . Currently, handling Haryana and Himachal Pradesh Region as a Bureau chief from ...
और पढ़ें
Location :
Kangra,Kangra,Himachal Pradesh
First Published :
August 15, 2025, 08:03 IST