बस 1 गुहार लेकर SDM ऑफिस पहुंचा बुजुर्ग, बोला- साहब रोज परेशान हो रहा हूं, फिर

1 day ago

Last Updated:February 20, 2025, 13:40 IST

Kerala News: केरल के अदूर में मुर्गे की बांग से परेशान बुजुर्ग राधाकृष्ण कुरुप ने SDM से शिकायत की. SDM ने अनिल कुमार को मुर्गे का पोल्ट्री शेड शिफ्ट करने का आदेश दिया.

बस 1 गुहार लेकर SDM ऑफिस पहुंचा बुजुर्ग, बोला- साहब रोज परेशान हो रहा हूं, फिर

रोज-रोज नींद खराब होने के कारण एक बुजुर्ग सीधा SDM के पास पहुंच गया. (फोटो AI)

हाइलाइट्स

बुजुर्ग ने मुर्गे की बांग से परेशान होकर SDM से शिकायत की.SDM ने मुर्गे का पोल्ट्री शेड शिफ्ट करने का आदेश दिया.अनिल कुमार को 14 दिनों में पोल्ट्री शेड शिफ्ट करना होगा.

नई दिल्ली: नींद किसे नहीं प्यारी होती. लेकिन जरा सोचिए जब सुबह आप गहरी नींद में हों और नींद किसी और के कारण खुल जाए. जाहिर है इसके बाद आपको गुस्सा आएगा. इसी तरह की एक हैरान कर देने वाली घटना केरल से सामने आई है. यहां रोज-रोज नींद खराब होने के कारण एक बुजुर्ग सीधा SDM के पास पहुंच गया.

दरअसल केरल के अदूर के पल्लीकल गांव में एक मुर्गे की लगातार बांग ने पड़ोसियों के बीच तीखी बहस हो गई. इसके बाद उप-विभागीय मजिस्ट्रेट (SDM) को हस्तक्षेप करना पड़ा. न्यू इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार यह सब एक वरिष्ठ नागरिक राधाकृष्ण कुरुप द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत से शुरू हुआ, जिसमें उन्होंने अपने पड़ोसी के मुर्गे की लगातार बांग के कारण रातों की नींद हराम होने का हवाला दिया.

पढ़ें- दिल्‍ली या नोएडा एयरपोर्ट: NCR वाले कहां से पकड़ेंगे फ्लाइट, होने वाला है यह बड़ा फैसला, DIAL ने दिया यह प्रस्‍ताव  

अपने पड़ोसी अनिल कुमार की छत पर मुर्गी के साथ रखा मुर्गा उनके शांतिपूर्ण जीवन में खलल डाल रहा था, इसलिए कुरुप ने राजस्व विभागीय अधिकारी (आरडीओ), अदूर के समक्ष शिकायत दर्ज कराई. शिकायत के बाद ग्राम अधिकारी ने एसडीएम को एक रिपोर्ट सौंपी. 15 फरवरी को जारी आदेश में, एसडीएम ने कुरुप की बढ़ती उम्र और बीमारियों को ध्यान में रखते हुए उनके पक्ष में फैसला लिया. ग्राम अधिकारी की रिपोर्ट को देखते हुए, एसडीएम ने बताया कि पोल्ट्री शेड की जांच के लिए निरीक्षण किया गया था.

पोल्ट्री शेड को शिफ्ट करने का भी दिया गया आदेश
इसके अलावा, अधिकारियों ने ‘पक्षी उपद्रव’ के समाधान के लिए दोनों पक्षों से बात की. भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 152 के तहत जारी आदेश में शिकायतकर्ता की उम्र और नींद की गड़बड़ी का हवाला देते हुए, अनिल को छत से पक्षी को स्थानांतरित करने का आदेश दिया गया. इसमें एक समाधान भी बताया गया – पोल्ट्री शेड को दूसरी तरफ ले जाया जा सकता है.

आदेश में कहा गया है कि “स्थिति को देखते हुए यह आदेश दिया जाता है कि अनिल कुमार के आवास की छत पर स्थित पोल्ट्री शेड को इस तरह से स्थानांतरित किया जाना चाहिए जिससे याचिकाकर्ता की ओर से आगे की शिकायतों से बचा जा सके. इसे घर के दक्षिणी हिस्से में वाशिंग स्टोन के पूर्वी हिस्से में ले जाया जाना है.”

इसमें आगे कहा गया है कि स्थानांतरण आदेश प्राप्त होने के 14 दिनों के भीतर पूरा किया जाना चाहिए. अन्यथा, अनिल कुमार को उसी अवधि के भीतर अपनी आपत्तियां, यदि कोई हों, प्रस्तुत करनी होंगी.

First Published :

February 20, 2025, 13:39 IST

homenation

बस 1 गुहार लेकर SDM ऑफिस पहुंचा बुजुर्ग, बोला- साहब रोज परेशान हो रहा हूं, फिर

Read Full Article at Source